स्वागत है आपका आज के हमारे नए पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि Jio Motive Device के बारे में जो Jio Smart Vehicle Tracker रिलायंस जिओ कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट इंडिया में हाल ही में लॉन्च कर दिया है इस डिवाइस को आपकी कार की सेफ्टी के लिए बनाया गया है ।
यह एक ऐसा डिवाइस है जिसकी सहायता से आप अपनी नॉर्मल कार को भी स्मार्ट कार में बदल सकते हैं कंपनी ने इस डिवाइस को फीचर्स से भरपूर बनाया है जिसकी सहायता से कार के ड्राइवर को चोरी जैसी समस्या को लेकर दिक्कत नहीं होने वाली है ।
आज इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताएंगे जिसको जिओ ने हाल ही में लॉन्च किया है इस डिवाइस की मदद से आप अपने कार को भरपूर तरीके से सेफ रख सकते हैं तथा आप चोरी के डर से निफिक्र हो सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं ।
Jio Smart Vehicle Tracker (Jio Motive ) क्या है ?
Jio Smart Vehicle Tracker को जिओ मोटिव के नाम से लांच किया गया है जिसकी मदद से कार ड्राइवर को अपनी कार की हर पल लोकेशन मिलते रहती है अगर आप भी इस जिओ मोटिव डिवाइस का लाभ उठाना चाहते हैं और अपनी साधारण कार को स्मार्ट कार बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आज हम आपके लिए ही लेकर आए हैं ।
इस पोस्ट में आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं Jio Motive के बारे में अगर आप यह जानना चाहते हैं कि जिओ मोटिव डिवाइस के फीचर्स क्या है और जिओ मोटिव डिवाइस की प्राइस क्या है यह सब जानने के लिए आप इस आर्टिकल का अंत तक जरूर बन रहे ।
Jio Motive Device Features
रिलायंस जिओ कंपनी ने अपने कस्टमर के लिए एक ऐसी सर्विस शुरू की है जिसकी मदद से कार के मालिक को कार की चोरी जैसी समस्या से छुटकारा मिल सके Jio Motive Device एक ट्रैकर डिवाइस के रूप में वर्क करेगा ।
इस डिवाइस की मदद से आप अपनी नॉर्मल कार को भी स्मार्ट कार के रूप में बदल सकते हैं यह डिवाइस सिम कार्ड की सहायता से काम करता है जो की जिओ नेटवर्क से कनेक्ट किया जाएगा इसके लिए आपको अलग से नई सिम कार्ड खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी आप अपनी प्राइमरी सिम कार्ड से ही इसको एक्सेस कर पाएंगे ।
- इस डिवाइस को पॉकेट साइज में इंस्टॉल किया जा सकता है
- यह ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक डिवाइस है जैसे कि प्लग एंड प्ले डिवाइस के रूप में यह कर के OBD पोर्ट में प्लग हो सकता है ।
- इसकी मदद से कार ओनर को कार चोरी जैसे समस्या की टेंशन नहीं रहती है तथा वह चिंता मुक्त रहते हैं|
- इसकी मदद से आप अपने कार के व्हीकल का भी हेल्थ ट्रैक कर पाएंगे कि आपके कार के बिल का हेल्थ कैसा है कैसा नहीं है|
- यह डिवाइस कार ओनर को कार से रिलेटेड सभी इंस्टेंस अपडेट देता रहता है अगर कार का मालिक कार से दूर है तो दूर होने पर भी यह अपडेट देता रहता है तथा लोकेशन देता रहता है|
इस डिवाइस की मदद से कार ड्राइवर की हैबिट्स और ऑन रोड पर उसके ड्राइविंग तरीके पर ध्यान रखा जा सकता है इससे ड्राइवर को डायग्नोस्टिक ट्रैवल कोड अलर्ट मिल जाते हैं जिससे कार और ड्राइवर दोनों सेफ रह सके ।
Jiomotive Price
अब हम बात करने वाले हैं जियो मोटिव डिवाइस की कीमत के बारे में तो Jio Motive Device को 10% एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर पर सेल किया जा रहा है और 1 साल तक फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है और यह ऑफर कुछ सीमित समय के लिए ही दिया गया है
इस डिवाइस को Jio.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और रिलायंस डिजिटल ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं इस डिवाइस में आपको 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है इस समय Jio Motive Device को आप ऑनलाइन 4999 में खरीद सकते हैं ।
Jio Motive Device को कार से कनेक्ट कैसे करें ?
Jio Motive Device को कार से कनेक्ट करना बहुत ही आसान है जिससे कार के मालिक को कार को लेकर अलर्ट मिलता रहता है ।
- Jio Smart Vehicle Tracker को कनेक्ट करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से जियो थिंग्स ऐप इंस्टॉल करना होगा और उसके बाद अपने जिओ नंबर से साइन अप करना होगा ।
- इसके बाद Jio Motive Device में आईएमइआई नंबर टाइप करें और अपनी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर , कार का नाम , कार कंस्ट्रक्शन और कार से जुड़ी सभी डिटेल को टाइप करें ।
- सेव करें और Jio Motive Device को अपनी कार के ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक पोर्ट से प्लगइन करें ।
- एप में दिए गए नियम और शर्तों के लिए एग्री ऑप्शन पर क्लिक करें और सेव करें
- JIO JCR1440 पर ओके कर दे, और jio के जरिए प्राप्त Activation Request के लिए confirmation message रिसीव होगा।
- इसके बाद अपनी कार को 10 मिनट तक ऑन रखें ताकि डिवाइस को एक्टिव कर सकें ।
लगभग 1 घंटे में आपका डाटा जिओ थिंग्स एप में हो जाएगा और हां Jio Motive Device कनेक्टिविटी के लिए कार को ऐसी जगह पर खड़ा करें जहां पर नेटवर्क आसानी से चल सके ।
इसे भी पढ़े :-
- Jio Satellite Internet Price Plans की पूरी जानकारी
- जिओ ने JioPhone Prima 4G लांच किया जानिए क्यों है चर्चे में ?
FAQs – Jio Smart Vehicle Tracker (Jio Motive )
Jio के ग्राहक कितने हैं?
Jio ने 442.49 मिलियन ग्राहक हैं।
India में सबसे ज्यादा चलने वाली Sim कौन सी है?
India में सबसे ज्यादा मोबाइल सिम का उपयोग जिओ (Jio) कंपनी के द्वारा किया जाता है।
कौन सा Sim Card फ्री है?
Jio Sim लेना बिल्कुल मुफ्त और आसान है। होम डिलीवरी के लिए कोई शुल्क नहीं है
Conclusion – Jio Smart Vehicle Tracker (Jio Motive )
आज के इस पोस्ट में हमने बताने की कोशिश की है कि Jio Motive Device Kya hai अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share जरूर करें |
आशा है कि आपको Jio Smart Vehicle Tracker के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!