Amazon se paise kaise kamaye 2023

आईए जानते हैं Amazon se paise kaise kamaye अमेजॉन से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं जैसा कि आपको पता ही होगा अमेजॉन दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्टोर है जो स्टोर के अलावा कइ और भी सर्विस प्रोवाइड करता है दुनिया के जितने शॉपिंग साइट होती है वह सभी अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए कई तरीके अपना आती है |

जिनमें सबसे लोकप्रिय तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है यह कंपनी भी अपने ग्राहकों को बढ़ाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का प्रयोग करती है इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि Amazon se paise kaise kamaye

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Table of Contents

Amazon se paise kaise kamaye

Amazon se paise kaise kamaye :अमेजॉन से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं आप अमेजॉन से ऑनलाइन वर्क करके पैसा कमा सकते हैं आप घर बैठे वर्क फ्रॉम होम करके अमेजॉन से पैसा कमा सकते हैं |

अमेजॉन अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए फ्रीलांसर ,क्राफ्ट मैन, राइटर ब्लॉगर्स , युटयुबर्स पर निर्भर रहता है हम आपको अमेजॉन से पैसे कमाने के 10 तरीका बता रहा है जिनमें आप अमेजॉन से लाखों रुपए कमा सकते हैं ।

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel
Amazon se paise kaise kamaye

अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

  • एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अमेजॉन के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा ।
  • आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा ।
  • इसके बाद आपको अमेजॉन के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट , यूट्यूब चैनल या फिर सोशल मीडिया में शेयर करना होगा ।
  • इसके बाद जब भी कोई ग्राहक आपके शेयर किए गए लिंक से अमेजॉन का product खरीदता है तो आपको इसका कमीशन मिलता है यह कमीशन प्रोडक्ट की प्राइस पर 20% या इससे अधिक होता है ।

आपको बता दे की अमेजॉन 11 देश में एफिलिएट प्रोग्राम प्रदान करता है आप अपनी वेबसाइट या Blog से दर्शकों के आधार पर एक या एक से अधिक देशों के लिए अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं |

जब कोई भी खरीदार आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करेगा तो आपको उस प्रोडक्ट के प्राइस के हिसाब से 10% से 20% कमीशन मिलेग।

अमेजॉन सेलर से पैसे कैसे कमाए

Amazon se paise kaise kamaye :अगर आप भी अपना कोई सामान ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो आप अमेजॉन सेलर प्रोग्राम को ज्वाइन करके ऑनलाइन बेच सकते हैं इनमे खुदरा विक्रेता, गृहिणियों के बनाये प्रोडक्ट, छोटे उद्यमी और कारीगर अपनी मूर्तियां, चित्र, पेंटिंग और हस्तशिल्प आदि शामिल हैं।

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

इसके लिए आपको केवल अमेजॉन पर विक्रेता के रूप में एक ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा कारीगर अपनी मूर्तियां ,चित्र पेंटिंग और हस्तशील बनाकर अमेजॉन पर सेल करते हैं ।

अमेजॉन इस काम के यानी कि आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के बदले सिर्फ आपसे कुछ कमीशन लेगा और बाकि प्रोडक्ट प्राइस आपको दे दिया जाएगा ।

अमेजॉन प्रोडक्ट डिलीवर करके पैसा कैसे कमाए

Amazon se paise kaise kamaye :अमेजॉन अपना खुद का डिलीवरी ट्रांसपोर्ट सिस्टम चलता है लेकिन कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं जहां अमेजॉन को छोटी बड़ी लॉजिस्टिक्स और कोरियर कंपनियों का सहारा लेना पड़ता है ऐसे में अमेजॉन कंपनी चाहती है कि उनका सामान कम से कम समय में हर क्षेत्र में डिलीवर हो इसके लिए वह ऐसे नए Deliver की तलाश में रहता है |

जो अपने क्षेत्र में अमेजॉन के प्रोडक्ट समय पर डिलीवरी करें यदि आप अमेजॉन का डीलर बनने में सक्षम है तो आप इसके लिए पंजीकरण कर सकते हैं अगर आप इतनी क्षमता नहीं रखते तो अपने बिजनेस की शुरुआत करने के लिए डिलीवरी बॉय बन सकते हैं ।

डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको अपने नजदीकी अमेजॉन ऑफिस से संपर्क करना है जहां पर आपओ जानकारी मिल जाएंगी ।

Amazon Mechanical Turk से पैसा कैसे कमाए

Amazon Mechanical Turk प्रक्रिया अमेजॉन वेबसाइट की ही फ्रीलांसर वेबसाइट है यहां पर आपको बिजनेस से संबंधित छोटे-बड़े काम करने को मिलते हैं जैसे ऑनलाइन सर्वे करना , छोटे-छोटे टास्क को कंप्लीट करना , बिल निकालना ,किसी भी प्रकार के सवालों के जवाब देना आदि से संबंधित कार्य करने के लिए आपको यहां पर काम मिलता है |

यदि आप एक बड़ी परियोजना शुरू करने , दर्शकों को आकर्षित करने या कुछ भी बेचने के बिना बस थोड़ा अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तोAmazon Mechanical Turk आपके लिए सही हो सकती है |

यह कुछ शुरुआती निवेश में शामिल होने के लिए अमेजॉन की सबसे आसान प्रकारों में से एक है इन सभी काम को करने के बदले में अमेजॉन शॉपिंग वेबसाइट आपको पैसा देती है ।

Amazon Handmade से पैसा कैसे कमाए

Amazon se paise kaise kamaye :अमेजॉन हैंडमेड पर आप कपड़े , गहने , सामान कला और अन्य कारीगर सामान बेच सकते हैं अमेजॉन हैंडमेड आपको एक कस्टम यूआरएल देगा जिससे आप सभी ग्राहकों को अपनी दुकान ढूंढना आसान हो जाएगा |

अन्य बिक्री वाले खातों की तुलना में अमेजॉन अमेजॉन Handmade विक्रेता के लिए चीजों को अधिक सुविधाजनक और सस्ती बनता है आपको पेशेवर विक्रय खाते के लिए 39 डॉलर एक महीने का भुगतान करना होगा ।

Amazon Influencers से पैसा कैसे कमाए

Amazon se paise kaise kamaye :Amazon Influencers एक एफिलिएट प्रोग्राम है जो अमेजॉन एसोसिएट से अलग है अमेजॉन इनफ्लुएंसर सोशल मीडिया पर उत्पादों को बढ़ावा देते हैं यदि आपके पास एक ब्लॉग , वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट है तो यह आपके लिए पैसा कमाने का बहुत अच्छा जरिया साबित हो सकता है ।

जैसा कि आप सबको पता है कि एफिलिएट प्रोग्राम के तहत आपको किसी भी प्रोडक्ट की लिंक मिलती है आपको बस उसे लिंक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट या फिर अपने वेबसाइट पर शेयर करना है यदि आपके फॉलोवर्स आपके द्वारा भेजे गए लिंक से सामान को खरीदने हैं तो उसके लिए आपको कमीशन मिलता है ।

Amazon Merch से पैसा कैसे कमाए

Amazon se paise kaise kamaye : Amazon Merch प्लेटफार्म पर आप अपनी खुद के डिजाइन से शर्ट , हूडीज और बहुत ही अन्य चीज बेच सकते हैं आपको अमेजॉन पर अपना माल बेचने के लिए कुछ भी भुगतान नहीं करना होगा अमेजॉन मुद्रा शिपिंग पैकेजिंग और ग्राहक के समर्थन की जिम्मेदारी लेता है |

आपको बस अपना खाता बनाना है अपना डिजाइन बनाना है रंग लिखना है और उसके बाद Price डाल देना है आपके द्वारा बेचे जाने वाले हर डिजाइन पर आपको रॉयल्टी मिलती है आप जो बनाते हैं वह इस बात पर निर्भर करता है कि यह उत्पाद कितना बिकता है और इसे बेचने के लिए अमेज़न पर कितना खर्च होता है।

Sell a Service से पैसा कैसे कमाए

Amazon se paise kaise kamaye :अगर आपके पास एक अच्छी सर्विस है तो आप अमेजॉन स्टोर में अच्छे आय कर सकते हैं चाहे आप एक शिक्षक हो या चाहे आप एक डिजिटल मार्केटर हो अमेजॉन आपको ग्राहक से जुड़ने में मदद कर सकता है आप अमेजॉन सर्विसेज के माध्यम से व्यावसायिक सेवाएं भी भेज सकते हैं |

अमेजॉन का हिस्सा इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्या सेवा प्रदान करते हैं और आप कितना बनाते हैं यदि आप अपनी सेवाओं के विज्ञापन एक वेबसाइट आदि बनाने का काम खुद नहीं करना चाहते हैं तो अमेजॉन इसके कुछ काम कर सकता है ।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है–(Amazon se paise kaise kamaye)

Conclusion –Amazon se paise kaise kamaye

आशा है कि आपको Amazon se paise kaise kamaye के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

TechnicoHimanshu logo

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Leave a Reply