आज के समय मे जहाँ हर चीज बदल रही है और पहले से बेहतर होती जा रही है। लोगो के पास नये – नये gadgets और software आ गए है। जिनकी मदद से उनका काम पहले से बेहतर और पहले से बहुत आसान हो गया है। लोगो के पास हर चीज को करने के लिए नयी तकनीक आ गयी है। इसमें video editing मे भी बहुत सारे सकारात्मक बदलाव आये है जिससे की लोगो को बहुत सहूलियत मिल रही है।
स्वागत है आपका एक नये आर्टिकल मे जिसमे आज हम आपको बताएंगे की video editing ke liye best app kaun sa hai आपको यह जानना बहुत ही आवश्यक hai क्युकी आज के समय मे हमारे पास सैकड़ो video editing अप्प्स मौजूद hai। और हमें हमेसा इसका इस्तेमाल कई बार करना पड़ता है। आज इस आर्टिकल मे इसके बारे ने पूरी जानकारी देंगे की video editing ke liye best app kaun sa hai आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको आपके सारे सवालों ka जवाब मिल जाएगा।
also read:
Airtel 5g Unlimited Data Kaise Use Kare
Jio AirFiber vs Airtel AirFiber
Video editing ke liye best app kaun sa hai
हमारे पास बहुत सारे विकल्प होते है जब हम video editing app ढूंढ़ते है और हमें पता नही होता है की हमें कौन से app ka इस्तेमाल करना चाहिए जिससे की हमारा सारा काम हो जाए और हम जैसा video चाहते है वैसा video हमें मिल जाए। हम कई बार गलत app को इस्तेमाल करने लगते है जिससे की हमारा काम सही से नहीं हो पाता है और हमें जैसी video चाहिए वैसी video नही मिल पाती है
video editing का इस्तेमाल लोग कई प्रकार से करते है और जबसे short videos बनना शुरू हुआ है तबसे तो video editing की डिमांड और भी ज्यादा हो गयी है। इसका इस्तेमाल कई लोग सिर्फ कभी अपने ख़ास अवसर पर करते है। कई लोग इसका इस्तेमाल short videos बना के social media पर upload करने के लिए करते है। और बहुत सारे ऐसे लोग है जो की दूसरे लोगो का video edit करके उन्हें देते है और उनसे पैसे लेते है। लोग अलग – अलग तरह की video edit करके You tube पे अपने channel पे ड़ालते है। इसके अलावा भी लोग बहुत तारीके से video editing apps का इस्तेमाल करते है।
आज हम सभी video editing apps के बारे मे बताएंगे वो भी उनके सभी अलग -अलग features के साथ। Video editing के लिए सबसे अच्छे से चलने वाले apps कुछ इस प्रकार है —
Kinemaster
Kinemaster app के द्वारा मिलने वाले features है –
- Chroma Key Feature
- Video स्पीड बढ़ा सकते है और रिवर्स कर सकते है।
- Audio editor
- फ्री लाइब्रेरी (stickers ,font ,effects ) मिलते है
- Copyright free म्यूजिक लाइब्रेरी।
- 4k क्वालिटी में video export कर सकते है।
kinemaster एक बहुत ही बढ़िया video editing app है जिसकी मदद से आप अच्छे से video edit कर सकते है। यह app android और ios दोनों मे मौजूद होता है। इसमें मिलने बहुत सारे features के साथ आप बहुत ही आराम से अपना एक बेहतरीन video edit करके बना सकते है। लेकिन इसमें आपको इसके साथ इसके नाम का watermark भी मिलेगा जिसको हटाने के लिए आपको इसका premium plan लेना होगा।
Filmora GO
Filmora Go द्वारा अपने users को दिए जाने वाले features है –
- Merge video clips
- Chroma Key Feature
- साउंड इफेक्ट्स
- Pre made templates
- रिवर्स video
- म्यूजिक लाइब्रेरी
Filmora GO भी एक बहुत अच्छा video editing app जिसको अपने android और ios दोनों device मे चला सकते है। और इसके साथ – साथ आप इसको अपने कंप्यूटर मे भी चला सकते है। इसमें मिलने वाले बहुत सारे features है जैसे फ्री templates, रिवर्स video और भी बहुत सारे features है जिनकी मदद से आपको एक बहुत अच्छा video मिलेगा।
i – Movie
i – Movie के द्वारा अपने users को दिए जाने वाले features –
- थीम लाइब्रेरी
- People Detection फीचर
- ऑडियो एडिटर
- Background noise reduction
- ग्रीन स्क्रीन
- Inbuilt सोशल मिडिया video शेयरिंग
i- Movie का इस्तेमाल आप अपने mac book मे कर सकते है और किसी device मे नही। यह एक बहुत अच्छा video editor है जिसमे आपको cut, split, background noise reduction जैसे और भी बहुत सारे अच्छे features मिलते है। जिनका सही से इस्तेमाल करने के बाद आप अपने पसंद से video बना सकते है।
Inshot video editor
inshot video editor द्वारा अपने users को दिए जाने वाले features –
- बैकग्राउंड blur
- Stickers लाइब्रेरी
- Merge video
- Glitch इफेक्ट्स
- Copyright free म्यूजिक लाइब्रेरी
- स्पीड एंड रिवर्स
यह एक बहुत ही बढ़िया app है जिसे आप बहुत ही आसानी इस्तेमाल कर सकते है और अपना video बना सकते है। इसमें आपको बहुत अच्छे – अच्छे templates और effects मिलते है और इसके साथ ही आपको इसमें background blur के साथ -साथ और भी बहुत सारे features मिलते है जिससे आपको video और अच्छा हो जाए।
VN Video editor
VN video editor द्वारा अपने users को दिए जाने वाले features –
- वीडियो स्पीड बढ़ाये
- ऑडियो टूल्स मिलते है
- इफेक्ट्स और फिल्टर्स उपलब्ध होते है
- Key frame एनीमेशन
- Stylish text
- Stickers
VN video editor एप्लीकेशन आपको बहुत ही आसानी से अपने mobile से video edit करने की सुविधा देता है। इसमें मिलने वाले अलग – वलाज तरह के stylish text, effects, stickers के इस्तेमाल से आप एक बहुत अच्छा video बना सकते है। यह एप्लीकेशन सबसे ज्यादा instagram पर रील्स डालने के लिए बहुत प्रसिद्ध है।
FAQ-
Q- एक अच्छा video कैसे edit करें ?
• एक अच्छा video edit करने के लिए आपको सभी features का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए जो की आपको अभ्यास करते – करते आ जाएगा।
Q- सबसे अच्छा video editing के लिए सबसे अच्छा कौनसा app है ?
• video editing के लिए सबसे अच्छा आप konsa है ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आपको अपने video को कैसे edit करना है एयर उसमे कैसे सभी features का इस्तेमाल करना है।
Conclusion
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Video editing ke liye best app kaun sa hai इसके बारे मे पूरी जानकाती मिल चुकी है। हमारे पास इयने सारे apps होते है की हमें समझ नही आता है की हम कौनसे app का इस्तेमाल करके अपने video को बेहतर बना सकते है
सबसे अच्छा video editing app चुनने के लिए हमें सबसे पहले अपने जरूरतों को समझना पड़ेगा की हमको अपना video कैसा बनाना है फिर उसी हिसाब से हम अपने लिए एक अच्छे video editing app का चयन कर सकते है
उम्मीद करते है की आपको video editing ke liye best app kaun sa hai इसके जुड़े हुए सभी सवालो का जवाब आपको मिल गया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको दुसरो ke साथ शेयर जरूर करें और अपने सुझाव comments section मे देना ना भूले।
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!