Jio Sim Kaise Band Kare 2023

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका technicohimanshu.com में। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Jio Sim Kaise Band Kare के बारे में। यदि आपका सिम खो गया है चोरी हो गया या फिर कहीं गिर गया है तो जिओ सिम को बंद करवाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर आप अपना सिम बंद नहीं करवाते हैं|

तो दूसरा गलत इस्तेमाल कर सकता है अगर आपकी सिम से कोई गलत काम करता है तो कार्यवाही आपके ऊपर होती है क्योंकि सिम कार्ड आपके नाम पर होता है तो आज आपको इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं कि Jio Sim कैसे बंद करें

Jio Sim Kaise Band Kare

इसलिए अगर कभी भी मोबाइल चोरी हो जाता है या सिम चोरी हो जाता तो सिम कार्ड को बंद करना बहुत ही जरूरी होता है वैसे अगर देखा जाए तो सिम कार्ड बंद करवाने के कई कारण हो सकते हैं जैसे अगर देखा जाए तो आपके पास अगर तीन सिम है और उसमें आप दो ही का इस्तेमाल करते हैं तो तीसरा सिम बंद करवाना ही सही है|

यदि आपको अपना जिओ सिम बंद करवाना है तो इस पोस्ट में हम आपको Jio Sim Kaise Band Kare का तरीका बता रहे हैं इसके लिए सबसे पहले हम यह जान लेते हैं की सिम को बंद क्यों करवाना होता है।

Jio Sim Kaise Band Kare

जिओ ने अपने कस्टमर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए सिम कार्ड को बंद करने के लिए दो ऑप्शन दिए हैं जिससे आप जिओ कस्टमर से बात करके आप अपने जियो सिम को बंद करवा सकते हैं इसके अलावा ऑनलाइन भी जिओ अकाउंट में लॉगिन करके सिम को एक्टिवेट या डीएक्टिवेट कर सकते हैं|

जिओ सिम बंद करने का नंबर- जिओ कस्टमर केयर नंबर

जिओ कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 1800 88 99999 पर कॉल करके आप जियो सिम को बंद करवा सकते हैं लेकिन अगर आप कस्टमर केयर से अपने सिम को बंद करवाना चाहते हैं तो सिम से संबंधित सारी जानकारी आपके पास पहले से होनी चाहिए|

सिम कार्ड से जुड़ी जानकारियां क्या-क्या हो सकती हैं

सिम कार्ड से जुड़ी जानकारियां निम्न हो सकती है जैसे सिम कार्ड किसके नाम पर है एड्रेस पता क्या है ,पहचान पत्र ,आधार कार्ड से संबंधित जानकारी ,अंतिम रिचार्ज कब करवाया था ,कितने रुपए का करवाया था ऐसी जानकारी जरूर होना चाहिए क्योंकि यह कस्टमर केयर द्वारा पूछा जा सकता है|

इस तरीके से आप पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के सिम को बंद करवा सकते हैं

1). सबसे पहले 198 या 1800 88 99999 पर कॉल करे|

2). अब कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुने|

3). कॉल कनेक्ट हो जाने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी को जिओ सिम बंद करवाने का कारण बताएं कि आप किस कारण से सिम बंद करवाना चाहते हैं |

4). फिर जिओ कस्टमर केयर अधिकारी सिम कार्ड संबंधित थोड़ी जानकारी आपसे पूछेगा जैसे सिम कार्ड किसके नाम पर है आखिरी रिचार्ज इत्यादि अगर आप सहित जानकारी सही-सही बताते हैं तो कंफर्म करने के बाद आपका सिम बंद कर दिया जाएगा|

दूसरे सिम कार्ड से खोये हुए जिओ सिम को कैसे बंद करें

अगर किसी का सिम कार्ड खो जाता है तो सिम कार्ड के को जाने के बाद हर किसी के दिमाग में यह सवाल जरूर आता है सिम कार्ड खो गया है Jio Sim कैसे बंद करें यदि आपके भी मन में यह सवाल उठ रहा है दूसरे सिम कार्ड से खोये हुए जिओ सिम को कैसे बंद करें तो चलिए जानते हैं |

इसके लिए आपको किसी भी कंपनी का नंबर से 1800 88 99999 पर कॉल करना होगा फिर जिओ कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन का चुनाव करना है ऊपर बताएं अनुसार आपसे जिओ कार्ड की सिम की जानकारी पूछी जाएगी फिर आपका सिम बंद कर दिया जाएगा|

ऑनलाइन Jio Sim Kaise Band Kare

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन जिओ सिम कैसे बंद करें तुम्हें नीचे कुछ तरीकों के बारे में बताया गया है इन तरीकों का उपयोग करके आप या जान सकते हैं कि Jio Sim कैसे बंद करें

1).सबसे पहले पर https://www.jio.com/selfcare/login/ जाएं|

2). अब साइन इन पर क्लिक करके मोबाइल ऑप्शन पर क्लिक करें |

3). अब अपना जिओ नंबर डालें फिर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें |

4). अब आपके जिओ नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी डाल कर नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करें |

5). अब सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करें |

6). सस्पेंड रिज्यूम पर क्लिक करके सस्पेंड बटन पर क्लिक करें |

इसके अलावा यदि आप बिना कस्टमर केयर में बात किए प्रीपेड सिम को बंद करवाना चाहते हैं तो सिम कार्ड को मोबाइल से बाहर निकाल कर रख दें 90 दिन के बाद सिम अपने आप बंद हो जाएगा |-Jio Sim कैसे बंद करें

Read More

जिओ सिम को ऑनलाइन कैसे ब्लॉक करें

जिओ सिम को ऑनलाइन ब्लॉक करने के लिए आपको जिओ की वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद साइन इन बटन पर क्लिक करना होगा फिर नीचे लाल रंग के सेटिंग आइकन पर क्लिक करना होगा अब सस्पेंड एंड रिज्यूम पर क्लिक करना होगा|

सिम का फुल फॉर्म क्या है

सिम का फुल फॉर्म Subsciber Identity Module होता है सिम एक पोर्टेबल चिप और एक एकीकृत सर्किट है जो अंतरराष्ट्रीय मोबाइल ग्राहक पहचान को मजबूती तथा सुरक्षित रूप से संग्रहित करता है इसमें एक पोर्टेबल चिप होती है जो फोन कॉल करने में सक्षम बनाती है अगर आप जानना चाहते हैं कि Jio Sim Kaise Band Kare तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

सिम क्यों बंद करें

हम आपको आज इस पोस्ट बताने वाले हैं कि Jio Sim Kaise Band Kare तथा अगर आप यह भी जानना चाहते हैं कि सिम क्यों बंद करें तो हमने नीचे कुछ कारण बताया है जिससे आप सिम को बंद कर सकते हैं|

मोबाइल चोरी हो जाने पर सिम बंद करवाना :कई बार ऐसा देखा जाता है कि हमारा मोबाइल फोन चोरी हो जाता है यदि उसमें लगी सिम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो पुलिस आकर आपको पड़ती है कार्यवाही आपके पर होती है इसलिए अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस सिम को बंद करवाना ही सही होता है|

सिम कार्ड खो जाने या गिर जाने पर बंद करवाना :अगर आपका सिम कार्ड खो जाता है या गलती से गिर जाता है तो उसको बंद करवाना ही सही रहता है क्योंकि अगर उसकी कोई पाता है तो उसका गलत इस्तेमाल करके आपको फसा सकता है|

Jio Sim Kaise Band Kare – FAQs

जिओ सिम को ब्लॉक करने के कितने तरीके हैं?

जिओ सिम को ब्लॉक करने के दो तरीके हैं पहले ऑफलाइन दूसरा ऑनलाइन|

किसी भी कंपनी के नंबर से जियो सिम कार्ड को ब्लॉक कैसे करें

आप 1800 88 99999 नंबर पर किसी भी मोबाइल से कॉल कर सकते हैं तथा कस्टमर केयर से बात करके अपना सिम बंद करवा सकते हैं|

जिओ सिम ब्लॉक करने का नंबर क्या है

जिओ सिम ब्लॉक करने का नंबर 1800 88 99999 है |

Conclusion -Jio Sim Kaise Band Kare

दोस्तों, आशा है कि आपको Jio Sim Kaise Band Kare के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें।

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply