क्या आप Vodafone idea Vi का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके भी मन में बहुत सारे सवाल होंगे Vi से जुड़ी जैसे कि Vi App Kya Hai, वी फुल फॉर्म, वी से पैसे कैसे कमाए और Vi App कैसे Use करते है ऐसे बहुत सारे सवाल होंगे तो इन सभी सवालों का जवाब आपको इस लेख में मिलेगा
जैसा कि आप सभी जानते होंगे पहले जो वोडाफोन आइडिया अलग-अलग कंपनी होती थी अब एक हो चुके हैं मतलब अब सारी सर्विसेज vi नाम से मिलेगी हम लोग का जो पुराना वाला वोडाफोन आइडिया का सिम था वह अब VI बन चुका है वी बनने के साथ-साथ ऐसे बहुत से प्रॉब्लम है जो हमारे सामने आते हैं क्योंकि कंपनी बदलने के साथ-साथ इनका इनका Application और इनकी Website भी बदल चुकी है |
Vi App Kya Hai
अब काफी लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि आखिर यह Vi App Kya Hai तो मैं आपको बता दूं वोडाफोन आइडिया जब से अपने आप को पूरी तरह से Merge किया है उसके बाद से वोडाफोन आइडिया अब Vi चुका है तो जो भी इनके पहले वाले Application थे उसी को Vi App बना दिया गया है और अब दोनों कंपनी का एक एप्लीकेशन है |
Vi App की मदद से आप अपने नंबर को Manage कर सकते हैं Data balance, Validity, Mobile Number इत्यादि सर्विसेस को देख सकते हैं यही नहीं आप यहां से अपने Vi Number को रिचार्ज भी कर सकते हैं और अच्छा खासा Cashback कमा सकते हैं और Vi App में बहुत से ऑफर चलते रहते हैं जिसका लाभ आप ले सकते हैं |
अगर आप वी ऐप के बारे में और भी ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप नीचे वाला वीडियो देख लीजिए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी की वी ऐप को कैसे यूज़ करें |
Vi Full Form
VI का Full Form है V का मतलब Vodafone और I का मतलब Idea होता है यानी कि यहां पर पहले जो वोडाफोन और आइडिया था जो Vodafone और Idea था उसका अंग्रेजी का पहला अक्षर लेकर इस VI का निर्माण हुआ है और VI का Full Form vodafone idea होता है |
- सबसे सस्ते Unlimited Prepaid Recharge Plans
- किस Sim मे Free incoming calls मिलता है ? – Jio, Airtel, Bsnl और Vi
- Data Pack सबसे सस्ता – Jio Airtel Vi Bsnl
- सबसे सस्ता Validity Recharge सिम चालू रखने के लिए –Vi Jio Bsnl और Airtel
Vi App Download
Vi App को Download करने के लिए आप प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप Android Smartphone चलाते हैं तो Google Play Store पर जाकर Vi app download कर सकते हैं लेकिन अगर आप iPhone User है तो उसके लिए आपको App Store पर जाना पड़ेगा और अगर आप PC पर इसको Access करना चाहते हैं तो यह PC के लिए नहीं है हां डेक्सटॉप पर यूज करने करने के लिए आप इनके वेबसाइट वेबसाइट www.myvi.in पर जाकर सभी प्लान और ऑफर के बारे में जानकारी ले सकते हैं |
वी आई App पर Register और इस्तेमाल कैसे करें
जैसा आप सभी को पता लग गया होगा कि Vi App को हमें कहां से डाउनलोड करना है अब हम जानते हैं कि Vi App का इस्तेमाल हम कैसे कर सकते हैं।
- Vi App डाउनलोड होने के बाद और install करने के बाद हमें अपने फोन में ओपन करना है।
- उसके बाद हमें एक इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जिसमें हमें Enter Mobile number देखने को मिलेगा यहां पर हमें अपना मोबाइल नंबर भरना है।
- इसके बाद हमें Send OTP पर क्लिक कर देना है अब हमारे सामने enter OTP here का ऑप्शन देखने को मिलेगा जो ओटीपी हमारे मोबाइल नंबर पर गया होगा वह OTP इसमें हमें भर देना है.
- ओटीपी भरने के बाद हम vi App पर रजिस्टर हो जाते हैं या हम यह भी कह सकते हैं कि अब हम भी वीआई ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रजिस्टर हो जाने के बाद या हम कह सकते हैं कि किसके नाम पर सिम कार्ड रहता है उसका नाम और डिटेल हमें vi App पर हमें देखने को मिल जाता है और साथ ही हमारे मोबाइल नंबर पर कितना डाटा बचा हुआ है और कौन सा plan active है इस सारी जानकारी हमें इस ऐप में देखने को मिल जाती है।
Vi App से पैसे कैसे कामये
अब वी ऐप से पैसे कैसे कमाए इसे भी हम जान लेते हैं तो ऐसे 3 तरीके हैं जिसकी मदद से आप यहां पर अपने कुछ पैसे बचा सकते हैं जब भी आप Vi App से Recharge करते हैं तब आपके भी मन में एक सवाल उठता होगा की क्या वी ऐप हमें रिचार्ज करने पर कैशबैक देगा जी हां Airtel Thanks App की तरह Vi में हमें रिचार्ज करने के बाद कैशबैक मिलता है और यही नहीं वी का एक डिस्काउंट कूपन वाला Feature है जो आपको Vi App में मिल जाएगा जिसका नाम है Vi Tuesday जिसमें आपको बड़े-बड़े Platform के Discount Coupon मिलते हैं और इसी के साथ एक तरीका है जिसमें Refer and Win करके हम कुछ Rewards कमा सकते हैं तो चलिए एक-एक करके हम सभी के बारे में जानते हैं |
- Vi Cashback Offer
जब आप Vi App खोलेंगे तो नीचे की तरफ आपको बहुत से ऐसे बैनर देखने के लिए मिल जाएंगे जिसमें बहुत सी चीजें लिखी हुई है तो Vi Cashback Offer आपको वहीं पर देखने को मिलेगा जोकि अलग-अलग प्लेटफार्म पर होता है फिलहाल इस समय जो ऑफर चल रहा है वह Paytm और Mobikwik पर है और कभी-कभी तो Lazy Pay का भी ऑफर आ जाता है तो जो ऑफर आपको अच्छा लगे उसे पहले ध्यान से पढ़ लीजिए जिसमें आपको पूरा जानकारी मिल जाएगा कि कितने के रिचार्ज रिचार्ज करने पर कितना कैशबैक मिलेगा और क्या-क्या Terms and Conditions है जिससे हमें वह कैशबैक मिलेगा फिर जिस प्लेटफार्म पर ऑफर चले आपको वी ऐप की मदद से उस प्लेटफार्म से Payment करके ऑफर का लाभ ले लेना है |
- Vi Tuesday
यहां पर Vi Tuesday से भी आप पैसे बचा सकते हैं अब काफी लोग सोच रहे होंगे कि यह Vi Tuesday Kya Hai तो मैं आपको बता दूं यह आपको वी ऐप के अंदर मिल जाएगा जिसे हम जब ओपन करेंगे तो हमें बड़ी-बड़ी कंपनी के डिस्काउंट वाउचर या फिर डिस्काउंट कूपन मिल जाएंगे यह हर मंगलवार को बदलता रहता है या फिर अपडेट होता रहता है जैसे कोई नए ब्रांड के साथ वी पार्टनरशिप करता है तब उस ब्रांड का डिस्काउंट कूपन हमें वी ट्यूसडे सेक्शन पर मिल जाता है हमें Deals of the Day, Deals of the Week और Deals of the Month जैसे तीन Section मिल जाते हैं तो वी इसके लिए आपसे अलग से पैसे नहीं लेता है आपको यह Vi ऐप के अंदर फ्री में मिल जाएगा |
- Refer and Win
अब हम एक ऐसे Feature के बारे में बात करने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों को या फिर अपने घर वालों को वी ऐप डाउनलोड करवा कर Reward जीत सकते हैं और यह बहुत आसान चीज होती है आपने बहुत से ऐप में यह देखा होगा जिसमें अगर हम किसी को वह ऐप डाउनलोड करवाते हैं तो उसके बदले हमें कंपनी कुछ ना कुछ देती है लेकिन बाकी ऐप में ज्यादातर ऐसा होता है Refer का फायदा सिर्फ Referrer को होता है मतलब जो अपना लिंक भेजता है बस उसी को फायदा होता है लेकिन यहां पर ऐसा नहीं यहां पर अगर आप किसी के लिंक से वी ऐप डाउनलोड करते हैं तो आपको और आपके दोस्त को दोनों लोगों को Same Reward मिलता है तो इसकी मदद से भी आप अपने वी ऐप से पैसे कमा सकते हैं |
Vi app से रिचार्ज कैसे करे
जैसे ही आप Vi App को Open करेंगे तो वहां पर आपको नीचे की तरफ एक Strip देखने के लिए मिल जाएगा जहां पर जो दूसरा ऑप्शन है वह है रिचार्ज का तो सबसे पहले आपको वहां पर click कर लेना |
उसके बाद आपके सामने एक ऐसा interface आ जाएगा जिसमें ऊपर की तरफ आपका नंबर लिखा होगा और नीचे की तरफ सभी Plans के बारे में बताया जा रहा होगा जैसे अनलिमिटेड Disney plus hotstar vip plans और भी बहुत कुछ इसी के साथ वहां पर Recommended का एक सेक्शन आपको देखने के लिए मिल जाएगा जिसमें वी के तरफ से कुछ ऐसे Popular Plans है जो हर कोई रिचार्ज करवाता है उसे वहां पर दिखाया जाता है तो वहां से आपको कोई प्लान सेलेक्ट कर लेना है |
जैसे ही आप प्लान सिलेक्ट कर लेंगे उसके बाद आप पेमेंट वाले पेज पर चले जाएंगे जिसमें आपको Cards, UPI, Wallets, pay later और Net banking का ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप Payment करके अपने vi mobile number को successfully रिचार्ज कर सकते हैं |
तो कुछ इस तरह से आप वी ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं अगर आपको यह प्रोसेस नहीं समझ में आ रहा है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं जिसमें आपको पूरी जानकारी मिलेगी |
Vi App में क्या फायदे देखने को मिलते हैं
यह नाम से ही एक नए ऐप की शुरुआत लगती है जिसमें वोडाफोन और आइडिया साथ में मिलकर काम कर रहे हैं इसमें आप सभी को कुछ नए और बेहतर फीचर देखने को मिलते हैं
तो चलिए जानते हैं Vi App से आप क्या क्या कर सकते हैं और Vi ऐप में आप सभी को क्या फीचर मिल रहे हैं
- इस ऐप में आप अपना profile id देख सकते हैं.
- जैसा आप सभी को पता है कि कंपनी ने एक नई ब्रांडेड की है जिसके तहत इसे मोबाइल एप के रूप में VI APP पेश किया गया है जिसकी मदद से यूजर्स खुद की एक्सक्लूसिव वी आई टोन बना सकते है.
- आप अपने मोबाइल नंबर का डाटा बैलेंस कितना है यह जान सकते हैं.
- आपके नंबर पर कौन सा प्लान एक्टिव है यदि आप इस ऐप के माध्यम से जान सकते हैं.
- कितना बैलेंस बचा है यह चेक कर सकते हैं.
- मोबाइल नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं.
- यूजर्स इस ऐप के माध्यम से अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालकर Ringtone लगा सकते हैं यह काम वह वेबसाइट की सहायता से भी कर सकते हैं, यह सुविधा vodafone-idea के ग्राहकों के अलावा अन्य यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है.
- किसी का भी रिचार्ज इस ऐप के जरिए कर सकते हैं.
- DND Service को Activate और Deactivate कर सकते हैं.
- आपने कितना रिचार्ज इस ऐप के माध्यम से किया है यह आप recent recharge history पर जाकर देख सकते हैं.
- अपने mobile number के पैक प्लांस की वैलिडिटी और उसमें क्या बेनिफिट मिलता है यह आप देख सकते हैं.
आज आपने सिखा – Vi App kya hai ?
इस लेख में इतना ही मुझे उम्मीद है आप जान पाये होंगे कि Vi App Kya Hai, वी फुल फॉर्म, वी से पैसे कैसे कमाए और Vi App कैसे Use करते है से आपको कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको और भी कुछ जानकारी चाहिए वी ऐप से जुड़ी तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बताइएगा हम इस आर्टिकल को अपडेट कर देंगे और इसे शेयर करना ना भूले और हमारे ब्लॉग को फ्री में सब्सक्राइब कर लीजिए में सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई ऐसी लेख लिखें तो आपके पास नोटिफिकेशन चला जाए |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!