Postpaid Sim Kaise Band Kare पूरी जानकारी २०२४

स्वागत है आपका आज के हमारे नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Postpaid Sim Kaise Band Kare के बारे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आप अपने पोस्टपेड सिम को कैसे बंद करें तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं अगर आप इस टॉपिक Postpaid Sim Kaise Band Kare पर पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आपको पूरा पढ़ना होगा तो चलिए शुरू करते हैं |

आज के इस Post मे हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने पोस्टपेड सिम को कैसे बंद कर सकते हैं तो आज हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे जिन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने पोस्टपेड सिम को हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि आप अपने जियो के पोस्टपेड सिम को कैसे बंद कर सकते हैं ।

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel
postpaid sim band kaise kare

Jio Postpaid Sim Kaise Band Kare

अगर आप भी अपने जियो के पोस्टपेड सिम को बंद करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे जो नीचे निम्न दिए गए है इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने जिओ पोस्टपेड सिम को बंद कर सकते हैं-

Call Customer Care Number

अगर आप अपना जिओ के पोस्टपेड सिम को बंद करना चाहते हैं तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके आप अपने सिम को बंद कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको 198 नंबर पर कॉल करना होगा या अगर आप अपने दोस्त के फोन से कॉल करते हैं तो कस्टमर केयर अधिकारी को आपको अपना नंबर बताना होगा ।

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

कस्टमर केयर अधिकारी आपसे आपके सिम बंद करवाने का कारण पूछेगा आपको अपना कारण बताना होगा आपसे पूछताछ करने तथा कारण बताने के बाद वह आपसे आपका आधार नंबर पूछ सकता है जैसे ही यह सारी जानकारी आप बता देंगे 3 घंटे के अंदर आपका सिम बंद कर दिया जाएगा ।

Postpaid Sim Kaise Band Kare

Go to Jio Store

अगर आप अपने जिओ के पोस्टपेड सिम को बंद करना चाहते हैं तो आप जियो के स्टोर पर जा सकते हैं इसके लिए आप अपना आधार कार्ड तथा पैन कार्ड साथ में लेकर जाएं । जैसे ही आप जियो स्टोर पर जाएंगे वह आपसे सिम बंद करने वाला फॉर्म फिल करवाएगे तथा आपके आधार कार्ड के फोटो कॉपी मांगेंगे जैसे ही आप इस प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे तो 30 मिनट के अंदर आपका सिम बंद कर दिया जाएगा ।

Deactivating Through Email

आप ईमेल के मदद से भी आप अपने जिओ पोस्टपेड सिम को बंद कर सकते हैं इसके लिए आपको जिओ Team को एक ईमेल भेजना है इसमें आप कुछ Stepsको फॉलो करके आप अपना जिओ पोस्टपेड से आसानी से बंद कर सकते हैं तो चलिये सुरु करते है-

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel
  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपना जीमेल अकाउंट खोल लेना है तथा एक नया ईमेल लिखना है |
  • उस ईमेल में आपको अपना सिम बंद करने का कारण बताना है साथी ही आप अपना आधार कार्ड , पहचान पत्र जरूर साथ रखें |
  • आप अपने मेल का सब्जेक्ट जिओ सिम को ब्लॉक करने का रखें |
  • अब इस मेल को आप care@jio.com पर भेज दे |

Deactivating using Official website jio. Com

जिओ की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करके भी आप अपने जिओ पोस्टपेड सिम को बंद कर सकते हैं |

  • सबसे पहले आपको जिओ की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर जाना होगा |
  • इसके बाद आप उस नंबर को दर्ज करें जिसे आप बंद करना चाहते हैं |
  • जैसे ही आप अपना नंबर डालेंगे आपको उस नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा आपको उस ओटीपी को डालकर कंफर्म कर लेना है ।
  • इसके बाद आपको सेटिंग ऑप्शन खोल लेना है ।
  • इसके बाद आपको सस्पेंड एंड रिज्यूम पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद सस्पेंड पर क्लिक करें ।

इसके बाद आप अपना कारण बताएं और इसे जमा करें अगर आपका जिओ सिम आपके पास है तो आप इस विधि का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि इस विधि में आपका नंबर पर एक ओटीपी आएगा ।

Don’t Recharge your number until 90 days

अगर आप जिओ का पोस्टपेड सिम बंद करना चाहते हैं तो इसका एक तरीका यह भी है कि आप अपने सिम में 90 दिन तक रिचार्ज ना कराये तो आपका सिम अपने आप बंद हो जाएगा ।

अगर आप अपने जियो के पोस्टपेड सिम में 90 दिन तक रिचार्ज नहीं करते हैं तो कंपनी द्वारा आपका सिम अपने आप ही बंद कर दिया जाएगा और यह भी एक अच्छा तरीका हो सकता है ।

Postpaid Sim Kaise Band Kare

Also Read:-

Some FAQ About Postpaid Sim Kaise Band Kare

सिम कार्ड कितने दिनों में बंद हो जाता है ?

यदि आप अपने सिम कार्ड में 90 दिन तक रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो वह सिम कार्ड अपने आप इन एक्टिवेट हो जाता है |

एयरटेल का सिम कितने दिन में बंद हो जाता है ?

आपके पास किसी भी कंपनी का सिम हो जैसे एयरटेल, जिओ, बीएसएनल या वोडाफोन सभी टेलीकॉम कंपनी के सिम 1 दिन में बंद हो जाते हैं |

मैं अपने जिओ पोस्टपेड को स्थायी रूप से कैसे बंद करूं?

किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन से Jio ग्राहक सहायता को उनके टोल-फ्री नंबर 1800-88-99999 पर कॉल करके। एक बार कॉल अटेंड करने के बाद, आपको ग्राहक सेवा कार्यकारी को सूचित करना होगा कि आप अपने Jio पोस्टपेड सिम को निष्क्रिय करना चाहते हैं। 3 दिन के अंदर आपका Sim बंद कर दिया जाएगा ।

Conclusion – Postpaid Sim Kaise Band Kare

इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी तरीके से यह बताने की कोशिश की है कि आप अपने जियो के Postpaid Sim Kaise Band Kare अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और आपको अच्छी जानकारी मिली हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ Share जरूर करें |

आशा है कि आपको Postpaid Sim Kaise Band Kare  के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

TechnicoHimanshu logo

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Leave a Reply