मात्र 2 मिनट मे Phone Pe Account Kaise Banaye आज के समय मे हमारे देश मे Digital Payments को बढ़ावा दिया जा रहा है ऐसे मे हम लोगों को Upi Payments के बारे मे जानकारी होनी बेहद जरूर है | मोबाईल के इस दुनिया मे बहुत से Digital Payments Apps उपलब्द है जैसे – BHIM UPI, GOOGLE PAY, PHONEPE , BHARAT PE और भी बहुत सारे upi apps मोजूद है |
तो आज के इस आर्टिकल मे मैं आपको Phone pe account kaise banaye और Phone Pe se bank account kaise link kare के बारे मे पूरा डिटेल्स मे सभी process के बारे मे बताऊँगा जो आपको अपना Phonepe account बनाने मे मदद करेगा और इसी के साथ आपको बताऊँगा की आप Phonepe se paise kaise kamaye.
phone pe account kaise banaye मात्र 2 मिनट मे
Step 1:- सबसे पहले नीचे दिए हुये लिंक को क्लिक करके Phone pe App को Install करे इससे आपको अकाउंट बनाते समय cashback मिलेगा |
Step 2:- ऊपर दिए गए लिंक से एप install होने के बाद जब आप फोन पे को खोलेंगे तो आपके सामने register now का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है |
Step3:- उसके बाद आपके सामने Create PhonePe Account का एक पेज आपके सामने खुल जाएगा |
- सबसे पहले बॉक्स मे आपको 10 अंकों का अपना Mobile Number लिखना है जो की आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो और आपके उससी मोबाईल फोन मे लगा हो तो नंबर लिखने के तुरंत बाद आपके उससी नंबर पर otp आएगा और वो Auto Read हो जाएगा |
- उसके बाद आपको अपना पूरा नाम लिखना है Eg:- Himanshu Maddheshiya
- उसके बाद आपके सामने एक और बॉक्स मिलेगा जिसमे आपको 4 Digit का PhonePe Password सेट करना है तो आप यह कोई ऐसा पासवर्ड लगाए जो आपको याद रहे क्यूंकी जब भी आप PhonePe एप को लॉगिन करेंगे तो आपको यह पासवर्ड इंटर करना होगा |
- सब कुछ डिटेल्स भरने के बाद आपको continue का ऑप्शन मिलेगा तो आपको उसपर क्लिक करना है |
Step 4:- अब आपका फोन पे अकाउंट 50% बन चुका है अब आपके सामने कुछ इंटरफेस मिल रहे होंगे जिसमे आपको next करने के लिए कहा जा रहा होगा जैसा आप नीचे इमेज मे देख सकते है
फोनपे से अपना बैंक अकाउंट कैसे जोड़े – phonepe se bank link kaise kare
1) अब आपका फोन पे अकाउंट पूरी तरह से बन गया है बस अब आपको Bank Account add करना है तो बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आपको ऊपर add bank का ऑप्शन दिख रहा होगा और अगर add bank का ऑप्शन नहीं दिख रहा तो आप नीचे के साइड मे My Money पर क्लिक करके ऐड कर सकते है |
2) My Money पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आपको Payment Methods मे आपको Bank Accounts का ऑप्शन मिलेगा तो आपको उसपर क्लिक करना है |
3) उसके बाद आपके सामने बहुत सारे बैंक का नाम दिखेगा तो आपको अपना बॅंक सिलेक्ट करना है |
Also Read – Google Pay Account Kaise Banaye मिलेगा 51 रुपये Cashback
4) बैंक सिलेक्ट करने के बाद आपको अपना सिम सिलेक्ट करना है |
5) उसके बाद आपको अपना UPI PIN सेट करना होगा और आपका बैंक आपके फोन पे से लिंक हो जाएगा |
NOTE – दोस्तों फोन पे अकाउंट बनाने और बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद आपको 1 Money Transfer करना है कम से कम 150 रुपये का उससे आपको Joining Bonus प्राप्त होगा मतलब आपको 1000 रुपये तक का एक ScratchCard मिलेगा |
Phonepe se paise kaise kamaye – How To Earn Money From PhonePe
दोस्तों फोनपे से पैसे कमाने की बात करे तो आप फोनपे से 2 तरीके से पैसे कमा सकते है
1) PhonePeOffers से आप पैसा कमा सकते है जैसे की आपने देखा होगा की अगर आप कोई Rechargeया payments करने पर आपको कुछ Cashback के तौर पर आपको फोनपे wallet का पैसा आपको दिया जाता है जो आप Useकरके फोनपे से बाद मे Transcation कर सकते है |
2) PhonePe Refer And Earn जिससे आप किसी को Refer करके फोनपे को डाउनलोड करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है
दोस्तों अगर आपको यह सभी process विडिओ के मध्ययम से जानना है तो नीचे दिए गए विडिओ को जरूर देखे |
आज आपने सिखा – Phone Pe Account Kaise Banaye मात्र 2 मिनट मे
दोस्तों इसी के साथ उम्मीद करते है की आपको आज का यह आर्टिकल Phone Pe Account Kaise Banaye मात्र 2 मिनट मे और Phonepe se bank link kaise kare से आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी और अगर आपको कोई भी प्रॉब्लेम आ रही है तो कमेन्ट करके हमसे जरूर पूछे हम आपका हर तरीके से मदद करने की कोशिश करेंगे | दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ share करे |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!