2023 मे Only Calling Plan कोनसा है ?

  • Post author:
  • Post published:06/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:23/12/2022

2023 मे Only Calling Plan कोनसा है ? –  आज के समय हम जिस प्रकार अपनी जिंदगी में व्यस्त रहते हैं और ज्यादातर हमारा इंटरनेट पैक या डाटा का इस्तेमाल हम नहीं कर पाते हैं और हमें बाद में पछतावा रहता है कि काश हमने सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज या Only calling plans किया होता तो हमारा पैसा इतने महंगे plans में नहीं लगा होता।

आज इस लेख में हम सभी Airtel, Vi, Jio के सिर्फ कॉलिंग के रिचार्ज के बारे में जानेंगे जिससे हमें यह फायदा मिलेगा कि हमारे सिम कार्ड पर रिचार्ज भी हो जाएगा और हमारा सिम कार्ड भी नहीं बंद होगा तो चलिए जानते हैं इन तीनों सिम कार्ड के सस्ते और किफायती plan।

2023 मे सिर्फ Calling के लिए कोनसा Recharge करे?

सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज करने के लिए इन plan को दोस्तों मैंने 3 भाग में divide किया है जिससे आप सभी को आसानी हो सके कि कौन सा रिचार्ज आपके लिए बेहतर और अच्छा है।

  1. Only calling के लिए recharge 28 दिन की Validity के साथ
  2. Only calling plan 84 दिन की validity के साथ
  3. 365 दिन की validity के साथ only calling plan
  4. सबसे अच्छा Fingerprint Device eKYC Sim Activation के लिए

Only calling के लिए recharge 28 दिन की Validity के साथ

अगर हम Vi मे ₹179 का रिचार्ज करते हैं तो उसमें हमें unlimited calling सुधा मिलेगी वह भी 28 दिन के लिए इसके साथ-साथ इसमें हमें 2gb इंटरनेट डाटा मिलेगा और साथ में हमें 300 मैसेज भेजने की सुविधा मिलेगी।

वहीं अगर एयरटेल की बात की जाए तो ₹179 में हमें 2GB डाटा देखने को मिलेगा, अनलिमिटेड कॉलिंग और उसके साथ-साथ हमें 300 s.m.s. भेजने की सुविधा देखने को मिलेगी वह भी 28 दिन के लिए Airtel में हमें Vi से कुछ बेहतर और अच्छी सुविधा देखने को मिलेगी |

  • Airtel हम कोई भी गाना अपने Hellotunes में लगा सकते हैं जो कि हमें एयरटेल में बिल्कुल फ्री देखने को मिलेगा।
  • Wynk Music Free है जिसके अंदर हम फ्री में गाना भी सुन सकते हैं, Hellotunes भी लगा सकते हैं, लाइव कंसर्ट के साथ-साथ हम podcasts भी सुन सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री।

वहीं अगर जिओ की बात की जाए तो इसमें हमें Airtel और Vi इसे सस्ता plan देखने को मिलता है हम 155 रुपए का रिचार्ज करके 28 दिन के लिए 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ में हमें 300 s.m.s. भेजने की सुविधा देखने को मिलती है Jio के ₹155 रिचार्ज के अंदर हमें कई Apps के subscription free में देखने को मिलती हैं जैसे –

  • Jio Tv
  • JioCinema
  • Jio security
  • JioCloud

Only calling plan 84 दिन की validity के साथ

Vi सिम कार्ड में ₹459 का रिचार्ज करने पर 6Gb डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग 1000 s.m.s. भेजने की सुविधा 84 दिनों के लिए हमें देखने को मिलती है।

459 का रिचार्ज करने पर हमें Vi movies and Tv बिल्कुल free है जिस का लुफ्त हम समाचार देखने न्यूज़ देखने, मूवी देखने में उठा सकते हैं।

वहीं अगर एयरटेल की बात की जाए तो ₹455 में हमें 84 दिन के लिए 900 s.m.s. भेजने की सुविधा,  अनलिमिटेड कॉलिंग और उसके साथ में 6 जीबी डाटा देखने को मिलता है वही Airtel हमें कुछ अलग फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे –

जिओ की बात की जाए तो इसमें हम ₹395 में 84 दिन के लिए हमें 6gb डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और उसके साथ 1000 s.m.s. भेजने की सुविधा देखने को मिलती है Jio में ₹395 के अंदर कुछ apps के subscription free में देखने को मिलते हैं जैसे –

  • Jio Tv
  • JioCloud
  • Jio security
  • JioCinema

365 दिन की validity के साथ only calling plan

अगर हम Vi के ₹ 1799 का रिचार्ज करते हैं तो हमें 365 दिन के लिए 24gb डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ में हमें 3600 s.m.s. भेजने की सुविधा देखने को मिलती है इसके साथ हमें Vi movies and TV देखने को मिलती है जिसमें हम समाचार, मूवी इत्यादि चीजें देख सकते हैं।

वहीं अगर हम एयरटेल में 365 दिन का रिचार्ज ₹ 1799 recharge plan का करते हैं तो हमें 24 जीबी डाटा 300 s.m.s. भेजने की सुविधा और अनलिमिटेड कॉलिंग  मिलता है एयरटेल में हमें 1799 रुपए के रिचार्ज पर कुछ फायदे देखने को मिलते हैं |

  • Apollo 24/7 circle 3 months, at No cost
  • Free online course 1 साल के लिए Shaw Academy पर वह भी बिल्कुल फ्री है।
  • ₹100 का cashback FASTag पर

Jio मे हमें ₹1559 का रिचार्ज करने पर 336 दिन के लिए 24gb डाटा , अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ में 3600 s.m.s. भेजने की सुविधा देखने को मिलती है।

और साथ में हमें जिओ के कुछ चुनिंदा एप के सब्सक्रिप्शन फ्री में देखने को मिलते हैं |

अगर हम कोई भी Recharge Plans किसी भी सिम कार्ड में करते हैं चाहे वह जिओ का सिम कार्ड हो, एयरटेल का हो या Vi का हो तो हमें यह बातें जननी बहुत आवश्यक है जोकि निम्नलिखित हैं |

  1. अगर हम 28 दिन का रिचार्ज करते हैं तो हमें 1 दिन के रिचार्ज का प्लान साडे ₹6.50 पड़ता है।
  2. वहीं अगर बात की जाए तो 84 दिन के प्लान में हमें साडे ₹5.50 रोज देने पड़ते हैं अपने रिचार्ज के लिए।
  3. वहीं अगर हम 1 साल का रिचार्ज करते हैं तो हमें ₹6 देना पड़ता है 1 दिन के रिचार्ज के लिए।

जितने लंबे समय तक हम अपना रिचार्ज करते हैं उतना ही सस्ता पड़ता है हमें अपना रिचार्ज प्लान कहने का मतलब यह है कि जितने लंबे समय तक रिचार्ज प्लान करते हैं उतना सस्ताplan हमें  देखने को मिलता है चाहे वह किसी भी सिम कार्ड का रिचार्ज प्लान हो।

FAQs – कॉलिंग से संबंधित पूछे गए सवाल

एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज कितने का है ?

एयरटेल ₹129 वाला प्लान एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान है जिसके अंदर हमें 24 दिनों की वैलिडिटी देखने को मिलती है. इसके साथ में हमें 1Gb data मिलता है सबसे जरूरी बात ध्यान रहना चाहिए कि यह डाटा daily data नहीं रहता है बल्कि इसे एक साथ क्रेडिट किया गया है और साथ में इसी प्लान में हमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है |

Vodafone Idea Vi का छोटा रिचार्ज कितने का है ?

Vodafone-idea का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान ₹79 का होता है जिसमें हमें 200 mbps के तौर पर दिया जाता है जो daily base पर data नहीं रहता है यह केवल 21 दिनों के लिए ही दिया जाता है और साथ में हमें सभी प्रकार के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग करने को मिलती है |

Conclusion – 2023 मे सिर्फ Calling के लिए कोनसा Recharge करे?

उम्मीद है आपको आज का यह लेख 2023 मे सिर्फ Calling के लिए कोनसा Recharge करे? पसंद आया होगा और आपको Recharge Plans के बारे में जानने को मिला होगा अगर आप इसके अलावा और भी कुछ जानना चाहते हैं तो कमेंट में बताइएगा और ऐसे Article हमेशा पढ़ने के लिए हमारे Blog को फ्री में सब्सक्राइब करें और यूट्यूब चैनल को भी धन्यवाद

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply