Jio Prepaid aur Postpaid Me Kya Antar Hai ?

आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि Jio Prepaid aur Postpaid Me Kya Antar Hai के बारे में इस पोस्ट में आज हम जिओ प्रीपेड और पोस्टपेड के बीच कंपेयर करने वाले हैं तथा आपको बताने वाले हैं कि दोनों में कौन बेस्ट है |

अगर आप भी जिओ के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है तो इस आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं Jio Prepaid aur Postpaid Me Kya Antar Hai

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel
Untitled design 26 1 2 1
Jio Prepaid aur Postpaid Me Kya Antar Hai

Jio Prepaid क्या होता है ॥ Jio Prepaid aur Postpaid Me Kya Antar Hai

अब हम बात करेगे Jio Prepaid क्या होता है के बारे मे तो इस्मे पहले हम प्लान का पैसा दे देते हैं उसके बाद हमें प्लान मिल जाता है और उसके बाद जाकर हम प्लान प्रयोग करते हैं मतलब इसमें हम पहले प्लान खरीदते हैं उसके बाद हमें प्लान मिलता है तब जाकर उस प्लान को प्रयोग कर सकते हैं |

प्रीपेड मे हमे यह भी ऑप्शन मिल जाता है कि अगर हम रिचार्ज नहीं करना चाहते हैं तो हम रिचार्ज नहीं भी कर सकते हैं Prepaid के सबसे अच्छी बात यह है कि आप प्रीपेड में जब आपका मन करे आप तब रिचार्ज कर सकते हैं ।

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Jio Postpaid क्या होता है ॥ Jio Prepaid aur Postpaid Me Kya Antar Hai

इसमें पहले प्लान को खरीद लेते हैं उसके बाद आपको हर महीने इसका बिल आता है प्रीपेड में 28,56 या 84 दोनों का प्लान होता है लेकिन पोस्टपेड में 30 दोनों का बिलिंग साइकिल होता है उस 30 दिन के बाद आपको 15 दिन का टाइम और मिलता है उस 15 दिन में आपको बिल का पेमेंट करना होता है |

अगर आप उस टाइम पर पेमेंट नहीं कर पाते हैं तो आपके ऊपर लेट फीस लग जाता है पोस्टपेड प्लान में प्लान के ऊपर 18 पर्सेंट जीएसटी भी देना पड़ता है प्रीपेड प्लान में कोई जीएसटी इंक्लूड नहीं होता है क्योंकि इसमें पहले ही जीएसटी ऐड कर लिया जाता है पोस्टपेड में अगर आप एक बार प्लान ले लेते हैं तो आप उसे प्रयोग ना करें फिर भि आपको बिल भरना ही भरना है ।

Jio Prepaid aur Postpaid Me Kya Antar Hai

अब हम Jio Prepaid aur Postpaid Me Kya Antar Hai के बारे मे जानेगे और साथ मे Prepaid और Postpad के कुछ Plans के बारे मे भी जानेगे तो चलिये सुरु कर्ते है –

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Jio Prepaid 699 प्लान ॥ Jio Prepaid aur Postpaid Me Kya Antar Hai

जिओ के Prepaid प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है तथा साथ ही 126 जीबी टोटल डाटा मिल जाता है तथा आप 1.5 जीबी प्रतिदिन हाई स्पीड डाटा का आनंद ले सकते हैं इसमें आपको 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिल जाता है |

Pack validity84 days
Total data126 GB
Data at high speed*1.5 GB/day
VoiceUnlimited
SMS100 SMS/day

यह प्लान आपको डेली ₹8 पर दिन पड़ जाता है आपके प्रीपेड प्लान में आपका डेली का जो डाटा लिमिट होता है अगर आपका 1.5 जीबी डाटा खत्म हो जाता है तो आपको इसके बाद डाटा चलाने के लिए आपको ₹15 का टॉप अप करना पड़ता है ।

Jio Postpaid 399 प्लान ॥ Jio Prepaid aur Postpaid Me Kya Antar Hai

जिओ के 399 के पोस्टपेड प्लान में 200 जीबी डाटा रोलओवर तक का ऑप्शन मिलता है तथा साथ ही आपको 75 जीबी डाटा मिल जाता है मैंने इसमें अगर महीने में 25gb बस Data प्रयोग किया है और 50 जीबी डाटा आपका बच गया है तो यह 50 जीबी आपको अगले महीने कैरी फॉरवर्ड कर दिया जाएगा |

Plan Rental₹399
Plan validityBill cycle
Total Data75 GB Data, thereafter ₹10/GB
Add-on Family SIMsUpto 3 family SIMs
Family SIM DataAdditional 5 GB/month with each SIM
Voice CallUnlimited
SMS100 SMS/day

पोस्टपेड प्लान आपका 399 का होता है लेकिन इसमें आपको 18 पर्सेंट जीएसटी भी देना पड़ता है तो कुल मिलाकर आपका 470 रुपए हो जाता है अगर देखा जाए तो यह प्लान आपका पर डे के हिसाब से ₹15 के आसपास आता है देखा जाए तो यह प्लान आपका प्रीपेड के दुगना है इसमें अगर आपका 75 जीबी डाटा खत्म हो जाता है तो इसमें आपको ₹10 का 1GB Data मिल जाता है |

Jio Prepaid 2545 प्लान

जिओ का यह प्लान वार्षिक प्लान आता है इसमें आपको टोटल 504 जीबी डाटा मिलता है जिसमें आप 1.5 जीबी रोज डाटा का आनंद ले सकते हैं इसमें आप 100 एसएमएस प्रतिदिन कर सकते हैं तथा आपको अनलिमिटेड वॉयस Call मिल जाता है |

Pack validity336 days
Total data504 GB126 GB
Data at high speed*1.5 GB/day
VoiceUnlimited
SMS100 SMS/day

इसमें आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है अगर इसमें बात करें एक दिन की तो इसमें आपको पर दे आठ रूपए देने होते हैं अगर आपके फैमिली में चार मेंबर है और चारों लोग 25 से 45 वाला प्लान प्रयोग करते हैं तो यह लगभग ₹10000 हो जाएगा ।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है|

Jio Postpaid 1499 प्लान

जिओ का यह पोस्टपेड प्लान 1499 का आता है इसमें आपको 300 जीबी डाटा मिलता है इसमें आपको 500GB तक का डाटा रोलओवर मिल जाता है इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन मिल जाता है तथा साथ ही में इसमें आपको नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल जाता है ।

Plan Rental ₹1499
Plan validityBill cycle
Total Data300GB
Family SIM DataNA
Voice CallUnlimited
SMS100 SMS/day

Conclusion –Jio Prepaid aur Postpaid Me Kya Antar Hai

आज इस पोस्ट में हमने जिओ प्रीपेड और पोस्टपेड के बीच कंपेयर किया है तथा यह बताने की कोशिश की है दोनों में कौन सा बेस्ट है अगर आप OTT कनेक्शन लेना चाहते हैं या आप सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्टपेड प्लान बेस्ट हो सकता है |

ऑफर के अकॉर्डिंग प्रीपेड प्लान बेस्ट माना जाता है क्योंकि इसमें जो भी नया ऑफर आता हैं आप उस ऑफर के अनुसार अपना रिचार्ज कर सकते हैं तथा जब भी आपका डाटा खत्म हो आप अपना टॉप अप भी कर सकते हैं तथा यह देखने में भी सस्ते होते हैं ।

आशा है कि आपको Jio Prepaid aur Postpaid Me Kya Antar Hai के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

TechnicoHimanshu logo

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Leave a Reply