Jio Caller Tune Kaise Set Kare ( 4 आसान तरीके )

  • Post author:
  • Post published:12/03/2023
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:12/03/2023

आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ Jio Caller Tune Kaise Set Kare इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर करेंगे यदि आप इसके बारे में जानने के लिए और इच्छुक है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं|

अगर आपने किसी Jio user के पास कॉल किया होगा तो आपने Caller Tune जरूर सुना होगा एवं आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि Jio Me Caller Tune Kaise Lagaye करें लेकिन इसके पूरे प्रोसेस के बारे में ना पता होने की वजह से आप सेट नहीं कर पाते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम बहुत ही आसान तरीका आपके सामने लेकर आए हैं जिससे आप अपने फोन में CaLLer tune आसानी से लगा पाएंगे|

अपने कस्टमर को Jio Caller tune service  जियो एकदम free में देता है अन्य ऐसे भी सिम है जो आपको कॉलर ट्यून लगाने के लिए पैसे लेते हैं लेकिन आप इसे बिल्कुल फ्री में अपने जिओ नंबर पर कॉलर tune set कर सकते हैं|

तो चलिए जानते हैं कि How To Set Caller Tune in Jio से संबंधित इन सारे सवालों का जवाब आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे|

Jio Caller Tune Kaise Set Kare

जिओ में Jio Caller Tune सेट करने के 4 तरीके हैं जिससे आप अपने जिओ नंबर पर कॉलर tune set कर सकते हैं. सबसे जरूरी बात जो आप सभी को जान लेनी चाहिए कि जिओ कॉलर tune एकदम free service है|

जो लगभग सभी जिओ यूजर्स को free मिलता है और अगर आप इस जिओ की सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने जिओ नंबर पर Caller tune लगा सकते हैं तो चलिए अब बारी बारी से जानते हैं कि जिओ कॉलर Tune अपने नंबर पर कैसे लगाएं|

Jio Saavn App se Jio Me Caller Tune Kaise Lagaye

पहला तरीका जिससे हम अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकते हैं इसकी मदद से हम अपने मनचाहे और पसंदीदा गानों को caller tune बना सकते हैं|

वैसे तो गाना सुनने के लिए जिओ सावन का इस्तेमाल लगभग कई लोग करते हैं लेकिन अगर आपके मोबाइल फोन में Jio Saavn App नहीं है तो आप इसे अपने play store से download कर सकते हैं नीचे बताए गए steps को फॉलो करके Jio CaLLer TuNE लगा सकते हैं|

  • Jio Saavan App Install होने के बाद आप अपने जिओ नंबर से Jio Saavan में login करें|
  • आपको जो भी गाना पसंद है उसे सर्च करें या home page पर गाने को सिलेक्ट कर ले|

Note – वैसे तो सभी गाने Jio TuNe में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध नहीं है इसलिए आपको खुद चेक करना होगा कौन सा पसंदीदा गाना उपलब्ध है कॉलर tune लगाने के लिए|

  • अपने पसंदीदा गाने पर click करें या 3 dots पर क्लिक करें|
  • JioSaavn app jiotunes
  • jiotune jio saavn app
  • अब आपके सामने Set Jio Caller TuNe का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करते ही अब आपके स्क्रीन पर एक छोटा सा पॉपअप आएगा जिसमें आपको CaLLer Tune का सैंपल देखने को मिलेगा और साथ में Caller TuNE Set करने का बटन भी|
set jiotune jio saavn app
Jio Caller Tune Kaise Set Kare

( सैंपल के तौर पर Caller Tune सुन भी सकते हैं और आपको यह भी पता लग जाएगा कि यह Caller TuNe सुनने वाले को कैसा लगेगा )

  • Set Jio Tune पर click करें|

यह सारी प्रक्रिया ( Process ) हो जाने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जो कुछ इस type या प्रकार से लिखा होगा  ” As per request, your Jio Tune song has been changed for your Jio Number ” यह मैसेज आते ही आपको यह समझ जाना है कि आपका Jio Tune Sucessful set हो गया है|

SMS की मदद से Jio Me Caller Tune Kaise Lagaye

आप SMS की मदद से भी Caller Tune set कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी ऐप को install करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. आपको सिर्फ Jio Caller Tune Toll-Free Number की जरूरत पड़ती है. Jio Tune Set करने के लिए आपको बस अपने पसंदीदा गाने का नाम Jio Number से मैसेज करना होगा तो चलिए अब जानते हैं किस तरीके से Jio Caller Tune Kaise Set Kare

  • सबसे पहले आपको अपने Messaging App को खोलना है.
  • उसके बाद आपको नए मैसेज पर जाना है एवं JT  टाइप करके 56789 पर मैसेज सेंड कर देना है.
  • कुछ ही देर में आपको रिप्लाई भी आ जाएगा जिसमें आपसे कई सारी कैटेगरी पूछी जाएगी जैसे कि 1. Bollywood 2. Regional 3. International.
Jio Caller Tune Kaise Set Kare
Jio Caller Tune Kaise Set Kare

{ आप किसी भी सिंगर या मूवी का नाम भी लिख कर दे सकते हैं. }

  • आपको जिस भी कैटेगरी की Caller Tune लगानी है उसको भेज ( Send ) कर दे जैसे कि Bollywood के लिए 1
  • अब आपको रिप्लाई के तौर पर उस कैटेगरी के Code आपके सामने आएंगे आप अपना पसंदीदा गाना सिलेक्ट करके एवं उसका कोड लिखकर रिप्लाई में भेज दें.
jiotune set messaging app
Jio Caller Tune Kaise Set Kare
  • आगे की स्टेप में एक मैसेज आएगा जिसमें आपसे कंफर्म करने के लिए कहा जाएगा, Confirm करने के लिए 1 या Y टाइप करके सेंड कर दें.
jio tuneset messaging app
Jio Caller Tune Kaise Set Kare

कुछ मिनटो के बाद Caller Tune Activate हो जाएगा और उसका कन्फर्मेशन मैसेज भी SMS के जरिए आपके मोबाइल फ़ोन में आएगा.

My Jio App से Jio Caller Tune Kaise Set Kare

वैसे तो Jio के ज्यादातर users अपने मोबाइल फोन में MY Jio App जरूर इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है आप इस App की मदद से बिल्कुल free में अपने मोबाइल नंबर पर Caller Tune Activate  कर सकते हैं|

इसके लिए आपको ना ही किसी नंबर पर मैसेज करने की जरूरत पड़ती है ना ही अपने मोबाइल फोन में किसी दूसरे ऐप को install करने की जरूरत पड़ती है चलिए जानते हैं My Jio App से CaLLER TuNE कैसे सेट करें|

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में My Jio App को install और ओपन करें|
  • उसके बाद Left Side में Menu पर क्लिक करे|
  • अब आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल रहे होंगे जिसमें से आप JioTunes को क्लिक करें|
my jio app jiotunes 1
Jio Caller Tune Kaise Set Kare
  • आपके सामने 2 ऑप्शन देखने को मिल रहे होंगे पहला My Subscription और दूसरा Songs जिसमें से आप songs पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने लगभग सभी Trending Songs आ जाएंगे और साथ में आप अपने पसंदीदा गानों को search भी कर सकते हैं|
  • अपना पसंदीदा गाना सिलेक्ट करने के बाद आपको Set as a Jio Tune पर क्लिक करना है|
my jio app jiotunes 2
  • अब आपके सामने success का notification आएगा और आपका Caller TuNe Activate हो जाएगा.

इस तरह से आप My Jio App की मदद से Jio Caller Tune Activate कर सकते हैं और साथ में इस सर्विस का लाभ भी उठा सकते हैं|

Also Read 4 तरीके से Airtel Caller Tune Kaise Lagaye 2023

किसी की Jio Caller TuNe Copy कैसे करें?

अगर आपको अपने किसी भी दोस्त, रिश्तेदार या जान पहचान के लोगों में से किसी का caller tune आपको पसंद आता है तो आप उसे अपनी CaLLer Tune set करना चाहते हैं तो इसका एक आसान तरीका है.

आपको जिसका भी Caller Tune पसंद है और आप उस Caller TuNE को कॉपी करना चाहते हैं तो उन्हें कॉल करें उनके कॉल उठाने या रिसीव करने से पहले अपने मोबाइल में  * दबाए ( press ) इससे उनकी caller TuNe आपके नंबर पर Activate हो जाएगी.

Caller TuNe Activate होने में कुछ समय लगता है और कॉलर TuNE जैसे ही एक्टिवेट होती है वैसे ही आपके मोबाइल फोन में confirmation message  आता है.

Jio me Caller Tune Kaise Change Kare

अगर आप अपनी पुराने JIO Caller Tune को बदलना चाहते हैं तो यह करना काफी आसान है इसके लिए बस आपको किसी नए गाने को Caller TuNE Set कर लेना है जिसे आपके मोबाइल नंबर पर Automatic Jio Caller Tune बदल जाएगा और नया Caller Tune Activate हो जाएगा.

Jio Caller Tune को deactivate कैसे करें?

अगर आप अपने Jio Caller Tune को हटाना या बंद करना चाहते हैं ( How to Deactivate Jio Caller Tune ) तो यह करना काफी आसान है. 

  • आपको अपने Jio नंबर से Stop लिखकर 56789 पर मैसेज सेंड कर देना है.
  • आपका Jio Tune कुछ  ही समय में deactivate हो जाएगा और Deactivate होने के तुरंत बाद आप को confirmation message मिल जाएगा तो दोस्तो इस तरीके से आप बहुत ही आसान से अपने जियो नंबर से Caller TuNE बंद कर सकते हैं.

Note – अगर आप Jio Saavan को फ्री use करते हैं तो आप महीने में 1 बार ही कॉलर tune चेंज कर सकते हैं यदि आप 1 से ज्यादे बार करते हैं तो आपको Jio Saavan Premium purchase करना पड़ेगा.

Jio Caller Tune से पूछे गए सवाल

Q – Unlimited Jio Tunes Free में कैसे सेट करें ?

SMS अपने मन पसंद के गाने, फिल्म, एल्बम की पहली तीन शब्दों के साथ टोल फ्री नंबर पर एसएमएस भेजें. सबसे पहले आपको यह करने के लिए JT लिखकर 56789 पर एसएमएस करें उसके बाद अपने मनपसंद गाने, फिल्म, एल्बम का चुनाव करें

Q – Jio Caller Tune का नंबर क्या है ?

आपको जिस नंबर पर Jio Tune Set करना है उस पर 56789 डायल करें इसके बाद आपको top songs देखने को मिल जाएंगे जिसके बाद आप अपने मनपसंद गाने को कॉलर tune बना सकते हैं|

Q – Caller Tune Set करने के लिए क्या करें ?

अगर आप किसी भी सॉन्ग को अपनी कॉलर tune बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जिओ सावन ऐप में जाना होगा इसके बाद में आपको लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर के बटन पर क्लिक करना होगा अब jio tunes का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका caller tune सफलतापूर्वक सेट हो जाएगा.

Q – Jio Caller Tune Activate कैसे करें ?

My Jio App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और ऐप को खोलें और उसके left side में menu ऊपर क्लिक करें और उसमें से JioTunes को क्लिक करें अपनी मनपसंद के गाने को सर्च करें और उसे अपना caller tune करने के लिए activate करें यह होने के बाद आपको s.m.s. भी आएगा कि आपका कॉलर tune सफलतापूर्वक हो गया है.

Conclusion – Jio Caller Tune Kaise Set Kare

आज के इस पोस्ट में हमने आपके साथ Jio Caller Tune Kaise Set Kare इससे जुड़ी सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है और साथ में 4 तरीकों के बारे में बता गया है जिसकी मदद से आप अपने जियो नंबर पर बड़ी आसानी से Caller Tune set कर सकते हैं.

आशा करता हूं आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा और Jio Caller Tune की जानकारी आप सभी के लिए लाभकारी होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इससे अपने दोस्त, रिश्तेदारों, जान पहचान के लोगों के साथ शेयर करें. जिससे उन्हें Jio Me Caller Tune Kaise Lagaye के बारे में पूरी जानकारी मिल सकें और वह भी इसका लाभ उठा सकें अगर इस पोस्ट से जुड़ी हुई जानकारी और सवाल हो तो कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद|

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply