weekend data rollover meaning in hindi आज के समय में हम सभी Unlimited Pack रिचार्ज करवाते हैं अपने नंबर में जिसमें हमें 1GB 1.5GB या फिर 2Gb Data Daily मिलता है लेकिन हम में से बहुत सारे लोग इस पूरे डाटा को Use नहीं कर पाते हैं हम सभी का रोज थोड़ा बहुत Data बर्बाद हो जाता है क्योंकि हमें Daily Data मिलता है लेकिन यहां पर इसका एक Solution है जिससे आप अपना Data अगले महीने या फिर Weekend पर Use कर सकते हैं और यह तब होगा जब आप Data Rollover Plan को Subscribe करेंगे अब आप सोच रहे होंगे की यह Data Rollover Kya Hai ? तो इस आर्टिकल में हम आपको डाटा रोलओवर के बारे में पूरी जानकारी देंगे |
हम में से कुछ लोग Prepaid Sim का इस्तेमाल करते होंगे और कुछ Postpaid का तो प्रीपेड के अलग फायदे हैं पोस्टपेड के अलग फायदे हैं लेकिन पोस्टपेड का जो सबसे बड़ा फायदा है वह यह है कि हमें Postpaid Plans में डेटा रोलओवर Benefits मिलता है जिसकी वजह से हम अपना बचा हुआ डाटा अगले महीने यूज कर सकते हैं |
यहीं पर अगर हम प्रीपेड की बात करें तो प्रीपेड में सिर्फ वोडाफोन आइडिया Vi के तरफ से ही डाटा रोलओवर का बेनिफिट दिया जाता है जिसे हम Weekend Data Rollover Offer के नाम से जानते हैं |
सभी टेलीकॉम कंपनी का अपना अलग-अलग डाटा रोल ओवर लिमिट है जो कि हम आगे जानेंगे |
Data Rollover Kya Hai ? | weekend data rollover meaning in hindi
Data Rollover का मतलब यह है कि जो भी डाटा आपके नंबर में बच जाता है उसे अगले महीने के लिए Transfer कर दिया जाता है उदाहरण के तौर पर अगर आपको पूरे महीने में 5gb का डाटा मिलता है लेकिन आपने सिर्फ 3GB डाटा ही यूज़ किया है तो बाकी का जो 2GB डाटा है उससे आप अगले महीने के लिए ट्रांसफर कर सकते हैं मतलब आपको जो अगले महीने का डाटा मिलेगा उसमें यह 2GB डाटा जुड़ जाएगा इससे आप अपने इस महीने के डाटा को अगले महीने इस्तेमाल कर पाएंगे |
यह जो महीने वाला System होता है यह सिर्फ Postpaid में होता है और प्रीपेड में सिर्फ वोडाफोन आइडिया Vi डेटा रोलओवर का Benefits देते हैं जो आपको Weekend यानी कि आपको हर शनिवार और रविवार में बचा हुआ डाटा मिलता है |
Data Rollover के फायदे – Data Rollover Benefits
आमतौर पर हम सभी को जो डाटा मिलता है वह Daily Basis पर दिया जाता है जिसकी वजह से अगर हम उस Data को यूज नहीं करते हैं तो वह पूरी तरह से खत्म कर दिया जाता है लेकिन जिस प्लान में Data Rollover का बेनिफिट होता है वहां पर हमें हमारा बचा हुआ डाटा फिर से यूज करने का मौका मिल जाता है जिससे हमारा नुकसान नहीं होता है |
तो यहां पर डेटा रोलओवर का फायदा यही है आप का बचा हुआ डाटा आपको फिर से वापस मिल जाता है |
Weekend Rollover plan की खासियत
- वीकेंड डाटा रोल ओवर में हम अपना बचा हुआ डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि अगर हमने सोमवार से शुक्रवार के बीच में 5gb डाटा नहीं इस्तेमाल किया है तो उसका इस्तेमाल हम Weekend Data Rollover के तहत कर सकते हैं.
- Weekend data rollover का इस्तेमाल हम Vi Sim में कर सकते हैं इसके लिए हमारा प्लान ₹249 से ऊपर का होना चाहिए।
- सबसे जरूरी बात हमें जानी चाहिए वह यह है कि रोलओवर डाटा का इस्तेमाल हम सिर्फ Weekend या सप्ताह पर ही कर सकते हैं यानी यह रविवार की रात तक ही उपलब्ध रहता है और उसके बाद ऑटोमेटिक जो Data plan हमने इस्तेमाल नहीं किया होता है वह खत्म हो जाता है
- रोलओवर डाटा प्लान शनिवार के 12:00 बजे रात और रविवार के 12:00 बजे रात तक ही रहता है
Data Rollover Limit
सभी Telecom Operator में Data Rollover Limit है मतलब आप 1 महीने के अंदर सिर्फ डाटा रोल ओवर लिमिट के हिसाब से ही डाटा अगले महीने में ट्रांसफर कर सकते हैं |
Jio Postpaid Plus में Data Rollover Limit 200gb से लेकर 500 जीबी तक है मतलब अगर आपका डाटा 200gb से लेकर 500 जीबी के अंदर है तो आप अपना डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं अगले महीने यूज करने के लिए वहीं पर अगर आपके पास 500GB से ज्यादा डाटा होगा तो वह Next Month के लिए Transfer नहीं होगा |
Airtel और Vodafone Idea Vi के Postpaid का जो डेटा रोलओवर Limit 200GB तक है |
Data Rollover कैसे होता है ?
अब आप में से काफी लोगों का सवाल होगा की डेटा रोलओवर कैसे होता है क्या हमें खुद से डाटा रोलओवर के लिए अप्लाई करना होगा या फिर अपने आप यह चीजें हो जाएंगे तो यहां पर हम आपको बता दें की सभी कंपनी में Data Rollover अपने आप से हो जाता है इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है |
weekend data rollover meaning in hindi
Vodafone Idea Vi भारत का एक ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर है जिन्होंने अपने प्रीपेड यूजर के लिए Data Rollover का ऑफर लांच किया है जिसकी वजह से जितने भी लोग प्रीपेड का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं वह अपना बचा हुआ डाटा अपने Weekend पर यूज कर सकते हैं यानी कि Saturday और Sunday में
Vi Weekend Data Rollover Offer के अंदर कुछ ऐसे Plans आते हैं जिन्हें अगर आप अपने नंबर पर रिचार्ज करते हैं तो आपको इस पर Data Rollover का फायदा मिलेगा ₹249 या फिर उससे ज्यादा का जो भी अनलिमिटेड प्लान Vi में आता है उन सभी में हमें इस ऑफर का फायदा मिलता है |
Vi Data Rollover Offer कुछ इस प्रकार से काम करता है जैसे मान लीजिए आपने Monday, Tuesday, Wednesday, Thursday और Friday का जो भी डाटा आपको मिला है Daily Data के तौर पर उसमें से जो भी डाटा बच जाता है वह सभी आपको Saturday और Sunday में दिया जाता है इसी के साथ साथ Saturday और Sunday का जो भी Daily Data होता है वह सभी आपको मिलता है |
Binge All Night
बिंज आल लाइट की सुविधा में हम सभी ग्राहकों को रात में अनलिमिटेड डाटा Vi Sim की तरफ से अपने सभी ग्राहकों को दिया जाता है। अगर हम रात 12:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक जितना मर्जी नेट या internet इस्तेमाल करना चाहते हैं उतना इस्तेमाल कर सकते हैं खास बात यह है कि इसमें हमें कोई भी अलग से डेली डाटा पैक नहीं कराना पड़ेगा।
Data delights 2GB Extra Data
DATA Delights में हम सभी यूजर्स को हर महीने 2GB Extra Data दिया जाता है यह सुविधा एकदम मुफ्त है अगर हम भी Vi का सिम इस्तेमाल करते हैं। अगर हम इस ऑफर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम दो तरीके से इस ऑफर को अपने Vi सिम में चालू कर सकते हैं पहला Vi App में लॉगिन करके और दूसरा 121249 पर डायल करके हम इस नए ऑफर को अपनी vi sim में लाभ उठा सकते हैं।
वोडाफोन आइडिया की इस ऑफर के बारे में और भी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लेख को जरूर पढ़ें
Conclusion – Data Rollover क्या है ?
उम्मीद है आपको इस लेख से जानकारी मिली होगी की Data Rollover Kya Hai ? | weekend data rollover meaning in hindi और इससे जुड़ी और भी जानकारियां अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा जिससे वह भी इसके बारे में जान पाए बाकी टेलीकॉम से जुड़ी जानकारियां पाने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को Subscribe कर सकते हैं धन्यवाद |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!