Airtel Retailer Kaise Bane 2024

  • Post author:
  • Post published:03/02/2024
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:03/02/2024

काफी लोग ने हमसे सवाल किया की Airtel Retailer Kaise Bane जो लोग हमे Youtube पर फॉलो करते है तो पिछले 8 सालों से हम टेलीकॉम की दुनिया से जुड़े हुए है तो इस आर्टिकल मे हम आपको Airtel Retailer से संबंधित पूरी जानकारी देंगे जैसे आपको Airtel Retailer id कैसे मिलेगा और Airtel Retailer Commission से जुड़ी बहुत सारे सवालों का जवाब इस लेख मे मिलेगा |

Airtel Retailer Kaise Bane

Airtel Retailer Kaise Bane – How to Become Airtel Retailer

सबसे पहले अगर आप एयरटेल रिटेलर बनना चाहते हैं तो आपको जाना पड़ेगा Airtel Distributor के पास तो यह जो डिस्ट्रीब्यूटर होते हैं ना यही आपको एयरटेल के Retailer Point देंगे और इन्ही से आप एयरटेल रिटेलर बन पाएंगे तो अब आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे कि भाई हम एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर के पास कहां से जाएंगे |

हमें तो उनका पता भी नहीं मालूम है ना उनका मोबाइल नंबर मालूम है तो ऐसे में अगर आपके नजदीकी कोई भी टेलीकॉम शॉप है तो वहां पर आप जाकर एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर का नंबर ले सकते हैं उनका Location पता कर सकते हैं तो ऐसे में करना क्या है आपको कि बस आपको जाना है |

किसी Shop पर मतलब किसी भी टेलीकॉम शॉप पर जाइए और वहां पर उन्हें कहिए कि भैया हमको एयरटेल का रिटेलर पॉइंट लेना है तो आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर का नंबर दे दीजिए तो अगर वह अच्छे लोग होंगे तो आपको दे देंगे अगर नहीं तो फिर आपको अपने से खोजना पड़ेगा या फिर आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं Airtel Store Near Me

या फिर एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर स्टोर नियर मी तो वहां से भी आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपके एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर का स्टोर कहां पर है या फिर एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर का जो भी ऑफिस है वह कहां पर है |

या फिर जगह-जगह पर एयरटेल का कैंप लगा होता है जहां पर एयरटेल का वह छतरी लगा होता है और वहां पर वह सिम प्रोवाइड करते हैं तो आप उनसे भी पूछ सकते हैं वह भी आपको बता देंगे कि एयरटेल का डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस कहां पर है |

उसके बाद मैं यहां पर मानकर चलता हूं कि आप यहां पर डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस पहुंच चुके होंगे तो आपको वहां पर जाकर कहना है कि सर हमको यहां पर Airtel retailer point लेना है यानी कि हमें एक Lapu Sim चाहिए एयरटेल का तो हम फिर एयरटेल का Service Provide कर सके अपने ग्राहकों को

हम वहां से पैसे कमा सके तो आप उन्हें यह बताइएगा उसके बाद वह आपसे आपका एयरटेल मोबाइल नंबर पूछेंगे और आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी देने हैं जो कि मैंने आपको नीचे बताया कि कौन कौन से डॉक्यूमेंट आपको लेकर जाना है तो वह सारे Document आपको लेकर जाना है उसके बाद  एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर आपको एयरटेल रिटेलर पॉइंट दे देंगे |

और फिर यहां पर Airtel Mitra App है जिसमें आप सारी सर्विसेस का लाभ अपने ग्राहकों को दे सकेंगे जैसे कि Mobile Recharge और सिम एक्टिवेशन MNP Sim Activation और यहां पर जो भी होता है वह सभी चीजें आप इस एप्लीकेशन से कर सकते हैं |

काफी लोग सोच रहे होंगे कि यहां पर एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए हमें कितने पैसे देने पड़ेंगे यहां पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए पैसे नहीं लगते हैं लेकिन अगर आपके एरिया में कोई ऐसे डिस्ट्रीब्यूटर है जो आपसे पैसे लेते हैं तो आप उनको ज्यादा पैसे मत दीजिएगा 50 या  100  रुपये  तक आप दे सकते हैं |

वैसे यहां पर पैसे नहीं लगते हैं अगर आपका जान पहचान है तब  लेकिन अगर आप इस फील्ड में  नए है तो हो सकता है आपके एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर आप से पैसे ले सकते हैं  वैसे मैंने अपने lapu नंबर के लिए पैसे नहीं दिए थे |

Airtel Retailer किसे कहते है ? – Who is Airtel Retailer

देखिए किसी भी business मे जो कस्टमर से डील करते है किसी दुकान की माध्यम से या किसी और तरीके से तो उन्हे ही हम retailer कहते है उस हिसाब से जब भी आपके नंबर का रिचार्ज खत्म हो जाता है या फिर अगर आप एक नया सिम खरीदना चाहते है तो आप अपने नजदीकी Telecom Shop पर जाते है वहा पर जो आपका रिचार्ज और सिम चालू करते है उन्हे ही Airtel Retailer कहते है |

Airtel Retailer क्या काम करते है ? – Work of Airtel Retailer

Airtel Retailer का काम होता है Airtel Customer को एयरटेल की जितनी भी Services है वह Provide करते हैं और बदले में कंपनी उन्हें कुछ Commission देती है सर्विसेस में यहां पर एयरटेल रिटेलर मोबाइल रिचार्ज करते हैं और सिम एक्टिवेशन Sim Swap एमएनपी सिम एक्टिवेशन और ऐसे बहुत सारे सर्विसेस हैं जो एयरटेल रिटेलर अपने कस्टमर को Provide करके यहां पर एयरटेल से पैसे कमाते हैं |

और यहां पर एयरटेल रिटेलर को कमीशन के अलावा भी चीजें मिलती हैं जैसे कि यहां पर एयरटेल डेमो प्लान मिलता है सभी रिटेलर को जब भी वह सिम एक्टिवेशन और मोबाइल रिचार्ज ज्यादा से ज्यादा कर पाएंगे तो वह एक लिमिट होता है जिस लिमिट के तहत अगर वह रिटेलर काम करते हैं तो उन्हें एयरटेल की तरफ से Airtel Demo Plan दिया जाता है |

एयरटेल रिटेलर बनने के लिए क्या करें? – Airtel Retailer Eligibility Criteria

चलिये बात कर लेते हैं कि अगर आप एयरटेल रिटेलर बनना चाहते हैं तो आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी  क्योंकि आप जब भी एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाएंगे तो वह सबसे पहले आप से डॉक्यूमेंट ही मांगेंगे |

  • उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  • कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए।
  • आपके पास Airtel Number और Email ID होनी चाहिए।
  • Aadhar Card होना चाहिए।
  • Pan Card होना चाहिए।
  • खुद की दुकान होनी चाहिए।

आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड होना चाहिए और अगर आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड नहीं है तो आप बता दीजिएगा अपने डिस्ट्रीब्यूटर को फिर वह आपको एक नया एयरटेल का सिम एक्टिवेट कर के और उसे ही लापू सिम बनाकर आपको दे देंगे लेकिन अगर आपके पास एक एयरटेल का सिम कार्ड पहले से ही है तो आपका जो Normal Sim card है उसे वह Airtel Lapu Sim में Convert कर देंगे मतलब आप के साधारण नंबर को यहां पर ईटॉप नंबर बना दिया जाएगा |

क्या Online Airtel Retailer बन सकते है?

यहां पर एयरटेल रिटेलर बनने के लिए आप Online Apply नहीं कर सकते जियो की तरह जियो में ऐसा सिस्टम है कि आप जिओ पोस प्लस एप्लीकेशन के माध्यम से आप यहां पर जिओ के रिटेलर बन सकते हैं लेकिन यहां पर एयरटेल में ऐसा कोई सिस्टम नहीं है जहां से आप ऑनलाइन ही अपने आपको रिटेलर बना सकें बिल्कुल कहीं आपको जाने की जरूरत ना पड़े तो ऐसा एयरटेल में बिल्कुल नहीं है लेकिन अगर आप जियो की बात करें तो यहां पर जियो में ऐसी चीजें हैं |

Airtel Demo Plan मे क्या मिलता है?

आप Airtel Demo Plan में एयरटेल रिटेलर को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और 1.5 जीबी डाटा s.m.s. और Airtel Thanks App का Benefits मिल जाता है जैसे कि Airtel Xstream App, WYNK Music App और भी ऐसे Apps का Subscription बिल्कुल फ्री में मिल जाता है |

और यहां पर एयरटेल जो वैलिडिटी देता है अपने डेमो प्लान में वह काफी मजेदार होता है  कुछ लोगों को यहां पर 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको 35 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है या फिर उनसे ज्यादा वैलिड मिल जाती है तो  यह सब डेपेनद  करता है |

एयरटेल के ऊपर अब वह एयरटेल का सिस्टम कैसे काम करता है इन डेमो प्लांट के मामले में वह भाई मुझे नहीं पता  मतलब कैसे एयरटेल ये वैलिडिटी देता है वह इसके बारे में मुझे नहीं पता अगर आपको पता है तो आप कमेंट करके हमें बता दीजिएगा |

Airtel Retailer किस App से काम करते है?

अगर बात करें कि एयरटेल रिटेलर किस ऐप से काम करते हैं तो यहां पर जो एप्लीकेशन है वह है एयरटेल मित्रा एप्लीकेशन जो कि आपको Google Play Store पर मिल जाएगा जिसकी मदद से एयरटेल Retailer काम करते हैं तो एयरटेल रिटेलर इसकी माध्यम से मोबाइल रिचार्ज सिम एक्टिवेशन और सिम स्वैप कर सकते हैं साथ ही में यहां पर आपको एयरटेल पेमेंट बैंक का भी ऑप्शन मिल जाता है |

तो अगर आप अपने कस्टमर को Airtel Payment Bank का सर्विसेज देना चाहते हैं तो भी आप इसी ऐप के माध्यम से दे सकते हैं लेकिन अगर आप एयरटेल रिटेलर बनते हैं तो आपको एयरटेल रिटेलर में एयरटेल पेमेंट बैंक का ऑप्शन नहीं मिलेगा एयरटेल पेमेंट बैंक के लिए आपको अलग से अप्लाई करना पड़ेगा |

तब जाकर आपको एयरटेल पेमेंट बैंक के सर्विसेस मिल पाएंगे और वह आप अगर अपने कस्टमर को Provide करते हैं तो आप वहां से भी पैसे कमा सकते हैं और इसी के साथ साथ इस एप्लीकेशन में Entertainment का भी एक Section होता है जहां से एयरटेल रिटेलर गाने सुन सकते हैं |

और यहां पर कुछ Premium Content होता है जी ने वह Access कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में तो यह एयरटेल की तरफ से दिया जाता है यह मुझे काफी अच्छा लगता है  क्योंकि हम काम करते करते हैं यहां पर गाने भी सुन सकते हैं या फिर इंटरटेनमेंट कर सकते हैं |

Airtel Mitra App क्या है ? – What Is Airtel Mitra App

Airtel Mitra App से एयरटेल रिटेलर मोबाइल रिचार्ज और सिम एक्टिवेशन के साथ-साथ यहां Airtel Payment Bank के सर्विसेस का भी लाभ अपने कस्टमर को दे सकते हैं जैसे कि Aeps  की सर्विसेस का लाभ अपने कस्टमर को दे सकते हैं |

जैसे कि पैसा निकालना पैसा जमा करना Mini Statement चेक करना और भी बहुत कुछ जैसा कि हम सभी को पता है कि एयरटेल  के पास एयरटेल पेमेंट बैंक भी है तो ऐसे में एयरटेल नहीं से लिंक कर दिया है एयरटेल मित्रा एप से और अब जो भी रिटेलर बनेंगे |

वह एयरटेल मित्रा एप में एयरटेल पेमेंट बैंक का भी लाभ ले सकते हैं मतलब कि अपने कस्टमर को लाभ दे सकते हैं और उसके बदौलत वह पैसे कमा सकते हैं तो यह काफी अच्छी चीज है और यहां से आपका कमाई  बढ़  सकता है और यही नहीं एयरटेल  मित्र एप  काफी Advance है |

इसमें  लगभग एयरटेल के तरफ से देने वाली सारी सर्विसेस हमें मिलती हैं जैसे कि अभी हाल ही में एयरटेल ने इसमें Purchase Lapu Balance नाम का एक Option Add किया है जिससे क्या है कि अगर हमें पैसे अपने Airtel Mitra Wallet मे balance Add करने होंगे तो वह हम अपने आप से ही कर सकेंगे |

अब हमें एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो यह एयरटेल ने काफी अच्छी चीज निकाली है पैसे ऐड करने वाला सिस्टम vodafone-idea (Vi) ने भी किया है अपने Smart Connect App में जो कि Add Balance के नाम से है |

Airtel Retailer को कितना Commission मिलता है ?

तो अब हम बात कर लेते हैं यहां पर आप जिस सवाल का इंतजार कर रहे थे मतलब कि यहां पर एयरटेल रिटेलर को कितना कमीशन मिलता है तो यहां पर दोस्तों  एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर को 3% का कमीशन मिलता है मतलब कि यहां पर एयरटेल रिटेलर से ₹1000 का बैलेंस लेते हैं तो वहां पर उन्हें ₹1030 मिलेगा पूरा बैलेंस यही नहीं यहां पर आप 6 परसेंट तक का कमीशन कमा सकते है |

दोस्तों अगर आप एयरटेल कस्टमर का रिचार्ज करते हैं तो जहां पर आपको 6 पर्सेंट तक का कमीशन दिया जाता है जब भी आप किसी एयरटेल कस्टमर का रिचार्ज करेंगे तो आप उनके हर एक रिचार्ज प्लांस में आपको एक additional Offer मिलेगा जैसे कि अगर आप 249 का रिचार्ज करते हैं तो उसमें हो सकता है अलग से 6% का कमीशन मिल जाए |

ऐसा होता रहता है और इसी के साथ ही साथ एयरटेल का सिम एक्टिवेशन करते हैं तो वहां पर भी आपको कमीशन मिलता है जब भी कोई कस्टमर आपसे कोई नया सिम खरीद उसमे FRC Plan recharge करवाते है तो उसमें अलग-अलग कमीशन मिलता है तो कमीशन के बारे में आप ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर से Contact कर सकते हैं |

Conclusion – Airtel Retailer Kaise Bane

मुझे उम्मीद है कि आपको यह पता चल पाया होगा कि आप कैसे एयरटेल के रिटेलर बन सकते हैं क्योंकि हमने इसमें डिटेल में बात किया है कि Airtel Retailer Kaise Bane अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ताकि उन्हें इसके बारे में डिटेल में पता चल पाए |

और अगर आप हमारे ब्लॉग पर पहली बार आए हैं तो इसे सब्सक्राइब कर लीजिएगा क्योंकि मैं इसी तरह के आर्टिकल यहा पर लाता रहता हूं और साथ ही में हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी विजिट कर लीजिएगा वहां भी आपको अपडेट मिलता रहता है तो हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर भी आप हमे  फॉलो कर सकते हैं |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply