अगर आप अपने नंबर को PORT करना चाहते है और जानना चाहते है की Sim Port Kaise Kare तो आज के इस लेख मे हम आपको पूरी जानकारी देंगे| वैसे अगर बात करे अपने भारत की तो यहाँ पर जो Telecom Operators है Jio, Bharti Airtel, Vodafone idea ( Vi ) और BSNL जिसमे आप अपने नंबर को बदल सकते है|
इसी के साथ हम इस लेख मे Sim Port Offers और इनसे मिलने वाले फ़ायदों के बारे मे जानेंगे और अपने नंबर से UPC Code कैसे निकालते है उसके बारे मे भी विस्तारपूर्वक जानेंगे साथ मे घर बैठे Online Sim Port Kaise Kare और इससे जुड़ी एक काला सच के बारे मे भी जानेंगे|
Sim Port Kaise Kare
कभी आपने सोचा है की हम सिम पोर्ट क्यों करते है क्योंकि हम जो भी Sim का इस्तेमाल कर रहे है उसमें अच्छे Offers नही मिल रहे या फिर Network की प्रॉब्लम होती है जिसकी वजह से जदातार लोग Mobile Number Port करते है वैसे आज के समय मे Technology इतनी आगे जा चुकी है कि आज हम सही और गलत चीज़ों को पहचान कर अपने लिए सही चीज़ों का चयन कर सके|
पोर्ट करने से हमे क्या फायदा होगा आप मे से बहुत लोग इस बारे में भी बात करते है कि आखिर हमे दूसरे ऑपरेटर में जाने से क्या फायदा मिलेगा तो दोस्तो हम आपको बता दे की MNP से अगर आपके Area में किसी भी ऑपरेटर का नेटवर्क या सर्विस अच्छी नही मिल रही है तो आप उस कंपनी से दूसरे कंपनी में जा सकते है बिना अपना नंबर बदले|
क्योंकि अगर आपकी मेहनत की कमाई गलत जगहों पर लग रही है तो यह बिल्कुल अच्छी बात नही है ना तो आप इन सभी बातो को ध्यान रखते हुए अपना नंबर पोर्ट कर सकते है तो चलिये जानते है Sim Port Kaise Kare
आप मे से बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि आखिर ये MNP क्या है ? तो दोस्तो बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नही है क्योंकि मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा । तो सबसे पहले बात करते है कि MNP क्या होता है तो MNP का FULL FORM होता है MOBILE NUMBER PORTABILITY इसे बहुत से लोग आसान भाषा मे PORT भी कहते है इस Process से आप बिना अपना नंबर बदले दूसरे ऑपरेटर में अपना सिम बदल सकते है|
फिर आपके उसी नंबर पर कंपनी के तरफ से कॉल आएगा जिसमे आपको कहा जायेगा कि आप हमारे कंपनी को क्यों छोड़कर जाना चाहते है तो आप अपने हिसाब से उनसे बात करके आपने प्रॉब्लम को बता दीजियेगा लेकिन हा एक बात का ध्यान जरुरी रखे कि कंपनी के तरफ से आपको कुछ ऑफर दे कर रोकने की कोशिश की जाएगी तो अगर आप उनके ऑफर को ले लेते है तो आपका Porting Request Cancel हो जाएगा ।
उसके बाद आपको आपने घर के नजदीकी किसी भी मोबाइल के दुकान पर जाना है और आपने porting का process पूरा करवाना है तो वहां पर जो भी दुकानदार होंगे वह आपसे आपका Document लेंगे और जिस भी किसी का डॉक्यूमेंट होगा वह उनका फ़ोटो क्लिक करके आपका Porting Process Complete कर देंगे फिर आपका नया Sim Card नए Rules के हिसाब से 2 से 3 दिनों में चालू हो जाएगा|
Sim PORT करने से पहले जानिए कुछ जरूरी बातें
दोस्तो आपके लिए हमने कुछ जरूरी बातें बताई है जो कि आपको सिम पोर्ट करने से पहले जान लेना चाहिए|
- दोस्तो आप जो भी सिम चला रहे है वो 90 दिनों पुराना होना चाहिए मतलब आप जिस किसी भी ऑपरेटर का सिम इस्तेमाल कर रहे है वह 3 महीने इस्तेमाल किया रहना चाहिए दोस्तो आप मे से बहुत से लोग यह भी सोचते है कि आज हमने सिम लिया और आज से 10 या 15 दिनों के बाद सोचते है अपने सिम को पोर्ट करने के बारे में तो ऐसा बिल्कुल नही हो सकता है|
- सिम पोर्ट करने के पहले आपके नंबर में Service Validity होना जरूरी है क्योंकि आपको अपने Mobile Phone से एक SMS भेजना पड़ता है जिसके लिए आपको आपने नंबर में Sms पैक वाला अनलिमिटेड रिचार्ज होना चाहिए|
- आपका सिम पोर्ट होने के बाद आपके सिम में जो भी Contact Number Save है उसको आपको नए सिम कार्ड में कॉपी करना पड़ेगा जिससे आपको आपका सारा नंबर उस नए सिम में मिल जाए|
- आप UPC CODE उसी दिन निकाले जिस दिन आपको PORT करवाना है क्योंकि उसका Expiry Date भी होता है तो ऐसा न हो कि आप पोर्टिंग करवाने जाए और आपका UPC Code उसी दिन expire हो जाये|
Sim Port Karne Ke Baad Kya Kare ?
देखिए सिम पोर्ट होने के बाद आपको अपने नये सिम से Tele Verification करना पड़ता है जो कि आपको Tele-Verification Number dial करके आपने जो भी document दिया था उसी से जुड़ी कुछ सवालों के जवाब देना है|
Jio Tele-Verification Number | 1977 |
Airtel Tele-Verification Number | 59059 |
Vi Jio Tele-Verification Number | 59059 |
Bsnl Tele-Verification Number | 1507 |
- जैसे कि अगर आपने Aadhar Card दिया था तो आधार कार्ड के Last 4 अंक और आपके Date of Birth का Year पूछा जाता है या फिर आपके Alternate Mobile Number पर एक OTP आता है उसकी मदद से भी टेली वेरिफिकेशन हो जाता है ।
- फिर आपको दुकान पर जाके आपने उस नंबर में First Recharge करवा लेना है जो भी प्लान आता है वह आप दुकानदार से पूछकर FRC करवा लीजियेगा फिर आपका SIM पूरी तरह से चालू हो जाएगा ।
- दोस्तो उसके बाद आपको आपने पुराने सिम का Contact नंबर नए सिम Card में Transfer कर लेना है उससे आपका जो भी नंबर पुराने सिम में Save था वो नए सिम में आ जाएगा ।
UPC Code Kaise Nikale
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Messaging में जाकर आपको एक SMS भेजना पड़ता है जो कि आपको PORT फिर SPACE फिर आपको अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर लिखना है और उसके बाद उससे आपको 1900 पर भेज देना है|
उसके बाद आपके पास एक UPC ( Unique Porting Code ) कोड आपके नंबर पर एक sms के जरिये प्राप्त होगा जिसमें आपको UPC CODE के साथ उसका Expiry Date भी दिया गया होगा उस expiry date तक आपका कोड Valid रहेगा|
Sim Port Offers
अगर हम सिम पोर्ट ऑफर की बात करे तो यह हर महीने कुछ न कुछ बदलाओ के साथ मार्केट मे आता रहता है वैसे जब भी आप अपने मोबाईल नंबर पोर्ट करते है किसी ऑपरेटर मे तो आपको सिम पोर्ट करने के लिए पैसे नहीं देने पड़ते है बस सिम पोर्ट होने के बाद जो पहला रिचार्ज उसमे पड़ता है उसी का चार्ज देना पड़ता है|
लेकिन अगर आप सिम पोर्ट offers के जरिए सिम पोर्ट करते है तो आपको पैसे नहीं देने पड़ते है लेकिन ऐसा सिर्फ Promoters (umbrella वाले भैया) के पास ही होता है बाकी जगहों पर आपको कुछ न कुछ चार्ज देना पड़ता है|
और अगर हम Sim Port Benefits के बारे मे बात करे तो आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS और 1.5 GB Data प्रतिदिन मिलेगा पूरे 28 दिनों के लिए
Airtel Sim Port Offers
देखिए अगर आप अपने जिओ वी बीएसएनएल नंबर को airtel मे पोर्ट करते है तो इस महीने से एयरटेल मे सिम पोर्ट फ्री मे नहीं होगा अब आपको सिम पोर्ट करने के लिए 30 रुपये देना होगा जिसमे आपका नंबर पोर्ट हो जाएगा और आपको एयरटेल का 299 रुपये वाला रिचार्ज मिल जाएगा जिसमे आपको अनलिमिटेड calling 100 एसएमएस और 1.5 gb डाटा हर दिन मिलेगा|
Jio Sim Port Offers
अगर आप अपने बीएसएनएल vi या Airtel नंबर को जिओ मे पोर्ट करवाते है तो आपको सिम पोर्ट ऑफर के हिसाब से बिल्कुल फ्री मे आपका सिम जिओ मे पोर्ट हो जाएगा और साथ मे जिओ के तरह से आने वाले 239 रुपये वाले रिचार्ज सिम पोर्ट होने के बाद मिलेगा जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 sms और साथ मे 1.5 gb डाटा पूरे 28 दिनों के लिए मिलेगा|
Vi Sim Port Offers
अगर आप अपने जिओ बीएसएनएल या फिर एयरटेल सिम को vi मे पोर्ट करते है तो वी मे सिम पोर्ट करने के लिए आपको पैसे नहीं देने पड़ेंगे आपका सिम बिल्कुल फ्री मे पोर्ट हो जाएगा और साथ मे आपको 299 रुपये वाला वी का रिचार्ज भी मिलेगा जिसमे Unlimited कॉलिंग 100 SMS per Day और 1.5GB DATA हर दिन पूरे 28 दिनों के लिए मिलेगा|
Bsnl Sim Port Offers
बाकी अगर आप अपने jio Airtel या vi नंबर को bsnl मे पोर्ट करते है तो आपको 30 रुपये से लेकर 50 रुपये का चार्ज देना पड़ेगा अब यह हर सर्कल मे Depend करता है कितने चार्ज लेते है bsnl एजेंट लेकिन बीएसएनएल मे सिम पोर्ट होने के बाद आपको बीएसएनएल का 249 रुपये वाला रिचार्ज मिलेगा जिसमे अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 gb डाटा रोजाना और 100 एसएमएस पूरे 45 दिनों के लिए मिलेगा|
Also Read Online Sim Port Kaise Kare
Sim Port Kaise Kare FAQs
UPC CODE कितने दिन तक Valid रहता है?
दोस्तो UPC कोड की वैलिडिटी 7 दिनों के लिए होती है वैसे इसका जानकारी आपको SMS में भी दिया जाता है।
PORT करवाने के बाद क्या Recharge करवाना पड़ता है?
हाँ आपको कोई भी FRC प्लान से पहली बार रिचार्ज करना पड़ता है।
सिम पोर्ट करने के बाद क्या पुराने सिम का रिचार्ज का क्या होगा?
दोस्तो जो भी रिचार्ज आपके नंबर में पहले से है वह नए सिम में ट्रांसफर नही होगा वह रिचार्ज Suspend हो जाएगा।
Sim Kitne Din Me Port Hota Hai
आपका सिम 3-4 दिनों में पोर्ट हो जाता है लेकिन अगर बीच मे किसी दिन छुट्टी हो जाए तो और समय लग जाएगा|
नया सिम मोबाइल में कब डालना है?
जब आपका पुराना सिम काम करना बंद कर दे तभी आपको नए सिम को लगाना है ।
Conclusion – Sim Port Kaise Kare
दोस्तो आज आपने Sim Port Kaise Kare के बारे में काफी डिटेल्स में जाना और मुझे उम्मीद है कि आपको दी गयी जानकारी काफी पसंद आई होगी आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Social Media पर जरूर शेयर करे और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के साथ हमारा Facebook पेज को लाइक करे ।
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!