घर बैठे vi sim kaise kharide | vi sim price

  • Post author:
  • Post published:06/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:06/11/2022

vi sim price जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत में चार दिग्गज टेलीकॉम ऑपरेटर हैं Jio, Airtel, Bsnl और vodafone-idea Vi तो अगर आप इन ऑपरेटर का सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं तो आज के समय में दो तरीके हैं जिनकी मदद से आप एक नया सिम कार्ड खरीद सकते हैं वैसे जिओ एयरटेल और बीएसएनल के बारे में हमने काफी पहले आपको डिटेल में बताया है लेकिन आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि vi sim kaise kharide और इसी के साथ ही साथ आप घर बैठे Vi सिम कैसे खरीद सकते हैं उसके बारे में भी हम विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में बात करेंगे |

Vi sim price

अब हम बात करते हैं सबसे महत्वपूर्ण सवाल के बारे में जो ज्यादातर लोग पूछते हैं की वी की सिम कितने की है देखिए हम आपको बता दें की वी का सिम कार्ड बिल्कुल फ्री में मिलता है लेकिन जब भी आप Vi का सिम कार्ड लेने जाते हैं तो आपको उसमें First Recharge कराना पड़ता है तो FRC का ही आपको पैसा देना पड़ता है वी का सिम कार्ड तो बिल्कुल फ्री है बस आपको रिचार्ज के लिए ही पैसे देने पड़ते हैं |

Vi Sim Kaise Kharide

आप अपने लिए वी सिम दो तरीकों से खरीद सकते हैं पहला है Online और दूसरा है Offline सबसे पहले बात करते हैं Offline तरीकों के बारे में जिसकी मदद से काफी ज्यादा लोग Sim Card खरीदते हैं |

ऑफलाइन सिम कार्ड खरीदने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी किसी Telecom Shop या फिर Vi Store पर जाना होगा अपने साथ एक Documents लेकर और यह भी ध्यान रखना है कि आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए अगर आपकी Age 18 वर्ष से कम है तो आप अपने घरवालों या फिर किसी दोस्त के नाम से सिम कार्ड ले सकते हैं जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे ऊपर है |

जैसे ही आप अपने नजदीकी Store पर पहुंचते हैं फिर आपको उनको अपना ID देना है और उसके बाद वह आपको इस समय चल रहे ऑफर के बारे में बताएंगे जो आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं आपको जिस तरह से डाटा की जरूरत है फिर वह आपका आईडी लेकर Digital KYC के जरिए सिम कार्ड को चालू कर देंगे |

और आपको एक सिम का पैकेट देंगे जिसे आपको 4 घंटों के अंदर अपने फोन के अंदर लगाना है उसके बाद आपको 59059 पर कॉल करके Tele Verification की प्रक्रिया करना है फिर आपका सिम कार्ड पूरी तरीके से चालू हो जाएगा |

Online Vi Sim Kaise Kharide

अब हम बात करते हैं दूसरे तरीके के बारे में यानी कि आप घर बैठे वी का सिम कार्ड कैसे खरीदें तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए Step को Follow करना है लेकिन यहां हम आपको बता दें की जितने भी बड़े शहर हैं वहीं पर सिर्फ हम घर बैठे सिम कार्ड Order कर सकते हैं अभी यह Service सभी जगह उपलब्ध नहीं है तो आइए हम देख लेते हैं कि किस तरह से आप घर बैठे या Online Vi Sim खरीद सकते हैं |

● सबसे पहले आपको myvi.in पर जाना है |

● वहां पर आपको Prepaid और Postpaid का ऑप्शन मिलेगा फिर आप जो भी सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं उस Option पर Click करें जैसे हम यहां पर Prepaid सिम खरीदना चाहते हैं |

● आपके सामने प्रीपेड की कुछ प्लान देखने के लिए मिल जाएंगे जो आपको नया सिम कार्ड के साथ मिलेगा तो आप उनमें से जो भी प्लान चाहते हैं उन्हें Select करने के बाद Buy पर क्लिक करें |

● फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर पिन कोड और अपना Address डालना है अपने Document के हिसाब से चलिए हम आपको थोड़ा डिटेल में इसके बारे में बता देते हैं |

1. Tell us your contact Details

यहां पर आपको अपना एक मोबाइल नंबर डालना है जो आपके पास पहले से ही हो जिसे Alternate Mobile Number भी बोलते हैं तो अगर आपके पास कोई नंबर नहीं है तो आपके घर में कोई भी नंबर हो उसे आप वहां पर डाल सकते हैं उसके बाद आपको अपने Area का Pin Code डालना है पिन कोड को 6 अंकों का होता है जो हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग होता है|

2. Which number do you want

यहां पर आपको दो ऑप्शन देखने के लिए मिलता है पहला है Get Number of My Choice तो इसमें अगर आप अपने मनचाहा कोई नंबर लेना चाहते हैं तो आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके 6 अंकों का कोई मनचाहा नंबर डालकर अपने हिसाब से नंबर ले सकते हैं |

वहीं पर जो दूसरा ऑप्शन है I want to use my Existing Number ऑप्शन से आप अपने Airtel Bsnl या Jio Number को Vi में Port कर सकते हैं वी के अंदर मान लीजिए आप पहले से एयरटेल जिओ या बीएसएनल का सिम कार्ड चलाते हैं लेकिन आपको उनकी सर्विसेस अच्छी नहीं लग रही है तो आप अगर भी में पोर्ट करना चाहते हैं अपने नंबर को तो इस ऑप्शन की मदद से अपने नंबर को आसानी से Port कर सकते हैं आपका नंबर नहीं बदलेगा बस कंपनी बदल जाएगी |

3. At which address would you like to receive the new SIM?

यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम अपने डॉक्यूमेंट के हिसाब से लिखना है फिर डॉक्यूमेंट के पीछे जो भी एड्रेस लिखा है उसे आपको यहां पर सही-सही भर लेना है जैसे House Number Road Name Pin Code सिटी इन सभी को आप को भर लेना है |

● फिर Continue to Payment वाले बटन पर क्लिक करना है |

● फिर आप अपने हिसाब से नंबर चुनकर Confirm Order Using OTP पर क्लिक करें |

  •  

Vi Sim Tele Verification Kaise Kare

अब आपने Vi Sim Card तो ले लिया तो सिम चालू होने के बाद आपको अपने नंबर पर टेली वेरिफिकेशन का प्रोसेस करना पड़ता है जब आपके सिम में नेटवर्क आ जाए फिर आपको 59059 पर कॉल करना है |

और आपने जो भी नंबर दिया था उस पर एक ओटीपी आया होगा OTP आपको वहां पर डाल देना है फिर आधे से 1 घंटे के अंदर में आपका सिम कार्ड पूरी तरीके से चालू हो जाएगा |

अगर आपके नंबर में ओटीपी नहीं आया है तो आपने जो भी Document दिया था इस डॉक्यूमेंट का नंबर और अपना Date of Birth बताकर भी सिम कार्ड को चालू करा सकते हैं |

Vi Sim Online ले या Offline

काफी लोगों के मन में अब एक सवाल उठ रहा होगा कि वी का सिम कार्ड ऑफलाइन खरीदें या फिर ऑनलाइन तो हम आपको बता दें कि देखिए ऑनलाइन जो तरीका है वह ज्यादातर लोगों को अभी भी समझ में नहीं आता और इसी के साथ ही साथ काफी जगहों पर ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध ही नहीं है जिसकी वजह से हम आपसे यही कहेंगे कि आप ऑफलाइन तरीके से जाकर सिम कार्ड को खरीदें |

आज के समय में Offline तरीका बेहतर है और इसी के साथ कभी भी आपको कोई भी दिक्कत परेशानी आती है तो आप हाथों-हाथ Offline Store पर जाकर उस Problem को Solve कर सकते हैं वहीं पर ऑनलाइन तरीके से सिम कार्ड लेने में अगर आपका सिम कार्ड चालू हो जाता है और आपके नंबर पर रिचार्ज नहीं आता है तो आपको थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह से हम आपको यही कहेंगे कि आप ऑफलाइन सिम कार्ड ही खरीदें |

Conclusion

उम्मीद है आपको आज का यह लेख vi sim kaise kharide पसंद आया होगा और vi sim price पूरी जानकारी मिली होगी फिर भी अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में लिखकर हमसे जरूर से पूछो और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे Blog और यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें जिससे टेलीकॉम से जुड़ी हर एक जानकारी आपको सबसे पहले मिले |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply