Jio Recharge Plan 3 Month 2023

Jio Recharge Plan 3 Month : अगर आप जियो का सिम कार्ड चलाते हैं तो आप अपने नंबर में हर महीने या फिर 3 महीने में रिचार्ज तो करते ही होंगे तो ऐसे में हम से काफी ज्यादा लोगों ने सवाल किया कि जिओ का 3 महीने का रिचार्ज कितने का है तो चलिए इस लेख में हम आपको बताते हैं Jio 3 Month Plan के बारे में

आप सभी एक बात से बिल्कुल हैरान होंगे वह यह कि अगर आप कोई भी लंबे वैलिडिटी वाले रिचार्ज करते हैं तो वह आपको महीने वाले रिचार्ज के मुताबिक सस्ता पड़ेगा कहने का मतलब यह है की अगर आप 1 साल वाला रिचार्ज करते हैं एक ही बार तो वह हर महीने रिचार्ज कराने के मुताबिक ज्यादा सस्ता पड़ेगा |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Table of Contents

Jio Recharge Plan 3 Month 2023

चलिए आपको बता देते हैं जिओ रिचार्ज प्लान 3 महीने के लिए कितने का है एक-एक करके सबसे पहले हम आपको कम डाटा वाले प्लान के बारे में बताएंगे उसके बाद जिस प्लान में ज्यादा डाटा मिलता है और 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है फिर उसके बारे में बताएंगे |

Jio Recharge Plan 3 Month
Jio Recharge Plan 3 Month

Jio 395 Plans Details

जियो का सबसे सस्ता 3 महीने वाला रिचार्ज ₹395 का है जिसमें आपको पूरे 6GB का डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 s.m.s. पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है यह जियो का सबसे Affordable Plan है जो लोग इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं उन्हीं लोगों के लिए यह Jio 3 Months Plan बनाया गया है |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Jio 666 Plans Details

जियो में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ जो प्लान आता है वह है ₹666 का जिसमें आपको 1.5GB डाटा हर दिन यानी कुल 126gb डाटा मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग और सो s.m.s. रोजाना मिलता है इस रिचार्ज प्लान की कीमत 1 दिन के हिसाब से ₹7.92 पैसे पड़ता है |

Jio 719 Plans Details

जियो के तरफ से 3 महीने वाले रिचार्ज की लिस्ट में दूसरा प्लान ₹719 का है जिसमें आपको 2GB का डाटा हर दिन मिलता है अगर इस प्लान मैं मिलने वाले पूरे डेटा की बात करें तो आपको 168 जीबी डाटा मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोजाना के साथ और जैसा कि हम सभी 3 महीने वाले प्लान की बात कर रहे हैं तो उस हिसाब से इस प्लान में पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी |

Jio 1066 Plan Details

₹1066 वाला जियो का रिचार्ज काफी स्पेशल है जिसमें आपको 84 दिनों के लिए 2GB डाटा रोजाना मिलेगा इसी के साथ 5gb का डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 s.m.s. हर दिन मिलेगा और इस प्लान की खास बात यह है कि यहां पर आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पूरे 1 साल के लिए मिलेगा जिससे आप लाइव आई पी एल भी देख सकेंगे |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Jio 1199 Plans Details

जिओ का सबसे महंगा 3 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान ₹1199 का आता है जिसमें आपको 3GB डाटा हर दिन मिलेगा यानी कि कुल 252 जीबी डाटा आपको मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 s.m.s. प्रतिदिन के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ

तो जियो की तरफ से यही सभी को 3 महीने वाले रिचार्ज आते हैं जिसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और एक खास बात यह है कि जिओ के सभी रिचार्ज के साथ आपको जिओ एप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन मिलते हैं जैसे जिओ टीवी जिओ सिनेमा जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड जैसे सारे जिओ एप्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में मिलता है जिस का लुफ्त आप उठा सकते हैं |

Conclusion – Jio Recharge Plan 3 Month 2023

उम्मीद है आपको इस लेख के माध्यम से Jio Recharge Plan 3 Month के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी अगर फिर भी कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके जरूर पूछें और हमारे blog और यूट्यूब चैनल को बिल्कुल फ्री में सब्सक्राइब करें जिससे आपको भविष्य में आने वाली टेलीकॉम से जुड़ी सारी जानकारियां सबसे पहले मिले |

Jio Recharge Plan 3 Month
TechnicoHimanshu logo

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Leave a Reply