Jio Fiber me Job Kaise Paye 2023

Jio Fiber me Job Kaise Paye आज कल हर तरफ लोग रोज़गार पाने के लिए परेशान है। आज के समय मे जहाँ हर जगह पे इतना ज्यादा competition है लोगो को नौकरी मिलना काफी मुश्किल हो गया है। अगर आप jio मे job करना चाहते है तो आप बहुत आसानी से इस job के लिए apply कर सकते है।

स्वागत है आपका एक नये आर्टिकल मे जिसमे हम आपको बतायंगे की Jio Fiber me Job Kaise Paye अगर आप jio fiber मे job करना चाहते है तो आप कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान देना पड़ेगा जो की हम आपको आज इस आर्टिकल मे बताएंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद Jio Fiber me Job Kaise Paye इसके बारे मे पूरी जानकारी मिल जाएगी। इस आर्टिकल मे आपको इस job को पाने के लिए क्या -क्या documents लगेंगे, इसमें किस तरह की job होती है, इस job को करने का टाइमिंग क्या होता है, इसमें salary कितनी मिलती है । इन सभी बातो के बारे मे पूरी जानकारी दे दी जाएगी।

Jio Fiber me Job Kaise Paye

आज के इस आर्टिकल मे आपको jio fibre me job kaise paye इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा। Jio fiber मे job करना बहुत आसान है। Jio fiber jobs करके आप महीने मे हज़ारो रुपये कमा सकते है। Jio fiber मे आपको job करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी jio fiber के ऑफिस मे संपर्क करना पड़ेगा। और वहा पे आपकप अपने सभों documents देने पड़ेंगे और आपको interview भी देना पड़ेगा|

jio fiber मे job कई प्रकार कर job है जिसके लिए आपको अलग -अलग job के लिए अलग -अलग documents की जरूरत होती है और उसी प्रकार का आपका interview भी लिया जाएगा।

Jio Fiber me Job Kaise Paye

Jio Fiber मे कौन -कौन से job है ?

अगर आप jio fiber मे job करना चाहते है तो आपको यह जानना बहुत जरुरी है की इसमें कौन – कौन से job होते है और इसके बारे मे जानने के बाद ही आप अपना मनपसंद job कर सकते है। Jio fiber मे मिलने वाले job कुछ इस प्रकार से है|

  • Jio Fiber Associate
  • Jio Fiber Engineer
  • Head sales officer

आप jio fibre मे job करना चाहते है तो इनमे से कोई भी job चुन सकते है अगर आप उसके लिए eligible है तो आप उस job को कर सकते है और salary ले सकते है।

इसे भी पढ़े:-

Jio Fiber Associate क्या है ?

jio fiber associate की job आपको jio fiber मे मिलती मे जिसमे आपको jio fiber engineer के साथ रहकर उसके असिस्टेंट का काम करना होगा। इस काम मे बहुत ज्यादा दिक्कत नही होती है क्युकी सारी ज़िम्मेदारी engineer के ऊपर होती है और आपका काम सिर्फ उस engineer का सहयोग करना है। इस job को पामे के लिए आपको अपने नज़दीकी jio fiber के ऑफिस मे जाना होगा और आपको अपने documents जमा करने होंगे और इसके बाद आपका interview होगा।

jio fiber associate के लिए लगने वाले जरुरी documents –

  • 10/10+2 certificate
  • ITI / Diploma
  • Police verification
  • Driving License
  • Bike ( optional )

Jio fiber associate की job के लिए apply करने के लिए आपके पास ये सभी डाक्यूमेंट्स अवस्य होने चाहिए। इन documents के बिना आप apply नही कर सकते। इसमें आप चाहे तो अपनी बाइक भी ले जा सकते है या फिर आप engineer के साथ भी जा सकते है।

Jio Fiber Associate की Salary कितनी होती है ?

अगर आपको jio fiber associate के लिए apply करना है तो आपके मन मे एक सवाल जरूर होगा की इसमें आपको salary कितनी मिलेगी। Jio fiber associate की salary ₹1000 होती है जिसमे आपका 1 हज़ार रुपये PF के रूप काट जाता है और ₹9000 आपके बैंक अकाउंट मे आते है और इसके साथ ही आपको हर महीने ₹1500 पेट्रोल का खर्च भी मिलता है। तो सब कुवह जोड़ के jio fiber associate को हर महीने ₹10,500 salary के रूप मे मिलते है।

Jio Fiber Associate के काम की timing क्या होती है ?

jio fiber associate के काम भी timing लगभग 8-9 घंटे की होती है। आपको सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 6-7 बज सकते है। जब तक engineer का काम ख़तम नही होता तब तक आपको उसके साथ ही रहना है। कभी – कभी आपका काम समय से पहले भी ख़तम हो सकता है।

Jio Fiber Engineer क्या है ?

jio fiber engineer का काम होता है की उसे jio fiber के नये connections लगाने पड़ते है। इसके लिए आपको घर – घर जाना पड़ता है। नये connection लगाने के साथ – साथ आपको पुराने connection मे अगर कोइ complaint आयी है तो उसको भी देखने जाना पड़ता है। आप अगर नये connection लगा रहे है तो आपको रोज कम से कम 4 नये connection लगाने पड़ेंगे। और अगर आप पुराने connection के complaints देखने के लोए है तो आपको दिन मे कम से कम 8 complaints देखने पड़ेंगे।

इस job के लिए apply करने के लिए आपको अपने नज़दीकी jio fiber के ऑफिस मे जाके वहा के मैनेजर के पास अपने सभी जरुरी documents को दिखाना होगा उसके बाद वहा पे आपका interview होगा जिसमे आपसे कुछ आसान सवाल पूवो जाएंगे। इस job की vacancy काफी ज्यादा आती है तो आपको यह job मिलने का आसार काफी ज्यादा है।

jio fiber engineer के लिए लगने वाले आवश्यक documents –

  • 10/10+12 सर्टिफिकेट
  • ITI /Diploma
  • Police verification
  • Driving License
  • Bank passbook

jio fiber engineer की job के लिए apply करने के लिए आपके पास इन सभी documents का होना आवश्यक है और आपके पास bike होना भी आवश्यक है क्युकी इस job मे आपका काम बाहर से ही होगा।

Jio Fiber Engineer की Salary कितनी होती है ?

Jio fiber engineer की salary अच्छी खासी होती है इसमें आपको ₹16,000 की salary मिलती है जिमसे आपका PF काटके आपके पास ₹13,500 के लगभग मिलते है। इसके अलावा आपको महीने का ₹2600-₹2800 तक का पेट्रोल खर्च भी मिलता है। और अगर आप अपनी तरफ से नये connection दिलवाते है तो उसका भी इंसेंटिव आपको मिलता है जिससे आप ₹3000-₹4000/ महीने का कमा सकते है। इन सब को अगर मिलाकर देखा जाए तो एक jio fiber engineer की salary लगभग ₹19,000-₹20,000 / महीने मे होती है जो की एक अच्छा अमाउंट है।

Jio Fiber Engineer के काम की Timing क्या होती है ?

jio fiber engineer के काम की timing लगभग 8-9 घंटे की होती है। आपको सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 6-7 बजे तक होती है और जब तक आपका काम ख़तम नही हो जाता तब तक आपके साथ एक jio fiber associate भी रहेगा आपकी सहायता करने के लिए। अगर आपका काम जल्दी ख़तम हो जाता है तो आप जल्दी घर जा सकते है।

Conclusion – Jio Fiber me Job Kaise Paye

आज के आर्टिकल मे Jio Fiber me Job Kaise Paye इसके बारे मे पूरी जानकारी मिल गयी है। इसमें तीन प्रकार के job होते है jio fiber associate, jio fiber engineer, head sales officer… इन सब jobs के लोए आप jio fiber के ऑफिस मे जाके apply कर सकते है। इसके लिए आपको कौन – कौन से documents लगेंगे इसके बारे मे भी पूरी जानकरी दे दी गयी है

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Jio Fiber me Job Kaise Paye इससे जुड़े हुए सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसको दुसरो के साथ ससहारे जरूर करें जो Jio Fiber me Job Kaise Paye के बारे me जानना चाहते है। और अपने सुझाव comments section मे देना ना भूले।

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply