10 तरीके recharge karke paise kaise kamaye

  • Post author:
  • Post published:06/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:06/11/2022

10 तरीके recharge karke paise kaise kamaye आज के समय में हम सभी Smartphone चलाते हैं जिसमें लगभग 2 Sim Card तो लगता है और ज्यादातर लोग एक सिम कार्ड तो चलाते ही चलाते हैं तो ऐसे में उन्हें सिम कार्ड को चालू रखने के लिए मोबाइल रिचार्ज करना ही पड़ता है ना वह रिचार्ज आप खुद से करते होंगे या फिर दुकान वालों से करवाते होंगे लेकिन ऐसे में काफी लोग दुकानों पर जाते होंगे तो वहां पर उनके मन में एक सवाल उठता होगा की हम Mobile Recharge karke Paise कैसे कमाए इस सवाल का जवाब आपको इस लेख के अंदर पूरा डिटेल में देने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं |

10 तरीके recharge karke paise kaise kamaye

देखिए आज का जमाना Online है पहले के टाइम पर हम दुकान पर जाकर Recharge करवाते थे और हमें उतना ही उन्हें Pay करना होता था जितने रुपये का रिचार्ज हम करवाते थे लेकिन Online के वजह से हम अपने रिचार्ज करते समय कैशबैक मिल सकता है लेकिन वह तो हम एक रिचार्ज करेंगे तब तो मिलेगा लेकिन क्या होगा अगर मैं आपको बताऊं कि आप दूसरों का रिचार्ज करके कैसे पैसे कमा सकते हैं लेकिन आजकल ज्यादातर लोगों का सवाल होता है Online Recharge karke Paise कैसे कमाए देखिए मैं सारे सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल के अंदर बताऊंगा और कितना Commission मिलता है यह भी बताऊंगा |

Mobile Recharge karke paise कमाने के लिए यहाँ पर हमारे लिस्ट में पूरे 10 Mobile Application है जिसे आप Google Play Store से Download कर सकते हैं और इनके जरिए दूसरों का रिचार्ज कर सकते हैं बदले में आपको एक छोटा सा Commission मिलेगा जो कि बहुत ज्यादा होता है अगर आप ज्यादा लोगों का रिचार्ज करते हैं |

1) Airtel Mitra App

हमारे लिस्ट में सबसे पहला जो Application है उसका नाम है यह Airtel Mitra App इस ऐप के जरिए आप Airtel के सभी कस्टमर का रिचार्ज करके ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं बदले में आप Sim Activation भी कर सकते हैं लेकिन इस Application में Account बनाने के लिए आपको एक Lapu Sim Card की जरूरत पड़ती है जो कि आपके एरिया के डिस्ट्रीब्यूटर ही देते हैं तो यह सभी लोगों के लिए नहीं है इसका ID सिर्फ उनको मिलता है जो 1 महीने के अंदर कम से कम 15000 का रिचार्ज और 4-5 सिम एक्टिवेशन कर सके |

वैसे तो Airtel Mitra में आपको डिस्ट्रीब्यूटर की तरफ से 3 परसेंट का Commission दिया जाता है लेकिन कंपनी के तरफ से 6.5 परसेंट का अलग से Commission दिया जाता है जब आप किसी Customer का R-OFFER देख कर रिचार्ज करते हैं तो आपको वहां पर 2 परसेंट से लेकर 20 परसेंट तक का कमीशन मिलता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि ऑफर में कितना कमीशन दिख रहा है |

2) Amazon Pay App

Amazon पर अमेज़न का एक UPI Payment Product जिसके जरिए आप Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill Payment इत्यादि कर सकते हैं और इस पर आप किसी भी Telecom Operator का रिचार्ज कर सकते हैं इसे Use करना बेहद आसान है आपको इसमें ID बनाना है अपने Bank Account को Link करना है और उसके बाद आप दूसरों का रिचार्ज करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यहां पर कोई कमीशन वाला सिस्टम नहीं है यहां पर आपको Cashback मिलता है जो Depend करता है ऑफर पर जैसा Offer वैसा कैशबैक आपको मिलेगा |

3) Airtel Thanks App

AIRTEL ने अपने कस्टमर के लिए काफी शानदार App Launch किया है जिसका नाम Airtel Thanks App है जिसे पहले हम Airtel App के नाम से भी जानते थे यहां पर आप Airtel Mobile Recharge और Airtel DTH Recharge कर सकते हैं बदले में आपको कुछ Cashback मिलेगा और हां यहां पर आप Airtel Payment Bank का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें अलग से कुछ Offer चलता है जिसमें आपको अच्छे खासे Cashback Offer के जरिए पैसे कमाने का मौका मिल सकता है |

अगर आप ही  की Airtel के User हैं तो आप इस App को जरूर Use करें क्योंकि इससे आपके नंबर को Track करना बिल्कुल आसान आपके नंबर में कितना Data है कितना Validity है कितना Balance है सब कुछ आसानी से आपको पता चल जाएगा |

Airtel Thanks App का इस्तेमाल करके अगर आप अपना रिचार्ज करते हैं या किसी भी और कभी मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो आपको रिचार्ज करने पर 4  % का कमीशन मिलता है इसका मतलब यह है कि इस ऐप के माध्यम से हम बहुत ही आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं या अभी लॉकडाउन के टाइम पर

एयरटेल ने एक ऑफर लांच किया था जो कि Airtel Thanks App के अंदर ही था जिसमें आपको 4 परसेंट का कमीशन मिल रहा था अगर आप किसी दूसरों का रिचार्ज अपने Airtel Thanks App से कर देते थे यह ऑफर Lockdown के बाद से समाप्त कर दिया गया क्योंकि लॉकडाउन में काफी ज्यादा लोग ऐसे थे जो अपने नंबर में रिचार्ज नहीं करवा पाते थे तो Airtel में कुछ ऐसे Super Heros बना के रख दिया था आपके आसपास इसी ऑफर के जरिए जिससे आपके नंबर में रिचार्ज की कमी ना हो ऐसे ऑफर समय-समय पर इसे आपके अंदर आते रहते हैं |

4) Google Pay App

आप में से बहुत सारे लोग Google Pay App का इस्तेमाल करते होंगे जिसे हम पहले Google Tez के नाम से जानते थे यहां पर भी आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और मोबाइल रिचार्ज करके पैसे भी कमा सकते हैं देखिए यहां पर भी ऑफर वाला सिस्टम होता है अगर कोई ऑफर होता है.

आपके Google Pay App के अंदर तो आपको रिचार्ज करने पर cash back मिलेगा और यहां पर समय-समय पर Event Offer भी चलता है जैसे Diwali के टाइम पर कुछ अलग ही ऑफर आता है और Holi के समय कुछ अलग आप उसका भी फायदा यहां पर उठा सकते हैं वहां पर कई बार आपको कुछ ऐसे Coupon मिल जाते हैं जिसे आप यूज़ करके अपना रिचार्ज कर सकते हैं और आपको रिचार्ज पर भारी छूट मिल सकती है |

Download Google Pay

5) Jio Pos Plus App

अगर आप एक Mobile Recharge Shop खोलने की सोच रहे हैं तो आप Jio Pos Plus का ID जरूर ले लीजिए इससे क्या होगा कि आप सभी jio के Customer का रिचार्ज इस App के माध्यम से कर सकते हैं और इस ऐप में आपको 6.5 % का Commission मिलता है लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आखिर में Jio Pos Plus की ID कैसे मिलेगी |

तो मैं आपको बता दूं कि आपके नजदीकी Jio Store पर जो Jio Distributor होते हैं आपको उनके पास जाना है और वहां पर आपको कुछ अपना Details दे कर Jio Pos Plus की ID प्राप्त कर लेनी है इस App को हर कोई नहीं चला सकता क्योंकि इस App मैं सिर्फ Jio Retailer और Jio Distributor ही Login कर सकते हैं |

7) Jio Pos Lite App

Jio Pos Lite App जिओ के द्वारा लॉकडाउन ने लांच किया गया था जिसका मकसद यह था की जो भी लोग बाहर जाकर रिचार्ज नहीं करवा पा रहे हैं उनका रिचार्ज लोग इस वाले ऐप से करें और चार पर्सेंट का कमीशन कमाए देखिए जैसा कि हम सभी को पता है लॉकडाउन के समय हर कोई घर से बाहर जाकर रिचार्ज नहीं करवाता था और यहां पर Mobile Recharge Shop बंद होता था तो ऐसे में Jio ने इस App को लांच किया जिसे Jio Sim चलाने वाले कोई भी यूजर इसमें अपना ID खुद से बना सकते हैं और UPI के माध्यम से इस ऐप में ADD Balance करके जिओ के सभी यूजर का रिचार्ज करके अच्छा खासा 4% Commission कमा सकते हैं यह Jio Pos Plus App से पूरी तरह अलग है इसे Download करने के लिए आप Google Play Store पर जाकर Install कर सकते हैं |

8) My Jio App

इसे जिओ की तरफ से सभी कस्टमर के लिए निकाला गया है उसका नाम My Jio App है जिसे जिओ का हर यूजर इस्तेमाल कर सकता है चाहे आप Jio Phone Use करते हो या फिर जिओ का सिम Smartphone में चलाते हो सभी के लिए इस ऐप के द्वार खुले हैं इसमें आप Mobile Recharge के साथ-साथ ऐसे बहुत सारी चीजें कर सकते हैं जिसके बदले आपको अपने Jio Number में FREE Data भी मिलेगा अभी हाल ही में 20% Cashback Offer Jio की तरफ से Launch किया गया है जिसमें चीजों कुछ चुनिंदा Plans में आपको पूरे 20 परसेंट का कैशबैक दे रहा है तो इसी तरह के ऑफर समय-समय पर आते रहते हैं जिसका इस्तेमाल आप माय जिओ ऐप के अंदर कर सकते हैं |

9) Paytm

Paytm एक UPI Payment App है | जिसके अंदर आप Mobile Recharge से लेकर Online Ticket Book कर सकते हैं साथ ही साथ Paytm Payment Bank का लुप्त उठा सकते हैं तो कभी-कभी पेटीएम में भी मोबाइल रिचार्ज करने पर आपको अच्छा खासा कैशबैक मिल जाता है आप किसी भी कंपनी का सिम कार्ड यूज करते हैं आसानी से आईडी बन जाएगी पेटीएम में

अगर हम बात करें पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करके कैशबैक यानी पैसे कमाने की तो यहां पर हम  cashback check करने के लिए हमें पेटीएम में एक ऑप्शन दिया जाता है जिसके लिए हमें पेटीएम एप्प को  खोलना या Open करना होगा और homepage के नीचे जाकर हमें Cashback & Offers लिखा होगा जिस पर हमें क्लिक करना है क्लिक करने के बाद रिचार्ज और बिल पेमेंट ऑफर पर क्लिक करना है जिसके बाद हमें दिखेगा की किस रिचार्ज पर कितना Offer चल रहा है और उसी के हिसाब से हमें उस पर कैशबैक देखने को मिलेगा.

10) Vi App

अगर आप Vodafone idea Vi का Sim Card इस्तेमाल करते हैं तो आप भी Vi App को Download कर सकते हैं इसमें आप अपने नंबर को Track कर सकते हैं कितना डाटा बचा है और बाकी जो चीजें हैं वह कितना है कब तक चलेगा सब कुछ आपको इसमे पता चलेगा और साथ ही साथ Recharge करने पर आपको यहां पर कभी-कभी Cashback मिलता है जब ऑफर रहता है |

Vi App से Recharge करने से आपको कुछ Additional Benefits भी मिलता है जैसे किसी प्लान पर 2GB के जगह 3GB डाटा और भी बहुत कुछ इसी के साथ-साथ आप अपने पोस्टपेड बिल पेमेंट भी कर सकते हैं और वी से जुड़े किसी प्लान के बारे में जानकारी पाने के लिए इस आप का इस्तेमाल कर सकते हैं |

मोबाइल में फ्री रिचार्ज कैसे करें ?

वैसे तो यह सवाल आप सभी के मन में जरूर आता होगा कि मोबाइल फोन में यानी अपने नंबर पर रिचार्ज फ्री में हम कैसे कर सकते हैं तो इसके लिए आप Amazon पर अपना अकाउंट बनाकर अपना रिचार्ज ऑफर के तहत कर सकते हैं.

Amazon हमें अगर आप पहली बार रिचार्ज करते हैं अपने मोबाइल नंबर पर या किसी के भी मोबाइल नंबर पर तो आपको ₹50 कैशबैक दिया जाता है यानी अगर आप ₹50 का रिचार्ज करते हैं तो आपको ₹50 का कैशबैक दिया जाता है जिसके तहत हम यह कह सकते हैं कि हमें ₹50 का फायदा हुआ है।

वैसे आज के समय में लगभग सभी एप्स में आप सभी को यह देखने को मिलता है कि अगर हम पहली बार किसी भी ऐप में अकाउंट बनाते हैं और उसके माध्यम से रिचार्ज करते हैं तो ₹30 से ₹50 तक के बीच का हमें कैशबैक देखने को मिलता है जिसको हम यह कह सकते हैं कि यह रिचार्ज हमारा फ्री में हो गया है.

मोबाइल रिचार्ज करने पर Apps में कितना कमीशन मिलता है

अगर आप अपने मोबाइल फोन पर रिचार्ज करते हैं या मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चीजों से यह जान सकते हैं कि किस App पर हमें कितना कमीशन मिलता है.

  • Jio Pos App

अगर इस ऐप की बात की जाए तो इसमें हमें 4.16 % कमीशन देखने को मिलता है और साथ ही Add money में extra cashback हमें मिलता है.

  • Phone Pe App

मैं आपको बता दूं कि phone Pe की तरफ से जिसमें आपको लगभग या कह सकते हैं कि 2% से 5% के बीच तक हमें कमीशन मिल सकता है.

  • PayTM App

इसने आप सभी को कई प्रकार के कैशबैक और कमीशन देखने को मिलते हैं इसमें पेटीएम की तरफ से कुछbFix कैशबैक, कुछ रिवॉर्ड पॉइंट और कुछ प्रोमो कोड के सहायता से कैशबैक मिलते हैं जिसके तहत हमें 5% से 10% तक के बीच में कैशबैक हमें देखने को मिलते हैं.

  • Google Pay

अगर आप गूगल की सहायता से रिचार्ज करते हैं तो हमें कुछ निश्चित कैशबैक जरूर दिया जाता है इसमें हमें एक स्क्रैच कार्ड यानी एक वाउचर कार्ड देखने को मिलता है जिसके तहत हमें 5% से 10% कैशबैक भी मिल जाता है.

  • Airtel Thanks App

अगर आप अपने एयरटेल सिम पर रिचार्ज करना चाहते हैं तो इसमें आप सभी को रिचार्ज के हिसाब से 3% से 5% तक का कमीशन के तौर पर मिलता है.

  • Amazon App

इस ऐप में आपको फिक्स कैशबैक यानी अमेजॉन की तरफ से निर्धारित कैशबैक दिया जाता है और सिम ऑपरेटर के हिसाब से भी हमें कैशबैक देखने को मिलता है जिसके तहत हम 5% से 10% तक का कैशबैक या कमीशन के तौर पर उठा सकते हैं.

  • True Balance App

ट्रू बैलेंस एप्प में आप सभी को 2% से 2.50 % तक का कमीशन और साथ में प्रोमो कोड से अलग कैशबैक दिया जाता है.

  • MobiKwik App

अगर हम इस ऐप की मदद से रिचार्ज करते हैं तो हमें रिचार्ज के हिसाब से फिक्स कैशबैक, प्रोमो कोड और साथ में कैशबैक पॉइंट मिलता है जिसके तहत हमें 3% से लेकर 8% तक का कमीशन देखने को मिलता है.

  • Freecharge App

इससे रिचार्ज करने पर आपको महीने के कुछ प्रोमो कोड और पिक्स ऑफर दिए जाते हैं , आप सभी को 5% से 20% तक का कमीशन मिलता है.

मोबाइल रिचार्ज बिजनेस या व्यापार कैसे करें ?

अगर आप मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस करना चाहते हैं तो यह बिजनेस काफी फायदेमंद है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है इसमें हमारे पास एक smart phone और उसमें एक सिम कार्ड की जरूरत पड़ती है जिसकी मदद से हम यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

मोबाइल रिचार्ज का व्यापार करना काफी आसान है क्योंकि यह कहीं भी शुरू किया जा सकता है हम घर बैठे किसी का भी रिचार्ज करके पैसा कमा सकते हैं. हम रिचार्ज मोबाइल का बिजनेस बाजार में कर सकते हैं जहां लगभग रोजाना हजारों लोग आते हैं इनका रिचार्ज करके हम पैसा आसानी से बना सकते हैं.

अगर हम 100 लोगों का भी कम से कम रिचार्ज करते हैं और मोबाइल रिचार्ज करने वाले Apps का इस्तेमाल करते हैं जिसमें हमें कैशबैक मिलता है जिसके तहत हम मोबाइल रिचार्ज करके भी पैसा कमा सकते हैं.

मोबाइल रिचार्ज की दुकान या शॉप कैसे खोलें ?

मोबाइल रिचार्ज की दुकान खोलने के लिए हमें किसी बड़ी एरिया की जरूरत नहीं पड़ती है हम अपने अनुसार किसी भी छोटा एरिया में मोबाइल रिचार्ज का दुकान खोल सकते हैं.

बस हमें इस बात का ध्यान रखना है कि जहां पर हम अपनी दुकान बना रहे हैं वहां पर लोगों का आना जाना लगा रहे तभी जाकर हम इसमें पैसा और कमा सकते हैं.

इसमें हम कमीशन देने वाले Apps जैसे paytm, Freecharge एप्स का इस्तेमाल करके पैसा बना सकते हैं. जिसमें हमें समय-समय पर अच्छा खासा कमीशन देखने को मिलता है.

Conclusion – 10 तरीके recharge karke paise kaise kamaye

उम्मीद है आपको आज के इस लेख 10 तरीके recharge karke paise kaise kamaye से कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं और इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए आप हमारे Blog को फ्री में Subscribe करें और टेलीकॉम से जुड़ी जानकारियां पाने के लिए हमारी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply