Sim Kitne Din me Port Hota Hai ? 2024

  • Post author:
  • Post published:22/01/2024
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:22/01/2024

स्वागत है आपका आज के हमारे नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की Sim Kitne Din me Port Hota Hai तो अगर आप भी यह जानना चाहते हैं की सिम पोर्ट करने में कितने दिन का समय लगता है तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं |

आज के इस पोस्ट में हम आपको डिटेल में बताने वाले हैं कि सिम पोर्ट करने में कितना समय लगता है तथा सिम पोर्ट से संबंधित आपको सारी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही सरल शब्दों में देंगे तो अगर आप भी यह सब जानकारी अच्छे से जानना चाहते हैं तो हमारे पोस्ट में अंत तक जरूर बन रहे।

अगर आप भी अपने नेटवर्क की परेशानी का सामना कर रहे हैं तथा आप यह जानना चाहते हैं की सिम पोर्ट करते टाइम आपका नंबर कितने दिन तक बंद रहता है और नया नंबर कब चालू होता है तो आपको हम पुरी जानकारी देगे ।

sim kitne din me port hota hai

Sim Kitne Din me Port Hota Hai ?

हम आपको बताने जा रहे हैं की सिम कितने दिन में पोर्ट होता है इससे पहले आपको यह देखना पड़ेगा कि आपने जो सिम पोर्ट कराया है इसमें जब तक आपका पुराना सिम बंद नहीं हो जाता है तब तक नया सिम चालू नहीं होता है

अर्थात जब तक आपका पुराना सिम बंद नहीं होता है इसको अपने मोबाइल फोन में लगाए रखना है जैसे ही आपका पुराना सिम बंद हो जाएगा वैसे ही आपने जिस सिम में पोर्ट कराया है वह सिम चालू हो जाएगा ।

वैसे देखा जाए तो सिम पोर्ट होने में 3 दिन का समय लगता है अगर बीच में रविवार आ जाता है तो आपको इसको छोड़ना पड़ता है क्योंकि रविवार को कंपनी ऑपरेटर बंद रहते हैं |

तो आपने अगर सिम पोर्ट कराया है तथा बीच में रविवार आ गया तो आपकी सिम पोर्ट होने में 4 दिन का समय लग सकता है वरना आपका सिम 3 दिन के अंदर पोर्ट हो जाता है ।

यही आपको एक बात यह भी ध्यान में रखनी होती है कि आपने अगर जिस राज्य में सिम पोर्ट कराया है अगर आप इस राज्य में रहते हैं तथा आपका सिम भी इस राज्य का है तो आपका सिम 3 से 4 दिन में आसानी से पोर्ट हो जाता है ।

वहीं अगर आपका सिम दूसरे राज्य का है तथा आप दूसरे राज्य में रहते हैं तो इसे पोर्ट होने में 5 से 6 दिन का समय लग सकता है

इसमें आपने जिस सिम में पोर्ट कराया है अगर आपका पुराना सिम बंद हो जाता है तब आपका नया सिम चालू होता है और अगर आपका सिम तीन से चार दिन में पोर्ट नहीं होता है तथा आपका सिम पोर्ट कैंसिल हो जाता है तो आपके मोबाइल नंबर पर सिम पोर्ट कैंसिल होने का एसएमएस आ जाता है ।

सिम पोर्ट करने के फायदे क्या है ?

अगर आपने भी अपना सिम पोर्ट कराया है तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप जिस टेलीकॉम ऑपरेटर के सिम का प्रयोग कर रहे हैं सिम को पोर्ट करने के बाद आपका ऑपरेटर बदल जाता है तथा अगर आपके फोन में इंटरनेट संबंधी दिक्कतें आ रही है तो वह भी दूर हो जाती हैं |

साथ ही में इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इसमें आपको एक महीने का रिचार्ज आपने जीस टेलीकॉम कंपनी में अपना सिम पोर्ट कराया है उसकी तरफ से आपको फ्री दिया जाता है ।

सिम पोर्ट करने के बाद कितने दिन में चालू होता है ?

अगर आपने अपना सिम पोर्ट कराया है तो आपका सिम तब तक नहीं चालू होता है जब तक आपका पुराना सिम बंद नहीं हो जाता है आपके पुराने सिम के बंद होते ही आपका नया सिम चालू हो जाता है । वैसे देखा जाए तो सिम पोर्ट करने के बाद सिम चालू होने में तीन से चार दिन का समय लगता है

क्या हम 90 दिन से पहले सिम पोर्ट कर सकते हैं ?

नहीं आप 90 दिन से पहले सिम पोर्ट नहीं कर सकते हैं अगर आपने अपना सिम किसी दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी में पोर्ट करा लिया है तो आपको उस सिम को कम से कम 90 दिन प्रयोग करना होगा 90 दिन प्रयोग करने के बाद ही आप सिम को पोर्ट करा सकते हैं ।

सिम को हम कितनी बार पोर्ट कर सकते हैं ?

हम सिम को कितने भी बार पोर्ट कर सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है बस आपको यह ध्यान देना है कि अगर आप अपने सिम को एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में पोर्ट कर रहे हैं तो आपको उस सिम को 3 महीने तक प्रयोग करना होगा 3 महीने के बाद ही आप उसे दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करा सकते हैं ।

Some FAQ About Sim Kitne Din me Port Hota Hai

क्या हम 3 महीने से पहले सिम पोर्ट कर सकते हैं ?

नहीं आप 3 महीने से पहले सिम पोर्ट नहीं कर सकते अगर आपने अपने सिम को पोर्ट करा लिया है तो आपको उस सिम को 3 महीने तक प्रयोग करना होगा ।

सिम पोर्ट कितने महीने में होती है ?

अगर आपने अपने सिम को एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट करा लिया है तो आपको 3 महीने का इंतजार करना होगा ।

पोर्ट करने के बाद पुराने सिम का क्या होता है ?

एक बार जब आपका नंबर किसी अन्य सेवा प्रदाता के पास पोर्ट हो जाता है तो पुराना सिम नेटवर्क तक पहुंचने से असक्षम या अवरुद्ध हो जाता है ।

Conclusion – sim kitne din me port hota hai

आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताने की कोशिश की है की sim kitne din me port hota hai तो अगर यह पोस्ट आपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर अवश्य करें ।

आशा है कि आपको sim kitne din me port hota hai  के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें  |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply