Lapu Number क्या होता है ? पूरी जानकारी 2023

  • Post author:
  • Post published:06/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:10/10/2023

दोस्तों आप में से बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि आखिर यह Lapu Number क्या है कौन लोग लापू सिम का इस्तेमाल करते हैं और इससे क्या कुछ होता है क्या इसमें कभी रिचार्ज करवाना पड़ता है क्या सभी कंपनियों के अलग-अलग लापू सिम कार्ड आते हैं ऐसे आपकी बहुत सारे सवाल होंगे तो सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा |

Lapu Number Kya Hota Hai ( What is Lapu Number )

अब बात करते हैं लापू सिम कार्ड के बारे में तो यह एक ऐसा  सिम कार्ड होता है जिसे रिटेलर use करते हैं रिटेलर सिम का इस्तेमाल करके अपने कस्टमर का मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, सिम कार्ड एक्टिवेशन, सिम स्वैप और भी ऐसे बहुत सारे सर्विस इसका लाभ अपने कस्टमर को देते हैं और बदले में उन्हें कुछ कमीशन मिलता है जो कि कंपनी के तरफ से रिटेलर को मिलता है लेकिन इसके बीच में Distributor  का भी बहुत ज्यादा योगदान होता है|

क्योंकि जब हमें Lapu Number के लिए Balance लेना होता है तो हम अपने डिस्ट्रीब्यूटर से ही संपर्क करते हैं  और अगर हम लापू सिम कार्ड की तलाश में है तो भी हमें डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना ही पड़ेगा क्योंकि जो भी Companies होती है वह Directly डिस्ट्रीब्यूटर से जुड़ी होती हैं कंपनी सभी सर्विसेज डिस्ट्रीब्यूटर को देती है|

और डिस्ट्रीब्यूटर रिटेलर को देते हैं और जो रिटेलर होते हैं वह अपने कस्टमर को सभी सर्विस को देते हैं जिससे  वह भी कमीशन पाते हैं  और साथ ही में हमारे डिस्ट्रीब्यूटर को भी कमीशन मिलता है कंपनी के तरफ से  तो अगर यहां पर देखा जाए तो हम सब लोग एक chain में बने हुए हैं मतलब की हम सब लोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं|

Lapu Full Form

अब आपने काफी लोग यह सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है कि Sim कई तरह का होता होगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं होता है Sim एक ही तरह का होता है लेकिन उसके नए नए नाम है जैसे कि जो सिम कार्ड हम सभी लोग यूज़ करते हैं वह एक Normal Sim Card होता है और अगर यही पर Lapu Number की बात करें तो यह सभी को नहीं मिलता है तो आइए डिटेल में जानते हैं कि Lapu Sim Kya Hai और इससे जुड़ी पूरी जानकारी |

Lapu Full Form है Local Area Payment Unit लपु सिम दिखने मे सभी सिम की तरह ही होता है लेकिन जो काम Normal Sim से नहीं हो सकता वो लपु सिम से होता है Lapu Number Means है Lapu Sim से ही Normal Sim का जन्म होता है अगर आप कोई भी नया सिम कार्ड खरीदते है तो वो इसी के द्वारा चालू किया जाता है |

क्या सभी कंपनियों के अलग-अलग Lapu Number आते हैं?

अब सवाल आता है कि क्या सभी Telecom Company के अलग-अलग लापू सिम कार्ड आते हैं जैसे कि Jio, Airtel, Vodafone Idea (Vi) और BSNL सभी में क्या अलग-अलग सिम कार्ड आते हैं तो इसका उत्तर है जी हां सभी कंपनी इसके अलग-अलग लापू सिम कार्ड आते हैं और कोई भी कंपनी लापू सिम कार्ड को अपने रिटेलर को ही देना पसंद करते हैं|

क्योंकि रिटेलर ज्यादा से ज्यादा Sales Generate करते हैं और एक बात और रिटेलर वही लोग होते हैं जो भी कोई दुकान चलाते हैं तो उन्हें ही यह लापू सिम कार्ड मिलता है|

अगर आपको किसी भी टेलीकॉम कंपनी के लापू सिम कार्ड लेना है तो आपको उस कंपनी के नजदीकी स्टोर में जाना होगा यानी कि आपको डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाना होगा और वहां से आपको लापू सिम कार्ड मिल जाएगा वैसे मैंने सभी कंपनी के रिटेलर कैसे बने के ऊपर आर्टिकल लिख रखा है जो भी आपको जरूरी हो वह आप पढ़ सकते हैं |

एयरटेल भी अपने रिटेलर और डिस्ट्रीब्यूटर को Airtel Lapu Sim देता है और इस Airtel Lapu Number से एयरटेल एजेंट लोगो का रिचार्ज कर सकते है सिम चालू कर सकते है और भी बहुत सारे काम कर सकते है|

Lapu Number Registration कैसे करे?

देखिए Lapu Number Registration करने के लिए आपको अपने area के नजदीकी डिस्ट्रिब्यटर स्टोर पर जाना पड़ेगा वही से आपको लपु सिम मिल सकता है और हम आपको बता दे की Lapu Sim के लिए Online Registration नहीं हो सकता इसका सारा प्रोसेस सिर्फ और सिर्फ आपके एरिया के डिस्ट्रिब्यटर के द्वारा ही किया जाता है |

काफी लोग बोलते है कीआप उन्हे 1000 रुपये दो और वो आपको लपु सिम दिला देंगे देखिए ऐसा लोगों से आप बच के रहना क्यूंकी यही आपके साथ फ्रॉड करते है |

Lapu Balance कैसे मिलता है?

लापू सिम कार्ड में बैलेंस दो तरीके से मिलता है पहला  जितने का आपको लोड चाहिए वह आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर से कांटेक्ट कर सकते हैं और उन्हें आप पैसे देकर अपने वॉलेट में पैसे मंगवा सकते हैं  यहां पर जो दूसरा तरीका है वह है Add Balance का मतलब कि आप खुद ही अपने वॉलेट में पैसे Add कर पाएंगे बिना डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाए अभी यह फिलहाल सभी कंपनीज में नहीं है  सिर्फ Airtel और  vodafone-idea बी में है |

अगर आप Jio Pos Plus App का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है जिससे आप अपने जिओ पोस प्लस में पैसे ऐड कर पाएंगे लेकिन अगर आपने जिओ पोस लाइट एप्लीकेशन से जिओ पोस प्लस का ID बनाया होगा तो आप अपने आप से ही पैसे ऐड कर सकेंगे क्योंकि यहां पर जिओ पोस लाइट में ऐसा ऑप्शन है तो आप जो भी पैसे Jio Pos Lite में ऐड करेंगे वह पैसा आपको जिओ पोस प्लस वाले वॉलेट में देखने के लिए  मिल जाएगा तो इन्हीं दो तरीकों की मदद से आप आसानी से अपने लापू सिम में पैसे ले सकते हैं |

Lapu Number कितने का मिलता है? – Lapu Number Price

यहां तक तो समझ में आ गया कि आखिर लापू सिम कार्ड क्या होता है लेकिन क्या Lapu Sim Price kitna हैं तो इसका जवाब है नहीं लापू सिम कार्ड बिल्कुल फ्री में मिलता है हो सकता है अगर आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर एक नए सिम कार्ड को लापू नंबर में convert कराएं तो हो सकता है कुछ पैसे लग जाए लेकिन अगर आपका पुराना कोई नंबर है|

जो कि मतलब नॉर्मल सिम कार्ड है तो अगर आप उसे लापू सिम में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो यहां पर बिल्कुल भी पैसे नहीं लगते हैं वैसे अगर आपको लापू सिम कार्ड लेना होगा तो आप हमारे लेख को पढ़ लीजिएगा जिसमें हमने बताया है कि रिटेलर कैसे बने तब आपको पूरा डिटेल में पता चल जाएगा|

बस लापू सिम कार्ड लेने के बाद आपको लापू सिम कार्ड से कुछ Balance sell करना पड़ता है मिनिमम ₹1000 आपको महीने में सेल करना होता है वह तो बहुत आसान काम है अगर आप एक रिटेलर है तो क्योंकि आपके दुकान पर तो बहुत सारे कस्टमर आते होंगे और कई लोग तो एक हजार एक ही दिन में बेच लेते हैं इसी के साथ साथ जो भी लोग लापू सिम कार्ड को रखते हैं उन्हें सिम एक्टिवेशन भी करना पड़ता है|

तो अगर आप लापू बैलेंस सेल करते हैं और सिम कार्ड एक्टिवेशन करते है तो कंपनी के तरफ से आपको लापू सिम में डेमो प्लान मिलता है मतलब कि आपको रिचार्ज करवाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है लापू सिम कार्ड में क्योंकि कंपनी के तरफ से ही अनलिमिटेड कॉलिंग s.m.s. और यहां पर फ्री डाटा मिलता है |

Lapu Number लेने के क्या फायदे है?

वैसे तो लापू सिम कार्ड सब को नहीं मिलता है जो भी लोग दुकान चलाते हैं या फिर दुकानदार हैं उन्हीं को सिर्फ लापू सिम कार्ड मिलता है और ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि कोई भी कंपनी अपना फायदा ही चाहेगी इसी लिए यह अपने रिटेलर को ही लापू सिम कार्ड देते हैं और यहां पर जो रिटेलर होते हैं उन्हें कुछ कमीशन मिलता है जब भी वह अपने कस्टमर का रिचार्ज करते हैं या फिर कोई नया सिम चालू करते हैं और साथ ही में यहां पर सभी लापू सिम मैं Demo Plan का भी बेनिफिट मिलता है तो यही सब फायदे हैं जो कि एक लापू सिम कार्ड चलाने वाले को मिलता है |

FAQs

लापू सिम कैसे बनाएं ?

किसी सिम को लपु सिम बनाने के लिए आपको अपने नजदीकी डिस्ट्रिब्यटर के पास जाना पड़ेगा आप जिस भी कंपनी मे अपने लपु सिम प्राप्त करना चाहते है उसके डिस्ट्रिब्यटर आपके normal sim को lapu sim मे आसानी से बदल देंगे आपका सिम और मोबाईल नंबर वही रहेगा बस आपका सिम नॉर्मल से लपु बन जाएगा|

Lapu Number Kya Hota Hai

Conclusion – Lapu Number Kya Hota Hai पूरी जानकारी

दोस्तों मुझे उम्मीद है आज के इस आर्टिकल से आपको यह समझ में आ गया होगा कि आखिर Lapu Number Kya Hota Hai पूरी जानकारी ऐसे बहुत सारे सवाल है जिनके बारे में मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया तो अगर आप को इस लेख से कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा और हमारे ब्लॉक को भी सब्सक्राइब कर लीजिए यह बिल्कुल फ्री है  साथ ही  में हमारे यूट्यूब चैनल के साथ भी जुड़ जाइए  क्योंकि ऐसे महत्वपूर्ण जानकारियां मैं वहां भी शेयर करता रहता हूं  और हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक करिएगा  तो मिलते हैं किसी और लेख के साथ धन्यवाद |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply