Sim Band Ho gai Hai Kaise Chalu Kare 2024

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं कि Sim Band Ho gai Hai Kaise Chalu Kare चाहे वह किसी भी ऑपरेटर का सिम हो बीएसएनएल , एयरटेल, जिओ, आइडिया या वोडाफोन (vi) इन सभी कंपनियों का तरीका जानेंगे ।

दोस्तों आपको तो पता है कि आजकल सिम बंद होना काफी आम बात हो गया है और इस समय लोगों के कब सिम बंद हो जा रहे हैं यह पता भी नहीं चल पा रहा है कि उनका सिम ब्लॉक हो चुका है यह इसलिए इस कारण हो रहा है कि आपको तो पता ही है कि आजकल सभी के पास लगभग एक से ज्यादा सिम उपलब्ध रहते हैं ।

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

इस समय के महंगाई के हिसाब से उन सभी नेटवर्क के सिम को मैनेज करना काफी मुश्किल है और जब हम सिम को ठीक से मैनेज करके नहीं रखते हैं तो कंपनी अपना सिम कुछ दिनों बाद बंद कर देती है या फिर कंपनी द्वारा आपका सिम बंद कर दिया जाता है ।

Sim Band Ho gai Hai Kaise Chalu Kare

Sim Band Ho gai Hai Kaise Chalu Kare पूरी जानकारी

यदि आपका भी sim किसी कारण बंद हो गया हो या फिर आपने ही अपना सिम किसी कारण बंद करवा दिया हो और उसे दोबारा चालू करवाना चाहते हो और आपको यह नहीं पता है कि इस सिम को दोबारा चालू कैसे करवाए या फिर आप बहुत परेशान है कि आप अपना सिम दोबारा चालू कैसे करवाए, तो आप बहुत ही सही जगह आए हैं आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़कर आप यह जान सकते हैं कि बंद सिम चालू कैसे करें ।

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

आपके बंद सिम को चालू करवाने के लिए बस आपको जीस नेटवर्क का सिम बंद हुआ है उसके कस्टमर केयर को कॉल करके बताना होगा कि आप दोबारा अपना सिम चालू करवाना चाहते हैं, तत्पश्चात उनके द्वारा कुछ डिटेल्स जानकारी मांगी जाएगी और आपका सिम Reactivate कर दिया जाएगा ।

Sim Band Ho gai Hai Kaise Chalu Kare

बंद सिम चालू करने के लिए आवश्यक चीज़े

सिम चालू करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जो नीचे दिए गए निम्नलिखित है-

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel
  1. आपका बंद मोबाइल नंबर
  2. आधारकार्ड
  3. KYC के दौरान आपका फोटो लिया जाएगा और Thumb print स्कैन होगा |

Airtel बंद सिम कैसे चालू करें

दोस्तों यदि आप अपने एयरटेल बंद सिम को चालू करवाना चाहते हैं और यदि आप पूरी तरह से कंफर्म है कि आपका एयरटेल सिम बंद हो चुका है और आपका नंबर किसी और के नाम पर अभी तक एक्टिवेट नहीं हुआ है तब आप सिंपल करके KYC एयरटेल नंबर चालू करवा सकते हैं |

दोस्तों सबसे पहले तो आपको एयरटेल के किसी नजदीकी स्टोर में अपना  वह डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा जीस डॉक्यूमेंट को आपने नया सिम लेते वक्त जमा किए थे , और आपको वही एयरटेल नंबर बताना होगा जो नंबर ब्लॉक हुआ है उसके बाद आपको इस एयरटेल नंबर का नया सिम मिल जाएगा हालांकि इस नंबर को चालू होने में लगभग तीन दिन लग सकता है ।

इसे भी पढ़े :-

बंद BSNL sim chalu kaise karen

अब हम जानेंगे कि बीएसएनएल का बंद सिम चालू कैसे करें इसके लिए सबसे पहले आपको बीएसएनल ऑफिस में वह डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा जिसके द्वारा अपने बीएसएनल का सिम लिया था और फिर अपना ब्लॉक बीएसएनल नंबर बताना होगा |

इसके बाद आपके द्वारा सबमिट किए गए डॉक्यूमेंट यदि आपके पुराने डॉक्यूमेंट से मैच करती है तो आपको बीएसएनल का एक नया सिम दे दिया जाएगा ।

VI का बंद सिम सिम चालू करने का तरीका

वोडाफोन आइडिया सिम चालू करवाने का प्रक्रिया भी बिल्कुल same है इसके लिए बस आपको अपना डॉक्यूमेंट नजदीकी वोडाफोन आइडिया ऑफिस में जमा करना होगा, उसके बाद यदि आपका डॉक्यूमेंट आपके बंद नंबर के डॉक्यूमेंट से मैच करता है तो आपको एक नया सिम दे दिया जाएगा |

Jio Band sim kaise chalu kare

अब बात करें जियो सिम की तो इसे भी बंद जिओ सिम से मैच डॉक्यूमेंट जिओ ऑफिस में जमा करके चालू करवा सकते है और जिओ की सबसे अच्छी बात यह है की आप ऑनलाइन भी जिओ सिम बंद और चालू कर सकते है इसके लिए आपको जिओ के वेबसाइट या ऐप में विजिट करना होगा।  

सिम बंद होने के कारण क्या है?

यदि आपका Sim Band Ho gai Hai Kaise Chalu Kare जानना चाहते है| तो आपको बता दे कि ऐसा क्यों होता है तो आपको तो पता ही है कि आजकल हम सभी के पास दो तीन सिम होते ही हैं और अलग अलग नेटवर्क के कोई प्राइमरी होता है तो कोई सेकेंडरी सिम किसी का यूज सिर्फ कॉल ओर डाटा के लिए करते है तो किसी सिम का यूज सिर्फ इनकमिंग कॉल आने के लिए यूज करते है |

दोस्तों सिम ग्रेस पीरियड में है या आप 90 दिनों के आप अपना सिम चालू करवाते हैं तब तो आपका सिम आसानी से चालू हो जाएगा परंतु यदि ग्रेस पीरियड खत्म हो जाता है उसके बाद आप अपना बंद प्रीपेड नंबर चालू नहीं करवा सकते हैं परंतु इसका भी एक उपाय है वह उपाय है कि आपको अपना नंबर पोस्टपेड के तौर पर चालू करवाना होगा जिसे आप 3 महीने बाद प्रीपेड सिम में बदल सकते हैं |

दोस्तों यदि आपका भी सिम बार-बार डीएक्टिवेट हो जा रहा है या बंद हो जा रहा है और आप इस परेशानी से बहुत परेशान है तो इसके लिए आपको हर सिम कार्ड में 3 महीने में एक बार वैलिडिटी रिचार्ज करवाना होगा और हर महीने एक्टिवेट रखना होगा |

Sim Band Ho gai Hai Kaise Chalu Kare

Some FAQ About Sim Band Ho gai Hai Kaise Chalu Kare

मेरा बंद Sim किसी और के नाम से Activate हो गया है क्या करें?

अगर आपका Sim बंद होने के बाद किसी और के नाम से Activate हो गया है तो उसे कॉल करके रिक्वेस्ट करे अगर वह व्यक्ति मान जाता है तो सिम नंबर को अपने नाम पर ट्रांसफर करवा सकते है। 

नंबर बंद हो जाए तो क्या करें?

Number बंद होने पर उस Telecom Company के स्टोर में Document जमा कर बंद सिम चालू कर सकते है। 

खराब सिम कैसे ठीक करें?

ख़राब या टुटा हुआ Sim ठीक नहीं होता आप चाहे तो उसी Number का दूसरा Sim ले सकते है। 

Conclusion – Sim Band Ho gai Hai Kaise Chalu Kare

आज के इस Article में हमने आपको बताने की कोशिश की है कि Sim Band Ho gai Hai Kaise Chalu Kare अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों तो तरह से दारू के साथ शेयर अवश्य करें ।

आशा है कि आपको Sim Band Ho gai Hai Kaise Chalu Kare के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

TechnicoHimanshu logo

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Leave a Reply