Jio Fancy Number Kaise le

स्वागत है आपका आज के हमारे नए पोस्ट में इस पोस्ट में आज हम आपको बताने वाले हैं कि Jio Fancy Number Kaise le आज के समय में लोग स्मार्ट होते जा रहे हैं ऐसे में सभी अपने आप को वीआईपी दिखाने के लिए कुछ ना कुछ स्पेशल जरूर करते हैं |

आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने आप को कुछ खास दिखाने के लिए अपने ओरिजिनल आईडी प्रूफ पर वीआईपी नंबर कैसे ले सकते हैं तथा साथ में हम आपको यह भी बताएंगे कि Jio Fancy Number Kaise le

नॉर्मल आप जब भी अपने लिए कोई सिम लेने जाते हैं तो आपको ज्यादा साधारण फोन नंबर प्राप्त होता है जब भी आप सिम लेने जाते हैं किसी मोबाइल शॉप पर तो मोबाइल शॉप पर जाने के बाद दुकानदार सिम कार्ड के पैकेट आपको दिखाता है और उसी में से आपको अपने लिए एक नंबर सेलेक्ट करना होता है ।

यही नंबर आगे चलकर आपकी पहचान बन जाती है लेकिन इस तरह का मोबाइल नंबर मिक्स अंकों का होता है जो की याद करने में काफी कठिन होता है लेकिन कुछ टेलीकॉम कंपनियों जैसे  Vodafone + Idea (Vi), Jio, Airtel 

आपको अपने लिए विशेष वीआईपी नंबर देने की सुविधा देती है तो चलिए हम जानते हैं कि इस तरह के वीआईपी नंबर कैसे ले सकते हैं तथा Jio Fancy Number Kaise le

jio fancy number kaise le

Jio Fancy Number Kaise le

वीआईपी का मतलब होता है खास मतलब ऐसा नंबर जो दिखने में स्पेशल हो और याद करने में आसान हो जैसे कि उदाहरण के लिए हम आपको एक नंबर दिखाते हैं 1010101010 और +91 7777777777 इससे पहले आपको अपने देश का कंट्री कोड लगाना होगा।

जैसे अगर आप इंडिया के रहने वाले हो तो आपके नंबर के आगे +91 लिखकर आएगा यह तो सिर्फ आपको दिखाने के लिए एक उदाहरण है आप भी ऐसे ही विशेष नंबर प्राप्त कर सकते हैं ।

अब इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि Jio Fancy Number Kaise le वीआईपी फोन नंबर लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट को तैयार कर लेना होगा हम आपके यहां अच्छे तरीके से बता दे कि अगर आप भारत देश के रहने वाले नागरिक हैं तो आपका कोई भी आईडी प्रूफ जो भारत सरकार द्वारा मान्य है सिम लेने के लिए आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल सिम लेने के लिए कर सकते हैं ।

आप अपने आईडी प्रूफ के लिए आप अपना voter id card, driving license, को id proof के तौर पर लगा सकते हैं इसके अलावा आप अपना पासपोर्ट, Arms लाइसेंस, राशन कार्ड इत्यादि का प्रयोग कर सकते हैं ।

#1 -Jio Fancy Number पाने का पहला तरीका

अगर आप भी Jio Fancy Number लेना चाहते हैं तो जिओ का वीआईपी नंबर के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा उन स्टेप्स को फॉलो करके आप जिओ का वीआईपी नंबर प्राप्त कर सकते हैं-

सबसे पहले इस लिंक Jio Choice Number पर क्लिक करके जिओ का ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं ।

उस पेज पर आपको कोई एक पहले से मौजूद जिओ नंबर डालना है और Generateओटीपी पर क्लिक करना है |

अब आपको उस जिओ के नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे अगले पेज पर भरकर सबमिट करना है या वेरीफाई पर क्लिक करना है |

इसके बाद एक दूसरा पेज खुलेगा वहां आपका नाम और पिन कोड दिखेगा और Enter your preferred number (4-5 digits) नाम का एक बॉक्स होगा।

इस बॉक्स में आपको कोई भी मनपसंद चार अंक का नंबर लिखना है जैसे जैसे 5050, 9090, 3333, 2121, 2222 इत्यादि या जो भी आपको अच्छा लगता है आप चार या पांच अंक का नंबर लिख सकते हैं |

इसके बाद आपको नीचे नीले रंग के Show available numbers वाले बटन पर क्लिक करना है।

अब आपको बहुत सारे मोबाइल नंबर दिख सकते हैं |

अब आपको जो भी मोबाइल नंबर पसंद है उसे सेट करें और आगे बढ़ जाएं |

इसके बाद आपको पूरा पता और एक आईडी प्रूफ देना होगा और आप अपना Jio Fancy Number घर बैठे ही प्राप्त कर पाएंगे |

#2 -Jio Fancy Number पाने का दूसरा तरीका

अब हम आपको Jio Fancy Number पाने के दुसरे तरीके के बारे मे बताएगे कि आप दुसरे तरीके से Jio Fancy Number कैसे पा सकते है तो चलिये सुरु कर्ते है –

Jio Fancy Number पाने का दुसरा तरीका यह है कि आप अपने आसपास के रिटेलर शॉप पर जाएं या उस कंपनी के सिम स्टोर पर जाएं और जब दुकानदार खाली बैठा हो तो उनसे आप थोड़ा रिक्वेस्ट करिए ।

अगर सिम सेलर अच्छे भाव का होगा तो वह आपके Request को जरुर सुनेगा और आपको विशेष नंबर देने की प्रयास जरुर करेगा ।

वैसे इसके लिए थोड़ा समय देने की जरूरत होती है क्योंकि इस प्रक्रिया में समय लगता है वह दुकानदार जो कंपनी द्वारा दिए गए खाली सिम के पैकेट को स्कैन करेगा और आपके पसंद का मोबाइल नंबर निकाल कर देगा ।

इसे भी पढ़े :-

Some FAQ About Jio Fancy Number Kaise le

क्या मुझे jio में अपनी पसंद का नंबर मिल सकता है?

हां, जियो चॉइस नंबर के साथ आपको एक नया जियो सिम मिलेगा । नया जियो सिम आपके घर मुफ्त में पहुंचाया जाएगा।

jio का नंबर निकालने के लिए कौन सा नंबर है?

जियो का नंबर निकालने के लिए Toll Free Number की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको 1299 नंबर पर Dial करना होगा।

Jio Sim कब निष्क्रिय हो जाता है?

अगर आप अपने मौजूदा रिचार्ज की वैलिडिटी खत्म होने के बाद रिचार्ज नहीं कराते हैं तो आप आउटगोइंग कॉल और मैसेज नहीं कर पाएंगे। अगर आपने 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं कराया तो आपका नंबर बंद हो सकता है।

Conclusion- Jio Fancy Number Kaise le

आज के इस पोस्ट में हमने बताने की कोशिश की है कि Jio Fancy Number Kaise le अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share जरूर करें |

आशा है कि आपको Jio Fancy Number Kaise le के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply