अगर आप बीएसएनल का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो जब भी आप कोई Unlimited Packs या STV को अपने नंबर में रिचार्ज करते हैं तो उसमें मिलता है PRBT Benefits तो हम जानेंगे PRBT Meaning in Bsnl और ऐसे में PRBT Means क्या है और Prbt कैसे एक्टिवेट करे ( How to Activate PRBT in Bsnl ) इस लेख के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे |
PRBT Meaning in Bsnl
देखिए Bsnl में PRBT means होता है Personalised Ring Back Tone यह एक ऐसी सर्विस है जिसके जरिए आप Bsnl Callertune लगा सकते हैं |
जैसा कि हम सभी को पता है हम जब भी किसी को कॉल करते हैं तो हमें Default Ringtone सुनने को मिलता है ठीक इसी तरह जब आपको कोई कॉल करता है तो उसको भी ऐसे डिफॉल्ट रिंग सुनने को मिलता है |
तो उस रिंग को बदलने के लिए बीएसएनल ने bsnl prbt service शुरू किया है जिससे आप अपने Default Ring बदल कर कोई भी गाना लगा सकते हैं आसान शब्दों में कहे तो Bsnl Caller tune या फिर Bsnl Tune को ही यह PRBT कहते है |
Bsnl की PRBT Service सिर्फ इनके Unlimited Calling और STV Plans में मिलता है जो की Prepaid के साथ साथ Bsnl Postpaid Plans में भी मिलता है |
Also Read BSNL Vs MTNL में क्या महत्वपूर्ण अंतर है ?
How to Activate PRBT in Bsnl
अब हम बात कर लेते हैं की बीएसएनल में PRBT Service को कैसे Activate करें देखिए PRBT Activation करने के 5 तरीके है |
1) Bsnl PRBT Activation Through SMS ( Search By Song )
• सबसे पहले जो Song आपको लगाना है उसको कही पर लिख ले फिर आपको Message में जाकर ” SEARCH SONG NAME ” लिख देना है ध्यान रहे कि SONG NAME के जगह उस गाने का नाम लिखना है जो आप लगाना चाहते है फिर आपको इस मैसेज को 56799 पर भेज देना है |
• उसके तुरंत बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपको उसी Song से Related बहुत सारे गाने आपको मिल जाएगा फिर आप जो लगाना चाहिए है वो नंबर Reply कर देना आपको Caller tune activate हो जायेगा |
2) Bsnl PRBT Activation Through SMS ( Search By Movie )
अब हम बात करेंगे कि कैसे आप किसी भी Movie के गानों को अपना कॉलर ट्यून कैसे सेट कर सकते हैं |
• सबसे पहले आपको मैसेज में जानना है और लिखना है ” MSEARCH_movie name ” फिर इसे 56799 पर भेज देना है |
• आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें उस मूवीस से जुड़े जो भी गाने हैं वह आपके सामने आ जाएगा तो आप जो भी गाने को अपना कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं उस नंबर को आप Reply कर देंगे तो वह गाना आपका कॉलर ट्यून बन जाएगा |
3) Bsnl PRBT Activation Through SMS ( Search By Song Code )
अगर आपके पास उस कॉलर ट्यून का Song Code है तो आप उसके जरिए भी अपनी बीएसएनल के नंबर में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं |
उसके लिए आपको मैसेज में लिखना है ” BT song code ” और इस मैसेज को 56700 पर भेज देना है फिर उस Song Code का कॉलर ट्यून आपके बीएसएनल के नंबर में तुरंत Activate जाएगा |
4) Bsnl PRBT Activation Through IVR
देखिए आप बीएसएनल में कॉलर ट्यून को सुनने के बाद भी एक्टिवेट कर सकते हैं IVR Method से इसमें आप पहले गाने को सुन कर उसे अपना caller tune बना सकते है |
• सबसे पहले आपको 56700 पर Call कर देना है और उसके बाद आपको अपना Language Select करना है |
• फिर आपको बहुत सारे सॉन्ग वहां पर सुनने के लिए मिल जाएगा तू जो भी सॉन्ग आपको लगाना हो आप अपने हिसाब से वहां से लगा सकते हैं |
• लेकिन एक बात का आपको ध्यान रखना है यहां आपको Call Charges देना पड़ेगा 2 रूपये Per मिनट |
5) Bsnl PRBT Activation Through Copy
यहां पर बीएसएनल कॉलर ट्यून लगाने का एक और भी तरीका है जो है Copy करके कॉलर ट्यून लगाना है लेकिन यह सर्विस Bsnl के South Zone Customers के लिए है|
इसमें क्या होता है कि अगर आपके दोस्त ने कोई कॉलर ट्यून लगाया है और वही कॉलर ट्यून आप भी लगाना चाहते हैं तो वह आप इसके जरिए लगा सकते हैं |
सबसे पहले आपको उस दोस्त के पास फोन लगाना है और फिर * दबाकर 9 क्लिक कर देना फिर आपके दोस्त का कॉलर ट्यून आपके नंबर पर भी 24 घंटे के अंदर लग जाएगा |
यानी कि जब जब कोई आपको कॉल करता है तो वह भी वही कॉलर ट्यून सुनेगा जो आप अपने दोस्त के फोन करते हैं तो सुनते हैं |
Also Read
- BSNL fiber connection लेने के लिए कितना खर्चा पड़ता है ?
- BSNL Selfcare App क्यूँ है इतना खास जानिए ?
- बीएसएनएल की सिम कहां मिलेगी | Bsnl Sim Kaise Kharide
Conclusion – PRBT Meaning in Bsnl
हमें उम्मीद है कि आपको prbt means क्या है मतलब prbt meaning in bsnl और How to Activate PRBT in Bsnl समझ में आ गया होगा फिर भी अगर आपको कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके जरूर पूछें और आप हमारे फेसबुक पेज को Like करे और यूट्यूब चैनल को Subscribe करे धन्यवाद |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!