Free Mnp Offer ?

  • Post author:
  • Post published:09/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:02/01/2023

जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता होगा की Mnp Offer 2023 काफी जोरों शोरों से चल रहा है अभी फरवरी महीने के अंदर इस ऑफर की शुरुआत हुई थी तब से लेकर अब तक लोग अपने नंबर को एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट कर रहे हैं |

Free Mnp Offer ?

इस ऑफर के तहत उन्हें 2 महीने का फ्री रिचार्ज मिल रहा है तो ऐसे में काफी लोगों का सवाल यह है की Mnp Offer कब तक चलेगा ? आज की इस लेख के अंदर हम Mnp Offer के बारे में पूरी जानकारी देंगे |

Mnp ऑफर क्यों बंद हुआ ? – why mnp offer closed

जैसा की आप सभी को पता चल चुका होगा की MNP Offer बंद हो चुका है लेकिन अभी भी काफी ज्यादा लोगों को यह चीज नहीं पता कि आखिर MNP Offer क्यों बंद हुआ तो चलिए मैं आपको विस्तार पूर्वक समझाता हूं |

देखिए क्या होता है जब हम अपने नंबर को Port करने जाते हैं तो हमारे नंबर से 1 Port Message भेजा जाता है जिसका मकसद होता है कि हमें UPC Code मिल जाए UPC का मतलब होता है Unique Porting Code जिसकी मदद से आप एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में आसानी से Switch कर सकते हैं |

तो जब हमारे नंबर का upc code आ जाता है तो उसके बाद हमारे नंबर पर कंपनी द्वारा एक कॉल आता है जिसमें वह पूछते हैं कि हम अपने नंबर को पोर्ट क्यों करना चाहते हैं तो सारी समस्या यहीं से शुरू हुई तो यहां पर दोस्तों हुआ क्या कि काफी ज्यादा लोगों ने कंपनी के तरफ से आए गए उस कॉल का जवाब दिया की हम MNP Offer का फायदा उठाना चाहते हैं इसलिए हम MNP ( Mobile Number Portability ) करना चाहते हैं जिसमें हमें 2 महीने का फ्री रिचार्ज मिलेगा तो पिछले कुछ महीनों से इन telecom company को यहीं जवाब बहुत ज्यादा मात्रा में सुनने को मिल रहा था |

तो यहां पर एक कंपनी का Subscribers काफी तेजी से घट रहा था तो उसने TRAI से कहा कि हमारे Competitors मार्केट में कुछ अलग तरह के ऑफर चला रहे हैं जिससे हमारे कस्टमर हमसे दूर होते जा रहे हैं

तो इस Statement के बाद ट्राई ने इस बात पर एक्शन लिया और सभी टेलीकॉम कंपनी को बुलाकर Meeting Arrange किया और इस बात को उनके सामने रखा और कहा कि आप लोग यह मार्केट में कौन सा ऑफर चला रहे हो जिसकी वजह से हमारी एकता भंग हो रही है |

तो इन Telecom Companies ने कहा हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है हमने ऐसा कोई ऑफर लांच ही नहीं किया तो अब सवाल यह उठता है कि आखिर में यह ऑफर बनाया किसने तो उन्होंने कहा यह कुछ कंपनी के 3rd Party लोग हैं जो इस ऑफर को बनाकर Operate कर रहे हैं इस ऑफर से इन टेलीकॉम कंपनीज को बिल्कुल भी घाटा नहीं था इसीलिए उन्होंने पहले Action नहीं लिया |

तो इस बातचीत के बाद TRAI ने कहा कि इस ऑफर को जल्द से जल्द मार्केट से बंद किया जाए और TRAI ने एक New Rule भी बनाया जो कहता है की मार्केट में किसी भी ऑफर को लॉन्च करने से पहले आपको हमारा Approval लेना होगा अगर हम हरी झंडी दिखाते हैं तभी आप उस ऑफर को अपने सब्सक्राइबर के बीच में ला सकते हैं |

तो यह थी पूरी कहानी MNP Offer क्यों बंद हुआ इसके ऊपर आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर इन चीजों को और भी विस्तार से समझ सकते हैं |

दोस्तों एमएनपी ऑफर एक ऐसा ऑफर है जिसके तहत आप अपने Jio एयरटेल vodafone-idea Vi और बीएसएनएल के नंबर को आपस में पोर्ट कर सकते हैं मतलब अगर आपके पास जियो का नंबर है और आप जियो से दूसरे कंपनी में जाना चाहते हैं तो आप एमपी ऑफर के तहत जा सकते हैं इसमें आपका फायदा यह है कि आपको 2 महीने का फ्री रिचार्ज मिलेगा और जो भी जिओ रिटेलर हैं उन्हें अच्छा खासा कमीशन मिलता है |

इस ऑफर की शुरुआत फरवरी 2023 के 15 तारीख को हुई थी और तब से लेकर अब तक यह ऑफर चल रहा है हर महीने इस ऑफर को बढ़ाया जाता है |

Mnp Offer में क्या मिलता है

अगर आप जिओ एयरटेल या फिर vodafone-idea Vi का सिम कार्ड यूज करते हैं और अपने नंबर को आपस में इन कंपनी में पोर्ट करते हैं तो आपको 2 महीने का रिचार्ज बिल्कुल मुफ्त मिलता है जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग 100 s.m.s. रोज और 1.5 gb डाटा हर दिन मिलता है पूरे 56 दिनों के लिए |

रिटेलर को एमएनपी ऑफर में कितना कमीशन मिलता है ?

चलिए बात करते हैं की Jio Retailer Airtel Retailer और Vi Retailer Mnp Offer के तहत कितना कमाई करते हैं मतलब उन्हें कितना Commission मिलता है तो मैं आपको अपने वहां का बता दूं कि जिओ रिटेलर को 399 mnp offer पर 405 रुपए का कमीशन मिलता है और यहीं पर एयरटेल और वोडाफोन आइडिया वी रिटेलर को ₹425 का कमीशन 399 mnp Frc पर मिलता है |

Mnp Offer कब तक चलेगा ?

जैसे ही महीने की शुरुआत होती है काफी लोग पूछते हैं की एमएनपी ऑफर कब तक चलेगा क्योंकि जब से यह ऑफर Start हुआ है तब से यह हर महीने बढ़ता रहता है बस 1 महीने के लिए यहां पर हर महीने क्या होता है की एक कंपनी अपना एमएनपी ऑफर बढ़ाती है तो उसी पीछे बाकी जितने भी टेलीकॉम ऑपरेटर हैं वह अपने एमएनपी ऑफर को बढ़ा देते हैं |

क्योंकि अगर एक कोई कंपनी अपने एमएनपी ऑफर बढ़ाती है तो अगर दूसरी कंपनी एमएनपी ऑफर नहीं लाती है अपना तो उससे उसी कंपनी का घाटा है इसलिए सभी टेलीकॉम कंपनी Competition की वजह से हर महीने एमएनपी ऑफर बढ़ाती रहती हैं लेकिन अब एमएनपी ऑफर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है 16 सितंबर तक एमएनपी ऑफर चल रहा था और 17 तारीख से से पूरी तरह से बंद कर दिया गया |

आज आपने सिखा

Mnp Offer कब तक चलेगा ? वैसे आपको क्या लगता है क्या यह ऑफर आगे और भी चलेगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और यह लेख कैसा लगा इसके बारे में भी बताइएगा इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और अगर आप टेलीकॉम से जुड़ी जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिएगा जिससे आपको सभी जानकारी सबसे पहले मिलेगी |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply