भारत के बहुत सारे इलाके में जिओ 5G लोग से ही उसे कर रहे हैं लेकिन काफी लोगों का सवाल यह है jio 5g unlimited data kab tak chalega वैसे काफी ज्यादा लोगो को Jio Unlimited 5G Data और Airtel Unlimited 5G Data की लत लग गयी है जिसके कारण अब 5g unlimited data लोगो को चाहिए ही चाहिए|
वैसे जिओ और एयरटेल ने काफी शहरो में अपना ५g सर्विस को लांच कर दिया है करीब 10000 से ज्यादा शहरो में अभी तक 5g की सर्विस शुरू हो चुकी है तो चलिए जानते है Jio 5G Unlimited Data Kab Tak Chalega ?
जैसा कि हम जानते हैं की जिओ 5G का एनाउसमेंट 2022 में जिओ Agm में किया गया था लेकिन जिओ 5G को हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 अक्टूबर 2022 को 5G लांच किया गया था |
अभी तक भारत के सभी राज्यों के शहरों में 5G लॉन्च नहीं किया गया है धीरे-धीरे जियो सभी शहरों में 5G की शुरुआत कर रहा है और रिलायंस जिओ के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा था की 1 दिसंबर 2023 तक भारत के सभी शहरों में जिओ 5G को लांच कर दिया जाएगा|
Jio 5G Unlimited Data Kab Tak Chalega ? ( till when 5g will be unlimited )
वैसे आप हमें कमेंट में बताइए क्या आपके एरिया में जियो 5G का नेटवर्क है अगर हां तो मैं आपको बता दूं कि जियो 5G उसे करने के लिए आपके पास एक 5G स्मार्टफोन होना चाहिए इसी के साथ आपके जिओ नंबर में कम से कम 239 या फिर उससे ज्यादा का कोई भी रिचार्ज होना चाहिए जिसमें Jio 5g Unlimited Data मिलता है|
अब यह सब होने के बाद आपके नंबर में जियो 5G अनलिमिटेड डाटा तभी मिलेगा जब आप माय जिओ एप से इसे एक्टिवेट करेंगे एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको माय जिओ ऐप में जाना होगा फिर रिचार्ज प्लांस डैशबोर्ड पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आप वहां से जियो 5G एक्टिवेट कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें|
Jio 5G Unlimited Data Kab Tak Rahega ?
देखिए इस सवाल का जवाब अभी Officially जिओ की तरफ से तो नहीं आया है लेकिन हम एक अनुमान लगा सकते हैं जैसा कि जिओ के अध्यक्ष ने कहा था कि 1 दिसंबर 2023 तक वह भारत के सभी शहरों में जिओ 5G को लांच कर देंगे |
तो उस हिसाब से हम यह मान सकते हैं कि जैसे ही 5G सभी शहरों में आ जाएगा वैसे ही नए Jio 5G रिचार्ज प्लांस आ जाएंगे और जैसे रिचार्ज प्लांस आएंगे तब जिओ यह जो फ्री अनलिमिटेड डाटा हमें दे रहे हैं वह बंद कर देंगे|
दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है तो हो सकता है कि इस महीने के अंत तक 5G अनलिमिटेड डाटा का भी अंत हो जाए |
लेकिन यह तभी मुमकिन है जब एयरटेल भी अपना 5G पूरे इंडिया में इसी महीने लॉन्च कर देता है तो ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि एयरटेल ने कहा है की वह दिसंबर 2023 तक इंडिया के सभी Major शहरों में 5G की सर्विसेज शुरू करेंगे|
Airtel 5g Unlimited Data Kab Tak Chalega ?
देखिए जहां तक एयरटेल की बात है वह इस साल पूरे इंडिया में 5G को नहीं Roll Out करेंगे तो इस वजह से एयरटेल में 5G अनलिमिटेड डाटा की सर्विस अभी भी एक्टिव रहेंगी |
और एक बात और हम आपको बता दें की देखिए इस टाइम पर टेलीकॉम मार्केट में दो बड़े प्लेयर 5G ऑफर कर रहे हैं तो उसे हिसाब से अगर एयरटेल 5G अनलिमिटेड डाटा की सर्विस अपने कस्टमर को देता है तो जिओ इसको हटाने की बिल्कुल भी नहीं सोचेगा|
इसीलिए आप मान लीजिए की 5G अनलिमिटेड डाटा की सर्विस इस साल तो बंद नहीं होगा और तब तक नहीं बंद होगा जब तक एयरटेल पूरी तरह से 5G को इंडिया में रोल आउट नहीं कर देता है|
Conclusion
हमें उम्मीद है कि आपको इसलिए से जानकारी मिली होगी Jio 5g Unlimited Data Kab Tak Chalega और एयरटेल 5G अनलिमिटेड डाटा कब तक चलेगा इसके बारे में भी पूरी जानकारी मिली होगी फिर भी अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट में आप हमें बता सकते हैं और इस लेख को शेयर करिए अपने दोस्तों के साथ और आप हमें फॉलो करें|
इसे भी पढ़े :-
- Jio Fiber se TV Kaise Chalaye ?
- Jio Fiber se Call Kaise Kare
- Jio Fancy Number Kaise le
- Jio Smart Vehicle Tracker (Jio Motive ) क्या है ? पूरी जानकारी
- Jio Satellite Internet Price Plans की पूरी जानकारी
The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.