Sim Kitna Purana Hai Kaise Pata Kare 2023

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका Sim Kitna Purana Hai Kaise Pata Kare तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं इस लेख में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे चाहे आप कोई भी सिम कार्ड चलाते हो आपको पूरी जानकारी मिलेगी |

हमें पता है कि आप अपने नंबर को पोर्ट करना चाहते हैं जिसकी वजह से आपको यह जानना है कि आपका सिम कार्ड 90 दिन पुराना है या नहीं क्योंकि ट्राई का एक नियम है जो कहता है अगर आपका सिम कार्ड 90 दिन पुराना है तभी जाकर आप अपने नंबर को एक कंपनी से दूसरे कंपनी में बदल सकते हैं बिना अपना नंबर बदले |

अगर आप अपने सिम कार्ड को बहुत सालों से चला रहे हैं तो आपको यह जाने की जरूरत नहीं है कि आपका सिम 90 दिनों पुराना है या नहीं क्योंकि आप सालों से अपने सिम कार्ड को चला रहे हैं तो इस वजह से आप अपने नंबर को पोर्ट करवा सकते हैं लेकिन जिन लोगों ने कुछ टाइम पहले नया सिम कार्ड लिया था अगर उन्हें चेक करना होगा तो चलिए आपको बताते हैं |

Sim Kitna Purana Hai Kaise Pata Kare

किसी भी कंपनी में ऐसा कोई भी USSD CODE या फिर ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है जिससे आप यह पता लगा सकते हैं की आपका सिम 90 दिनों पुराना है या नहीं लेकिन हां एक ऐसा ऑप्शन है जिससे आप यह जान सकते हैं कि आपने किस तारीख को सिम कार्ड लिया था |

और जैसा कि हम सभी जानते हैं की जब हम कोई सिम कार्ड खरीदते हैं तो उसमें पहला रिचार्ज होता है जिसे FRC भी कहते हैं तो हम यह देखेंगे की हमने जिस दिन सिम कार्ड लिया था उसके बाद कितने तारीख को हमारे नंबर में पहला रिचार्ज हुआ था तो उससे हम आइडिया लगा लेंगे कि हमारा सिम कार्ड कितने दिन पुराना है तो चलिए आपको बता देते हैं कि Jio Airtel Vi और Bsnl में आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपका पहला रिचार्ज कब हुआ था |

Jio Sim Kitna Purana Hai Kaise Pata Kare

जिओ में आपके नंबर में पहला रिचार्ज कब हुआ था उसको देखने के लिए आपको सबसे पहले My Jio App Download करना होगा और अगर आपने पहले से ही डाउनलोड करके रखा है तो बहुत अच्छी बात है आपको उसे My Jio App Open करना है फिर बाएं तरफ आपको Ladder Icon मिलेगा जहां पर आपको Recharge History का एक ऑप्शन देखने के लिए मिलेगा वहां पर आपको क्लिक करना है |

अभी तक आपने जो भी रिचार्ज किया है अपने नंबर में वह सब वहां पर दिख जाएगा तो आप को सबसे नीचे जाना है और वहां पर देखना है कि आपके नंबर में सबसे पहली बार कब रिचार्ज हुआ था फिर उस दिन से आज के दिन तक आपको कैलेंडर की मदद से Calculate करना है और देखना है कि आपके सिम कार्ड में पहला रिचार्ज हुए 90 दिन हुआ या नहीं |

Airtel Sim Kitna Purana Hai Kaise Pata Kare

ठीक उसी तरह अब अगर Airtel में आपको Check करना होगा कि आपका सिम कार्ड 90 दिन पुराना है या नहीं उसके लिए आपको Airtel Thanks App की मदद लेना पड़ेगा तो अगर आप के फोन के अंदर App Download है तो आपको उसको Open करना है और उसके बाद ऊपर की तरफ आपको Validity Dashboard के ऊपर Click करना है फिर आपके सामने Transaction History का एक ऑप्शन आएगा जिससे आपको क्लिक करना है फिर वहां पर आपको देखने के लिए मिल जाएगा की आपके नंबर में पहला रिचार्ज कब हुआ था |

तो उस हिसाब से आप अनुमान लगा सकते हैं की आपका पहला रिचार्ज कब हुआ था अगर आप काफी पहले से सिम कार्ड चला रहे हैं मतलब एक 2 साल से या उससे भी ज्यादा तो आपको सिर्फ 3 महीने का ही रिचार्ज हिस्ट्री देखने के लिए मिलेगा |

Vi Sim Kitna Purana Hai Kaise Pata Kare

Vodafone Idea Vi में आपका सिम कार्ड 90 दिन पुराना है या फिर नई उसे जानने के लिए आपको सबसे पहले Vi App Download करना होगा अगर आपने पहले से डाउनलोड किया है तो आप को Open करना है फिर आपको My Account पर जाना है वहां पर आपको Transaction History पर क्लिक करना है फिर वहां पर आपको जानने के लिए मिल जाएगा कि आपके नंबर में सबसे पहला रिचार्ज कब हुआ था फिर उससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि आपका सिम कार्ड 90 दिनों पुराना है या फिर नहीं

Bsnl Sim Kitna Purana Hai Kaise Pata Kare

सभी कंपनियों की तरह bsnl में ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके नंबर में सबसे पहला रिचार्ज कौन सा हुआ था और कितने का हुआ था लेकिन फिर भी आप ही पता लगा सकते हैं कि आपका बीएसएनल का नंबर 90 दिन पुराना है या फिर नहीं

Port Sms Jayega या Nhi Kaise Check Kare

उसके लिए आपको Port Message भेजना है अगर आपके नंबर पर UPC Code आता है तो आपको पता लग जाएगा कि आपका नंबर 90 दिन पुराना है और अगर आपके नंबर पर यूपीसी कोड नहीं आता है लेकिन एक मैसेज आता है जिसमें लिखा होता है कि आपका सिम कार्ड 90 दिन पुराना नहीं है Trai के Rules के हिसाब से तो फिर आपको वहां से आईडिया लग जाएगा कि आपका सिम कार्ड अभी 90 दिन पुराना नहीं है |

इस तरीके से हम सभी कंपनियां का चेक कर सकते हैं लेकिन इस तरीके से चेक करने से आपके नंबर से ₹1 कट जाएंगे क्योंकि Port Sms भेजने के लिए ₹1 का चार्ज लगता है लेकिन अगर आपके नंबर में अनलिमिटेड रिचार्ज है तो आपको ₹1 भी नहीं देना पड़ेगा वहां पर Sms Pack मिलता है तो एसएमएस पैक से आपका यह वाला मैसेज चला जाएगा वैसे अगर आप जानना चाहते हैं कि port s.m.s. भेजने के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज कौन सा है तो उसका भी हमने आर्टिकल और वीडियो बना रखा है |

आपने क्या सीखा – Sim Kitna Purana Hai Kaise Pata Kare

उम्मीद है आपको इस वाले लेख से पता चल गया होगा कि आपका Sim Kitna Purana Hai Kaise Pata Kare अगर आपके मन में और भी कोई सवाल है तो आप कमेंट करके जरूर पूछें और हमारे Blog और यूट्यूब चैनल को फ्री में Subscribe करें जिससे भविष्य में आने वाली ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको मिलती रहे |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply