jio phone ki sim smartphone me kaise chalaye

  • Post author:
  • Post published:06/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:06/11/2022

jio phone ki sim smartphone me kaise chalaye किसी कारण से आप अपने जिओ फोन के सिम को Android Phone मे चलाना चाहते है और आप सोच रहे है की android jio sim ko jio phone me kaise chalaye तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है हम आपको जिओ फोन की सिम smartphone मे चलाना तो बताएंगे साथ मे आपके जीतने भी सवाल होंगे इससे जुड़ी वो सब आपको जानने को मिलेगा और अगर आप अपने Smartphone की Jio Sim को Jio Phone मे चलाना चाहते है तो उसके बारे मे भी आपको पूरी जानकारी मिलेगी |

जैसा की हम सभी को पता है जब से जिओ इंडियन मार्केट मे आया है तब से डेटा की कीमते मे भारी गिरावट आई है और वही पर अगर बात करे जिओ फोन की तो हर गाव कस्बे के लोगों के पास एक न एक जिओ फोन तो आपको देखे को मिल ही जाएगा क्यूंकी यह इतना सस्ता है की हर कोई इसे आसानी से खरीदे सकता है इस साल भी जिओ अपने एक नए फोन को लॉन्च करने वाला है जो की एक 5G फोन होगा और इसकी कीमत भी जिओ फोन की तरह काफी काम होगा तो जब भी यह फोन लॉन्च होगा तो मै इसके बारे मे आपको बताऊँगा लेकिन उससे पहले चलिये उससे पहले मैं आपको Jio phone ka sim android me kaise chalaye के बारे मे बताता हु |

Jio phone ki sim smartphone me kaise chalaye

अगर आप अपने Jio Phone Ki Sim Smartphone mein लगाएगे तो आपका सिम ऐसा करने से ही नहीं चलेगा उसके लिए आपको नीचे दी गई सभी प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा तब जाकर आपका जिओ सिम कार्ड जिओ फोन से स्मार्टफोन मे चलेगा |

Step 1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन से जिओ सिम को निकालकर अपने जिओ फोन मे लगा देना है |

Step 2. फिर आपको अपने नजदीकी किसी भी मोबाईल शॉप पर जाकर आपको कम से कम 99+199 का रिचार्ज प्लान एक ही साथ रिचार्ज करवाना पड़ेगा क्यूंकी जिओ फोन की सिम एंड्रॉयड फोन मे चलाने के लिए आपको दो रिचार्ज करवाना पड़ेगा जो की 99 रुपये का Jio Prime Membership आता है और उसके बाद आपको कोई भी एंड्रॉयड फोन वाला रिचार्ज करवाना है चाहे आप 199 करवाइए या फिर 555 या फिर कोई एंड्रॉयड फोन वाला रिचार्ज

Step 3. उसके बाद आपके आपके नंबर में android phone वाला रिचार्ज तो हो जाएगा लेकिन आभी भी आपको उस रिचार्ज प्लान को My Jio App की मदद से Activate करना पड़ेगा जो की बहुत आसानी से हो जाता है मैंने इसके बारे मे भी आर्टिकल लिखा है जो की आप इस लेख को पढ़ने के बाद उसे जरूर से पढ़िएगा |

आप जैसे ही जिओ प्लान को activate करेंगे उसके बाद आपका जिओ सिम कार्ड एंड्रॉयड फोन मे चलने लगेगा |

Android Jio Sim Ko Jio Phone Me Kaise Chalaye

Android फोन मे लगे जिओ सिम को जिओ फोन मे चलाने के लिए आपको सबसे पहले एंड्रॉयड फोन से जिओ के सिम को जिओ फोन मे लगा देना है और फिर आपको अपने Jio Number मे Jio Phone Recharge Plans से कोई भी रिचार्ज करवाना होगा जिओ फोन के लिए 75 125 155 और 185 के रिचार्ज प्लान आते है आप इसमे से कोई भी plan recharge करवा सकते है उसके बाद आपका सिम जिओ फोन मे चलने लगेगा |

Kya Jio Phone ke Liye Jio Sim Alag Hai

जी नहीं दोस्तों ऐसा बिल्कुल नहीं है इस समय लेकिन ऐसा पहले था जब Reliance CDMA होता था तब रिलायंस का GSM और CDMA दोनों सिम आता था लेकिन आज के समय मे ऐसा नहीं है सिम कार्ड एक ही है लेकिन Jio Recharge Plans अलग है जिओ फोन के लिए और स्मार्टफोन के लिए अलग प्लान होता है |

FAQ’s – Frequently Asked Questions

  • क्या हमे Jio Prime Membership 99 हमेशा रिचार्ज करवाना पड़ेगा ?

जी नहीं यह सिर्फ एक बार ही होता है उसके बाद आप अपने सिम को जिओ फोन मे चला सकते है |

  • क्या हम 99 के साथ कोई भी Android Phone वाला रिचार्ज करवा सकते है ?

हा बिल्कुल आप कोई कोई भी जिओ एंड्रॉयड फोन का रिचार्ज करवा सकते है |

  • हमारे जिओ फोन मे जो रिचार्ज पड़ा है क्या वो स्मार्टफोन मे चलेगा ?

बिल्कुल नहीं आपका वह प्लान सिर्फ जिओ फोन मे ही चलेगा |

आपको क्या सीखने को मिला – jio phone ki sim smartphone me kaise chalaye

आज हमने इस लेख के जरिए आपको बताया की jio phone ki sim smartphone me kaise chalaye और आपको बताया Android Jio Sim Ko Jio Phone Me Kaise Chalaye साथ ही मे हमने आपको आपके मन मे उठ रहे कुछ सवालों के जवाब दिए और फिर भी अगर कोई सवाल छूट गया हो तो आप कमेन्ट करके पूछ लीजिएगा और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे और हमारे Facebook Page को लाइक करने के साथ ही आप हमसे यूट्यूब पर भी जुड़ सकते है ऐसे ही लेख के लिए आप हमारे ब्लॉग को फ्री मे सबस्क्राइब कर सकते है |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply