Jio Join Kya Hai ? 2023

  • Post author:
  • Post published:19/09/2023
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:20/09/2023

स्वागत है आपका एक नये आर्टिकल पर जिसमे आज हम बताएंगे Jio Join Kya Hai ?, ये कैसे काम करता है, और इसका use कैसे करते है। यह app ख़ास तौर पर उन लोगो के लिए बनाया गया है जिसमे 4g volte की सुविधा नहीं है, इस app की मदद से वो लोग भी high definition call का लाभ उठा सकते है। इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी आज आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मिल जाएंगी।

Jio Join Kya Hai ? 2023

Jio Join Kya Hai ?

jio join एक app hai जिसकी मदद से हम बिना रिचार्ज के किसी से भी फ़ोन पर बात कर सकते है। ये app केवल jio fiber के उपभोक्ताओं के लिए है जिसकी मदद से वो पुरे भारत मे किसी से भी फ़ोन करके बात कर सकते है। इस app को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है जो की आज हम लोग पूरी तरह से समझायेंगे।

Jio Join के लिए registration कैसे करे?

अगर आप jio join के लिए registration करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने घर मे jio fibre का connection लेना पड़ेगा। उसके बाद अगर आपके घर मे landline phone है तो उससे jio fiber को connect करके उसका इस्तेमाल करके पुरे भारत मे किसी से भी फ़ोन पर बात कर सकते है। अगर आपके पास landline phone नही है तो आप अपने smartphone मे jio join app को install कर सकते है इस offer का लाभ उठाने के लिए।

Jio Join App install करने के बाद क्या करे?

अगर आपने jio join app को इंस्टॉल कर लिया है तो इसके बाद आपको कुछ आसान steps को follow करना पड़ेगा। सबसे पहले आप यह देखें कि आपका फोन आपके जिओ फाइबर से कनेक्ट हो। उसके बाद आपका जो भी जिओ फाइबर में रजिस्टर्ड नंबर होगा उसे पर ओटीपी आएगा आपको वह ओटीपी डाल देना है। फिर उसके बाद आपको अपना नाम लिखना होगा। यह सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आप पूरे भारत में किसी से भी audio call बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।

Jio Join ka इस्तेमाल कहा कर सकते है?

आपके मन में एक सवाल जरूर होगा कि हम इस jio join app का इस्तेमाल कहां कर सकते है? क्या जिओ जॉइन एप को हम हर जगह use कर सकते हैं? तो इसका जवाब है कि हम jio join app को सिर्फ घर में ही use कर सकते हैं या फिर घर के अगल-बगल क्योंकि इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपका फोन आपके जिओ फाइबर से कनेक्ट होना चाहिए जो कि आप उसके रेंज से बाहर जाने पर वह डिस्कनेक्ट हो जाएगा और उसके डिस्कनेक्ट होने के साथ ही आपका यह app भी काम नहीं करेगा और आप किसी को भी call नही कर पाएंगे।

Jio Join कब काम करेगा?

अगर आपके मन में यह सवाल है कि क्या जिओ जॉइन बिना रिचार्ज के भी काम करेगा। इसका जवाब है नहीं जियो ज्वाइन का इस्तेमाल आप तभी तक कर सकते हैं जब तक आपके जिओ फाइबर में रिचार्ज हो। आपके जिओ फाइबर में रिचार्ज खत्म होने के बाद आप अपने जियो ज्वाइन का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको नियमित रूप से अपने जिओ फाइबर का रिचार्ज करवाते रहना होगा।

Also Read: Jio Fiber Installation Charges | Jio Fiber Kya Hai कैसे लगवाए? 2023

Jio Join ka use kitne log कर सकते है?

आप अपने Jio fibre को 6 अलग -अलग device से connect कर सकते है। जो 6 device आपके jio fiber से connect है उसमे Jio Join App को install करके और फिर mobile no. से jio join को connect करके फ्री मे high definition audio call का लाभ उठा सकते है।

FAQs

Jio Fiber का monthly charge कितना है?

jio fibre का कम से कम १९८ रुपये का १० MBPS प्लान आता है लेकिन monthly charge ₹399 से शुरू है जिसमे आपको 30 mbps की स्पीड मिलेगी।

Jio Fiber के installation का क्या charge है?

Jio Fiber का installation बिलकुल फ्री होता है इसके कोई पैसे नही लगते।

Conclusion

आज के आर्टिकल में आपने देखा कि jio join क्या होता है और इसके बारे में जाना। इसे jio company द्वारा jio fiber के उपभोक्ताओं के लिए लांच किया गया था। इसका फायदा खास और उन लोगों के लिए भी है जिनके फोन में 4G volte की सुविधा नहीं है. इस ऐप की मदद से वह लोग भी high definition call का लाभ उठा सकते हैं। इसके बाद आपने देखा कि हम इसको इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं |

इसको इसका इस्तेमाल करने के लिए हमें सबसे पहले अपने घर में जिओ फाइबर का कनेक्शन देना पड़ेगा उसके बाद प्ले स्टोर पर जाकर jio join app को install करना पड़ेगा उसके बाद फिर हमें ओटीपी को फिल करना होगा और फिर उसके बाद हम पूरे भारत में किसी से भी वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल का लाभ उठा सकते हैं वो भी एकदम फ्री में। अगर आप को यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसको दुसरो के साथ शेयर करे। और अपने सुझाव comment section मे देना ना भूले।

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply