(4 Ways) How To Set Caller Tune In Vi

  • Post author:
  • Post published:16/03/2023
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:16/03/2023

नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि How To Set Caller Tune In Vi तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Vi Caller Tune से जुड़ी पूरी जानकारी दूंगा।

अगर आप Vi सिम का इस्तेमाल करते हैं और आप अपने भी Vi Sim पर caller TuNe लगाना चाहते हैं तो आपको मदद करने के लिए हम एक अनोखा तरीका लेकर आए हैं इन तरीकों की मदद से आप भी अपने Vi Sim me Caller Tune kaise lagaye यह जान जाएंगे यह सर्विस आपको Vi telecom company के द्वारा उनके ऐप पर भी दी जाती है।

आप अपने नंबर पर बहुत ही आसानी से Vi Sim पर Caller Tune लगा सकते हैं तो चलिए बिना देरी के अब इस विषय पर बात करते हैं।

Vi में Caller Tune कैसे लगाएं (How To Set Caller Tune In Vi)

Vi में कॉलर Tune लगाना बहुत ही आसान है आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती है बस एक बार कॉलर ट्यून लग जाता है तो उसके बाद आप अपने मनपसंद गानों को कॉलर tune लगा सकते हैं जो भी आपको कॉल करेगे उन्हें यह मधुर गाने सुनने का अवसर मिलेगा। तो आज ही इस सुविधा का लाभ आप जल्द से जल्द उठाएं।

कॉलर tune लगाने के लिए आपको नीचे 4 तरीके बताए गए हैं जिनकी मदद से आप अपने भी Vi Sim पर Caller TuNE बहुत ही आसान तरीके से लगा सकते हैं।

App की मदद से Vi Sim में CaLLER Tune कैसे लगाएं?

सबसे पहले ऐप की मदद से वी Vi Sim me Caller Tune लगाने के बारे में जानेंगे। App से कॉलर ट्यून लगाने से पहले आपको Vi App play store से डाउनलोड कर लेना है एप डाउनलोड करने के बाद आप नीचे बताए गए Steps को Follow करें।

Step 1 – सबसे पहले आप अपने फोन में Vi App को खोलें और उसके बाद आप Caller Tune के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How To Set Caller Tune In Vi

Step 2 – अब आपके सामने CaLLer Tune का dashboard दिखाई देगा जिसमें आप को सबसे ऊपर Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपको अपना मन पसंदीदा गाना सर्च करना है।

How To Set Caller Tune In Vi

Step 3 – इसके बाद आपको अपने मनपसंद गाने पर क्लिक करना है।

How To Set Caller Tune In Vi

Step 4 – अब Caller Tune अपने Vi Number पर सेट करने के लिए आपको Set पर क्लिक करना है।

How To Set Caller Tune In Vi


Step 5 – अब आपको CallerTuNE का प्लान सिलेक्ट करना है और फिर उसके बाद set पर क्लिक कर देना है।

How To Set Caller Tune In Vi

Step 6 – इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप खुलकर आएगा जिसमें आपको Confirm पर क्लिक कर देना है।

How To Set Caller Tune In Vi

Step 7 – Confirm पर क्लिक करते ही आप Vi Number पर कॉलर tune सेट हो जाएगा।
इस प्रकार से आप अपने Vi App की मदद से अपने सिम पर कॉलर ट्यून लगा सकते हैं इसके लिए आपसे आप के चुने हुए caller tune plan के हिसाब से plan चार्ज किया जाएगा।

Website की मदद से Vi Sim में Caller Tune कैसे लगाएं?

वेबसाइट की मदद से Vi Sim में caller tune लगाने के लिए दूसरे तरीके के बारे में जानेंगे। इसमें आपको Vi की Offical Caller Tune website पर जाना होगा। अपने Vi सिम पर कॉलर tune सेट करने के लिए। Vi Sim पर website की मदद से caller tune कैसे सेट करें यह जानने के लिए आपको नीचे बताए गए Steps को फॉलो करना है।

1. सबसे पहले आपको अपने Phone या Laptop में कोई भी browser खोल कर vicallertunes.in की वेबसाइट पर जाना है।

2. आपको Search के button पर क्लिक करना है और अपने मन पसंदीदा कॉलर tune यानी गाने को सर्च करना है।

3. इसके बाद आपको उस caller TuNe पर क्लिक करना है।

4. CaLLER TuNe अपने Vi Number पर लगाने के लिए Set पर आपको क्लिक करना है ।

5. अब आपके सामने एक नया page खुलकर आएगा जिसमें आपको कॉलर Caller Tune Plan देखने को मिलेगा जिसको सिलेक्ट करना है और कितने दिनों के लिए आपको Caller TuNE चाहिए उस हिसाब से आपको plan सिलेक्ट करके क्लिक कर देना है।

6. Set पर क्लिक करते ही आपका कॉलर tune आपके Vi Number पर Confirmation Message भी आ जाएगा।

7. उस मैसेज में आपको 1 लिखकर रिप्लाई कर देना है जिससे Caller Tune Confirm हो जाएगा और आपको फिर से वेबसाइट पर जाकर done क्लिक करना है। जैसे ही आप 1 लिखकर रिप्लाई करेंगे वैसे ही आपके नंबर पर मन पसंदीदा गाना caller tune activate या Set हो जाएगा।

इस तरह से आप Website की मदद से अपने Vi Sim पर अपना मनपसंद गाना कॉलर tune के रूप में लगा सकते हैं और आपने जो भी caller tune चुना है उसके हिसाब से caller tune plan charge के तौर पर लिया जाएगा।

Number की मदद से Vi Sim में Caller Tune कैसे लगाएं?

अगर आप अपने Vi SIM में नंबर की मदद से caller Tune लगाना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान तरीका है। नंबर की मदद से caller tune लगाने के लिए आपको अपने Vi phone number से Start  लिखकर 155223 पर Send करना है और फिर उसके बाद अपने caller tune को select करना है इतना करते ही आपके Vi Sim pa caller tune set हो जाएगा।

कॉलर tune सेट होते ही आपके Vi सिम पर Vi telecom company द्वारा message भी आएगा कि आपका caller tune आपके मोबाइल नंबर पर सेट हो गया है।

Also Read 4 तरीके से Airtel Caller Tune Kaise Lagaye 2023

Call करके Vi Sim में Caller Tune कैसे सेट करें?

आप अपने Vi सिम पर कॉल करके caller tune लगा सकते हैं यह थोड़ा सा लंबा होता है और इसके साथ में आपको इसमें कुछ गाने भी सुनाए जाते हैं जिनको सुनकर आप अपने Vi Number पर कॉलर TuNE सेट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले 1234 नंबर पर अपने Vi Sim से कॉल करना होगा जिसके बाद आपको language select करने को कहा जाएगा और आपको हिंदी language के लिए 1  दबाने को कहा जाएग। इसके बाद आपको caLLer Tune के ऑप्शन को कॉल के समय बताया जाएगा और आपको कॉलर tune के ऑप्शन वाले बटन को दबा देना है।

आपको कुछ caller tune सुनाई जाएगी और आप जिसे भी अपना कॉलर tune लगाना चाहते हैं उसे लगा सकते हैं जिसके लिए आपको उस बटन को दबाना है।

Also Read Vi App Kya Hai ?

Vi Caller Tune Number

आप वी सिम मे Caller Tune एक आसान स नंबर को डायल करके भी कर सकते है *567# इसपे डायल करते ही आप आपसे वहा पर दिए हुए विकल्प को चुनना है और उस हिसाब से आप अपने वी नंबर मे Vi Caller Tune Number की हेल्प से लगा सकते है |

Vi Caller Tune Plans

वैसे तो आप Vi Caller Tune plans को Vi App में भी देख सकते हैं लेकिन हमने आपको caller Tune के plans बारे में थोड़ी जानकारी देनी है इन plans की पूरी जानकारी आप Vi App से भी जान सकते हैं।

Caller TunesPriceValidity
50₹4930 days
Unlimited₹6930 days
100₹9990 days
250₹249360 days


Vi caller tune deactivate कैसे करें ?

जैसे Vi CALLER TuNe लगाने की कई तरीके हैं वैसे ही Vi Tune को deactivate या बंद करने की भी कई तरीके हैं जिनमें से हम आपको 3 तरीकों के बारे में नीचे बताएंगे आप इनमे से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके भी अपने कॉलर tune को बंद कर सकते हैं और मुझे इसमें से सबसे अच्छा वाला तरीका SMS का लगता है।

SMS से Vi CaLLer TuNE deactivate कैसे करें?

आप मैसेज भेज कर भी अपने वी Vi नंबर पर लगा हुआ कॉलर tune deactivate या बंद कर सकते हैं Vi कॉलर tune को बंद करने के लिए आपको अपने Vi Phone Number से मैसेज में STOP लिखकर 155223 पर Send करना है यह करने के कुछ समय बाद ही Vi Sim पर लगा हुआ caller TuNE deactivate हो जाएगा।

कॉलर tune डीएक्टीवेट होते ही आपके Vi Sim पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा और इस मैसेज में आप को Captail Word  ( बड़े-बड़े शब्द ) में STOP लिखकर भेज देना है जिसके बाद हमारे Vi SIM पर कॉलर tune डीएक्टिवेट हो जाएगा।

Call से Vi Caller Tune कैसे बंद करें?

जैसे आप मैसेज भेजकर Vi Caller TuNE बंद करते हैं ठीक उसी प्रकार अब आपको कॉल करके Vi Caller Tune Deactivate या बंद कर सकते हैं इसके लिए आपको 155223 पर कॉल करना होगा और फिर अपनी भाषा को चुनना होगा जिसके बाद आपको कॉलर tune बंद करने के लिए 1 दबाने को कहा जाएगा और फिर कुछ देर में ही आपके Vi Number से Caller हट जाएगा।

Vi App caller tune कैसे हटाए?

VIP caller tune deactivate करने के लिए आपको सबसे पहले Vi App में जाना होगा और उसमें हमें Caller Tune के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको activity वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर आपको अपने नंबर पर लगी हुई CaLLer TuNe देखने को मिलेगी।

अब आपको इस कॉलर tune के सामने 3 dot के बटन देखने को मिलेंगे जिस पर आप को क्लिक कर देना है इसके बाद Vi Caller Tune Deactivate हो जाएगा।

Vi Caller Tune से पूछे गए सवाल

Q- क्या App या Website से फ्री में Caller Tune लगा सकते हैं?

App या Website से free में कॉलर tune नहीं लगा सकते हैं। App या Website से कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको caller tune plans लेना पड़ता है।

Q- Vi hello tune कैसे activate करें ?

हमने आपको बहुत ही आसान और सरल तरीके से ऊपर बताया है आप वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए भी Vi Caller Tune लगा सकते हैं।

Q- Vi में Caller Tune लगाने के लिए कौन सा App डाउनलोड करें ?

आप Vi App की मदद से caller tune अपने Vi Number पर लगा सकते हैं।

Conclusion – How To Set Caller Tune In Vi

आशा करता हूं आप सभी को How To Set Caller Tune In Vi के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी और इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने Vi Sim में Caller Tune Set कर सकते हैं और साथ में आप अपने Vi Caller TuNE को deactivate भी कर सकते हैं और Vi CaLLer TUne से जुड़ी सारी जानकारी भी आपको इस आर्टिकल में पूरी मिल गई होगी।

इस आर्टिकल को आप अपने दोस्त रिश्तेदार जान पहचान के लोगों के साथ शेयर करें ताकि वह भी अपने Vi Caller Tune set सके और इससे जुड़ी सारी जानकारी ले सकें। अगर आपको Vi Caller Tune से कोई भी और जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके बताएं धन्यवाद।

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply