2023 मे Sim Chalu Rakhne Ke Liye Recharge कौनसा करें ?

  • Post author:
  • Post published:05/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:05/02/2023

Sim Chalu Rakhne Ke Liye Recharge – पूरे दुनिया में आज के समय सभी के पास Smartphone है जिसमें ज्यादातर Smartphone में 2 सिम कार्ड लगता है और ज्यादातर लोग दो सिम कार्ड भी चलाते हैं तो ऐसे में काफी लोग उन दो Sim Cards में हर महीने रिचार्ज नहीं करवा पाते हैं या फिर नहीं कराते हैं |

क्योंकि उनका काम एक Sim Card से ही चलता है वह दूसरा सिम कार्ड Emergency के समय इस्तेमाल करने के लिए रखे होते हैं ताकि कभी अगर एक सिम कार्ड का Network चला जाए तो उनका काम दूसरे सिम कार्ड से चल जाए जैसा कि हम सभी जानते हैं की आज के समय में अगर आप अपने नंबर में रिचार्ज नहीं करते हैं तो आपके नंबर पर कोई भी Incoming Calls और Outgoing Calls नहीं आता है तो यहीं पर एक सवाल इन सभी लोगों के मन में आता है की Sim चालू रखने के लिए कौन सा रिचार्ज करें |

Sim Chalu Rakhne Ke Liye Recharge कौनसा करें ?

अगर हम चाहते हैं की हमारे नंबर पर Incoming Calls और Outgoing Calls की सुविधा चालू रहे और वह भी Sabse Sasta Recharge में पूरे महीने के लिए तो यहां पर हम सभी Telecom Operators जैसे Jio, Airtel, Vi और Bsnl के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे जिससे आपका सिम कार्ड चालू रहे |

Bsnl sim chalu rakhne ke liye kitne ka recharge kare

सबसे पहले भारत की अपनी कंपनी bsnl के सबसे सस्ते plans के बारे में जानते हैं Bsnl 49 plan details बीएसएनएल के ₹49 वाले प्लान में आपको मिलेगा 100 मिनट जो कि आप किसी भी नेटवर्क पर बात कर सकते हैं और अगर यह 100 मिनट आपका खत्म हो जाएगा तो आपका जो Call Rate है वह 45 पैसे पर मिनट के हिसाब से हो जाएगा इस प्लान में आपको 1GB डाटा और 100 s.m.s. मिलेगा पूरे 15 दिनों के लिए

आप अपने Bsnl Sim को चालू रखने के लिए यह रिचार्ज कर सकते हैं अगर आपको Service Validity चाहिए तो भी आप यह रिचार्ज अपने नंबर पर कर सकते हैं |

Vi sim chalu rakhne ke liye recharge

Airtel ने हाल ही में अपने ₹99 वाले प्लान में बदलाव किया था अब 99 रुपये के प्लान को बंद कर दिया गया है |

अगर आप अपने नंबर को चालू रखना चाहते हैं तो आप 99 वाला रिचार्ज करवा सकते हैं लेकिन एयरटेल ने बंद कर दिया है तो Vi भी जरूर करेगा लेकिन फिलहाल के समय यह काम कर रहा है अगर आपको 1 महीने की वैलिडिटी चाहिए तो आपको ₹99 का रिचार्ज कर सकते है जिसमें आपको 99 का टॉकटाइम मिलेगा और 200 एमबी डाटा पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ यह प्लान आता है इसे आप अपने भी सिम को चालू रखने के लिए रिचार्ज कर सकते हैं या फिर अगर आपके नंबर में Service Validity नहीं है तो आप इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं |

Airtel sim ko chalu rakhne ke liye recharge

Airtel ने हाल ही में अपने सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान 99 को पूरी तरह से बंद कर दिया है पिछले साल कुछ रिचार्ज प्लान एयरटेल की तरफ से बंद किए गए थे और कुछ में बदलाव कर दिए गए थे तो अब अगर आपको अपने नंबर को चालू रखना है तो आपको कम से कम ₹155 का रिचार्ज करना होगा जिसमें आपको Unlimited Calling के साथ 1 gb Data और 300 SMS पूरे 28 दिनों के लिए मिलेगा |

और इसी के साथ इस रिचार्ज प्लान मे आपको फ्री callertune की सर्विस भी मिलेगी साथ मे WYNK Music का subscription भी फ्री मे मिलेगा |

Jio sim chalu rakhne ke liye recharge

अब अगर हम Jio की बात कर ले तो अगर आप Jio Phone Use करते हैं तो जिओ फोन के लिए कम से कम ₹91 का Recharge Plan आता है जिसमें आपको पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और Unlimited Calling, 50 Sms और 3GB डाटा भी मिलता है | 

लेकिन अगर आप जियो का सिम कार्ड स्मार्टफोन में Use करते हैं तो आपको Incoming कॉल की वैलिडिटी के लिए रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है क्योंकि जिओ में इनकमिंग कॉल वैलिडिटी लाइफ टाइम के लिए होती है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आउटगोइंग कॉल भी किया जाए तो आपको जिओ का ₹155 का प्लान रिचार्ज करना होगा जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और 100 s.m.s. रोजाना साथ ही साथ 1GB डाटा भी मिलता है पूरे 28 दिनों के लिए |

और सबसे सस्ता रिचार्ज जिओ मे 119 रुपये मे मिलता है जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉल 300 SMS और 1.5 gb हर दिन मिलेगा 14 दिनों के लिए मतलब पूरा 21 gb डाटा मिलेगा |

Conclusion – Sim Chalu Rakhne Ke Liye Recharge कौनसा करें ?

उम्मीद है आपको आज का यह लेख Sim Chalu Rakhne Ke Liye Recharge कौनसा करें ? पसंद आया होगा और आपको पूरी जानकारी मिली होगी फिर भी अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिखना और हमारे blog को सब्सक्राइब कर लीजिए और साथ ही साथ टेलीकॉम से जुड़ी और भी जानकारियां पाने के लिए हमारी यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर लीजिए धन्यवाद |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply