tele verification meaning in hindi आप भी जानना चाहते है अरे यार यह मैं क्या पूछ रहा हु माफ करना दोस्तो मजाक कर रहा था तो आज में आपको टेली वेरिफिकेशन के बारे में बताने वाला हु आपका जो भी सवाल है वह इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद जवाब मिल जाएगा ।
दोस्तो आपने टेली वेरिफिकेशन का नाम कही न कही तो सुना ही होगा अगर आप टेलीकॉम की दुनिया से प्यार करते है तो 100 % अपने जरूर इस नाम को सुना होगा और आप जानना चाहते होंगे कि आखिर यह क्या है अगर हम इससे Guess करने की कोशिश करे तो tele verification से तो हमे एक चीज़ तो Confirm हो गया कि यह जरूर किसी न किसी वेरिफिकेशन से जुड़ा है तो अगर आपने भी यह गेस किया है तो आप सही है ।
दोस्तो अब हम बात करते है Tele Verification क्या होता है इसके बारे में Telecom के हिसाब से जानने की कोशिश करते है अगर आप कभी भी किसी नए सिम कार्ड को खरीदे है या अपना नंबर पोर्ट किये है तो आपसे दुकानदार ने जरूर कहाँ होगा कि भैया जब आपके सिम में Network आ जाये तो आप टेली वेरिफिकेशन कर लीजियेगा ।
Tele Verification क्या है ?
टेली वेरिफिकेशन एक ऐसा सिस्टम है जिससे टेलीकॉम कंपनी हमे वेरीफाई करके हमारे नाम पर सिम कार्ड issue करती है इसी के माध्यम से हम अपनी पहचान को कंपनी को बताते है और जब दुकानदार हमारे Document को कंपनी के Server पर अपलोड कर देते है तो उसके बाद कंपनी जो वेरिफिकेशन हमसे करती है उसे Tele Verification कहते है ।
दोस्तो जब से Digital KYC से सिम मिलना शुरू हुआ है तभी से टेली वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को लाया गया है लेकिन इससे पहले ऐसा बिल्कुल नही था पहले हमें अपना सिम चालू करने के लिए 123 पर कॉल करने पड़ता था और इसमें हमे कुछ भी करने की जरूरत नही पड़ती थी बस जैसे ही कोई आवाज़ आती थी तो इसका मतलब होता था कि आपका सिम चालू हो गया है और यही नही दोस्तो पहले के Time में अगर आप सिम लेते थे तो आपका सिम 2 या 3 दिनों में खुलता था
लेकिन दोस्तो आज के समय मे ऐसा बिल्कुल नही है इस समय अगर आपको Sim Activate करवाना है तो आपको एक Government Document लेकर अपने किसी नज़दीकी दुकान पर जाना है और वहाँ पर आपको दुकानदार आपके डॉक्यूमेंट पर सिम चालू करके दे देंगे लेकिन दोस्तो एक बात आपको ध्यान में रखना है जो कि आप जिस किसी का डॉक्यूमेंट ले कर सिम एक्टिवेट करवाने जा रहे है वह जिसका Id जिसका होगा उनको भी दुकान पर जाना पड़ेगा
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आज के समय मे डिजिटल Kyc से Sim Card Activate होता है जहाँ Customer का Live फ़ोटो खिंचा जाता है और rules के हिसाब से White Background में होना चाहिए नही तो Sim Reject होने के चांस बढ़ जाते है जब आपका सिम एक्टिवेट हो जाता है तब आपको टेली वेरिफिकेशन करना पड़ता है ।
Jio Sim tele verification Kaise kare
दोस्तो सबसे पहले हम देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो के बारे में बात करते है तो दोस्तो जब आपका Jio Sim Activate हो जाये तो आपको अपने मोबाइल के Dialer Pad में जाके आपको 1977 डायल करना है और जब कंपनी से कॉल कनेक्ट हो जाये तो सिम चालू करवाते समय आपने जो Alternate मोबाइल नंबर दिया था ।
उसपे एक OTP आया होगा तो कॉल पर जैसा आपको Instruction मिले आपको उसी के हिसाब Respond करना है मतलब अगर आपसे ओटीपी डालने को कहा जाए तो आपको OTP Enter करना है नही तो दोस्तो कई बार आपसे वह आपके आधार कार्ड के लास्ट 4 अंक को पूछते है और DOB का YEAR पूछते है तो आपको Keypad की मदद से डाल देना है फिर उसके बाद आपका सिम 15 मिनट में चालू हो जाएगा ।
अगर आपको अपने जिओ सिम से सिर्फ Data चलाना है मतलब आप अपने सिम कार्ड को Jio fi या फिर ऐसे Device में लगाना है जहाँ आप सिर्फ और सिर्फ इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको 1800-890-1977 पर कॉल करके आपको टेली वेरिफिकेशन करवाना है लेकिन दोस्तो आपको इस बात के ध्यान रहे कि आप इस नंबर पर डायल करके तभी वेरिफिकेशन करवाये जब आपको कॉल बिल्कुल भी न करना हो ।
Airtel और Vi मे Tele verification कैसे करे?
अब हम बात करने वाले है देश की दूसरी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और तीसरी वोडाफोन आईडिया के टेली वेरिफिकेशन Process के बारे में इसमे जब आपका सिम चालू हो जाता है तो आपको 59059 पर कॉल करने है या Vi के लिए 55199 पर और फिर अपने alternate नंबर पे आये ओटीपी से वेरीफाई कर लेना है नही तो आप अपने डॉक्यूमेंट से भी कर सकते है जैसा आपको कॉल पर बताया जाए उसी हिसाब से आपको रिप्लाई करना है और आपका सिम Tele Verify हो जाएगा Airtel के लिए 59059 नंबर Valid है ।
BSNL TELE VERIFICATION कैसे करे?
दोस्तो अब हम Pure भारती कंपनी BSNL के बारे में आपको बताने जा रहे है जैसा कि मैंने आपको सभी कंपनीयों के बारे में बताया Same To Same आपको इसका भी टेली वेरिफिकेशन करना है आपको 1507 पर डायल करके इसका टेली वेरिफिकेशन करना है जब आपका बसनल का सिम चालू हो जाये उसके बाद बिना OTP के टेली वेरिफिकेशन कैसे करे |
दोस्तो आप मे बहुत लोगो का सवाल होगा कि बिना ओटीपी के टेली वेरिफिकेशन कैसे करे तो अब मैं आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हु दोस्तो अक्सर ऐसा हमारे साथ होता है कि हमारे अल्टरनेट मोबाइल नंबर पे ओटीपी किसी कारण नही आता है या फिर जो otp आता है उसे हम गलती से Delete कर देते है तो ऐसे Case में हम बिल्कुल घबरा जाते है और सोचते है कि अब कैसे हमारा टेली वेरिफिकेशन होगा ।
तो दोस्तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नही है क्योंकि ऐसा मेरे साथ भी हुआ था तो आप जब भी Televerification Ussd Code को डायल करे तो जब आपका कॉल कंपनी के पास लग जाता है तो वह आपसे otp डालने को बोलते है तो वहाँ जितने भी अंक का ओटीपी आपको डालने को कहा जाए तो आपको उतने अंक का कोई भी Number Type कर देना है |
तो उसके कुछ देर बाद आपको बताया जाएगा कि आपने गलत ओटीपी दर्ज किया है और फिर कहा जाएगा कि आपने जो भी डॉक्यूमेंट सिम लेते वक्त दिया था उसे सेलेक्ट करे और फिर आपसे उसी के बारे में पूछा जाएगा तो दोस्तो इस तरह आप अपने डॉक्यूमेंट से जुड़ी Information देकर टेलेवेरिफिकेशन करवा सकते है ।
Tele Verification Number
Jio – 1977 या 1800-890-1977 ( सिर्फ डेटा )
Bharti Airtel – 59059
Vi 59059
BSNL – 1507
आज आपने सिखा – tele verification meaning in hindi
दोस्तो आज हमने सीखा tele verification क्या होता है ? ऐसी बहुत से सवालो का जवाब हमने जाना मुझे उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से पूरी जानकारी मिली होगी और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे Youtube Channel को सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमें Instagram पर फॉलो कर के इस आर्टिकल को शेयर करे अपने सभी दोस्तों के साथ हम फिर मिलेंगे किसी नई टॉपिक के साथ तबतक आप पढ़ते रहिये और सीखते रहिये ।
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!