Jio Tower कैसे लगवाए पूरी जानकारी – Jio Tower Installation Process

  • Post author:
  • Post published:08/11/2022
  • Post category:How To
  • Post comments:1 Comment
  • Post last modified:08/11/2022

Jio Tower कैसे लगवाए ,इसके लिए क्या आवश्यक है ,इसमें क्या कागजात देने पड़ते हैं इन सभी विषयों  पर चर्चा करने से पहले हम सभी को यह ज्ञात होगा कि Jio वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जिसने टेलीकॉम सेक्टर में सभी कंपनियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके अंतर्गत हमें सस्ते प्लान दिए जाते हैं जो अन्य  टेलीकॉम कंपनियों से काफी सस्ते होते हैं।

अगर हम भी जिओ टावर लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए हमारे पास खाली जमीन होनी चाहिए और अगर हम बिल्डिंग ,मकान या अपने घर के छत पर लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए 500 स्क्वायर फीट (square feet) की जगह होनी चाहिए और हम jio reliance company के साथ साझेदारी या पार्टनरशिप के रूप हम काम कर सकते हैं।

जिओ टावर कनेक्शन लेने के लिए हम कैसे apply करें – Jio Tower Installation Process

वैसे हम सभी ने माई जिओ ऐप का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा क्योंकि आज के समय में लगभग सभी के पास एंड्राइड फोन होगा जिसके अंदर हम माई जिओ ऐप का इस्तेमाल जरूर करते होंगे क्योंकि हम जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं।

टावर का कनेक्शन लेने के लिए जब हम ऐप को ओपन करेंगे या खोलेंगे तो हमें search bar में टाइप कर देना है

Partner with Jio.

उसके बाद उसे खोलने के बाद हमें यह निम्न विकल्प आएंगे जिससे हमें Follow करके अपने रजिस्ट्रेशन को पूरा करना है :-

1- हमारे सामने पहले दो विकल्प आएंगे जिसमें हमें

‌  जमीन या प्लॉट (land/plot)

‌  मकान या अपने घर में (building)

Location जहा पर हम जिओ टावर लगवाना

अगर हम plot/land का चयन करते हैं फिर उसके बाद हमारे सामने यह पेज खुल कर आता है जिसके अंदर हमारा प्रजेंट लोकेशन बताया जाता है एक digital map के द्वारा अगर हमें अपने वर्तमान या प्रेजेंट लोकेशन पर ही टावर लगवाना है तो उसके बाद हमें next पर क्लिक कर देना है।

अगर हम दूसरे लोकेशन पर टावर लगवाना चाहते है तो उसके लिए हमें पिन कोड डालकर अपने लोकेशन  को set करना होगा जहां पर हमें टावर का कनेक्शन चाहिए वहां का लोकेशन हम set कर सकते हैं ।

Building (अपने घर में या मकान) इसमें भी यह प्रक्रिया हूबहू लैंड या प्लॉट की तरह ही है।

2- उसके बाद हमारे सामने दूसरा विकल्प खुलकर  आएगा जिसके अंदर हमें अपना मोबाइल नंबर भरना होगा उसके बाद हमारे मोबाइल नंबर पर otp  जाएगा ओटीपी भरने के बाद next पर क्लिक कर देना है।

3- हम व्हाट्सएप के माध्यम से कंपनी से जुड़े रह सकते हैं उसके लिए हमें WhatsApp वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

property owner

इसी पेज पर हमें मिलेगा की property owner या जमीन का मालिक कौन है जिसके अंदर हमें दो विकल्प मिलेंगे।

a- खुद की जमीन है।

b- दूसरे व्यक्ति की जमीन है।

इन दोनों विकल्प में जो भी चुनना है उसका हम चयन कर लेंगे।

Address जहा पर हम जिओ टावर लगवाना

4- हमें अपना पता या address भरना है और हमें यह ध्यान रखना होगा कि जिसके नाम की जमीन है उसी का एड्रेस भरना होगा जो जमीन के मालिक के आधार कार्ड में दिया गया है।

एड्रेस भरने के लिए हमारे सामने निम्न विकल्प दिए रहेंगे :-

‌ i) मकान का नंबर भरना है।

‌ ii) अगर हम शहर में रहते हैं तो इस वाले विकल्प में अपार्टमेंट का नाम या कंपनी का नाम या बिल्डिंग का नाम हम भर सकते हैं, वहीं अगर हम गांव एक तरफ टावर लगवाना चाहते हैं तो हमें अपने ब्लॉक का नाम भरना है।

‌ iii) इस वाले विकल्प में हमें वह एड्रेस भरना है जो हमारे आधार कार्ड में दिया गया है इससे हमारे डॉक्यूमेंट में कोई कमी नहीं रहेगी।

‌ iv) अपने शहर या जिले का नाम भरना है।

‌ v) उसके बाद हमें अपना पिन कोड भरना है।

‌ vi) इस विकल्प में हमें अपने एड्रेस के आस-पास कोई famous जगह का नाम भरना होगा जिससे वह हम तक आसानी से पहुंच सकें।

Land for jio tower

5- अपने जमीन की जानकारी देनी है जहां पर हमें टावर कनेक्शन लेना है अगर हमने land या plot वाले ऑप्शन का चयन किया है तो हमारे सामने यह विकल्प आएगा।

‌अपनी जमीन का क्षेत्रफल भरना है जिसके लिए हमारे पास  कम से कम या मिनिमम 500 square feet होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा या मैक्सिमम 2500 square feet होना चाहिए।

‌उस के बाद हमें unit select करना अपनी जमीन का या प्लॉट का जो unit इस प्रकार ( square feet, square meter, acre) है।

‌उसके बाद हमें चयन करना है कि हमारी जमीन कमर्शियल है ,खेती करने की जमीन है रेजिडेंशियल है, इंडस्ट्रियल है इनमें से हमारी जमीन जिस भी दायरे के अंदर आती है उस विकल्प का हमें चयन कर लेना है।

अगर हमने building वाले विकल्प का चयन किया है तो हमारे सामने यह विकल्प खुलकर आएगा।

‌ कितना मंजिला है या कितने floor की बिल्डिंग है।

‌ घर बने कितने साल हो गया है।

‌ सिंगल बिल्डिंग है या मल्टीपल बिल्डिंग कंपलेक्स है।

आपके इलाके में टावर पहले से लगा है जिसमें हमें दो विकल्प दिए रहेंगे Yes या No.

अगर हमारे इलाके में पहले से ही Jio Tower लगा है या या है या या हमारे इलाके में नेटवर्क जियो का अच्छा है तो थोड़ा मुश्किल ही है जिओ टावर लगवाना।

6- आपके जमीन तक पहुंचने का कौन सा साधन है सरकार द्वारा दिया गया रास्ता/ प्राइवेट या खुद बनाया गया रास्ता है।

नेक्स्ट के क्लिक करने के बाद हमारे सामने हमारा full application page खुलकर आ जाएगा जिसके अंदर हमारा मोबाइल नंबर और सारी डिटेल रहेंगी।

जियो रिलायंस कंपनी द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बातों पर पुष्टि की गई है

i) एप्लीकेशन पूरा हो जाने के बाद यह तात्पर्य या मतलब नहीं निकलता है कि टावर लगवाना एकदम कंपनी द्वारा कंफर्म (Confirm) कर दिया गया है।

हमारे घर पर इंस्पेक्शन या जांच के लिए आएंगे कि हमारा घर टावर लगाने के लिए सक्षम है कि नहीं और हमारे पास जमीन है कि नहीं तभी जाकर वह जिओ टावर लगाएंगे।

ii) टावर लगवाने के लिए हमें कंपनी को कोई भी पैसा नहीं देना होगा और उनके द्वारा कोई फोन कॉल या ईमेल नहीं किया जाएगा पैसा मांगने के लिए इसलिए हमें सतर्क रहना चाहिए कि हमारे साथ कोई धोखाधड़ी ना हो।

JIO Tower लगवाने के लिए हमारे पास कौन सी आवश्यक चीजें होनी चाहिए

1- टावर लगवाने के लिए हमारे पास कितनी जमीन होनी चाहिए।

अगर हमें टावर अपने गांव में लगाना है तो उसके लिए हमारे पास 2000 square feet या 2500 square feet जमीन होनी चाहिए।

वहीं अगर हम शहर में लगवाना चाहते हैं अपनी छत के ऊपर या बिल्डिंग के ऊपर तो उसके लिए हमारे पास मिनिमम 500 square feet का area या जगह चाहिए।

2- जमीन की जांच करने के बाद हमारे पास पूरी जमीन है जितनी टावर लगाने के लिए जमीन होनी चाहिए।

उसके बाद उनके द्वारा यह निम्न कागजात document मांगे जाते हैं :-

a) personal document

हमें अपना आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड अपने व्यक्तिगत कागजात के रूप देना होगा।

b) Address document

राशन कार्ड ,इलेक्ट्रिक बिल कंपनी को हमारे पते के रूप में जान सके कि आप यहां के निवासी या रहने वाले हैं।

c) हमें अपना बैंक अकाउंट नंबर ,फोटो, ईमेल आईडी ,फोन नंबर देना होगा।

d) जमीन के कागजात हमारे पास सही होना चाहिए।

Jio tower लगाने से हमें कितने पैसे किराए या rent के रूप में मिलते हैं

i) Jio Tower हम गांव में लग लगवाते हैं तो हमें 5 से 7 हजार रुपए मिलेगा।

ii) अगर हम कम आबादी वाले शहर में रहते हैं तो हमें 15 से 20 हजार रुपए तक का किराया जिओ कंपनी द्वारा हमें दिया जाएगा।

iii) अगर हम ज्यादा आबादी वाले शहर में रहते हैं जैसे दिल्ली इन इलाकों में तो हमें 20 से 30 हजार तक किराया हमें मिलेगा।

जिओ टावर लगाने या कनेक्शन लेने के लिए कई लोग धोखाधड़ी में फस जाते हैं तो धोखाधड़ी से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए चलिए जानते हैं

DOT (Department of telecommunication) जो एक भारत सरकार का डिपार्टमेंट है जो हमें टावर कनेक्शन की धोखाधड़ी से हमें बचने के लिए जागरूक करने के लिए उनके द्वारा नोटिस जारी की गई है जिसमें हमें इन निम्न बातों का ध्यान रखना होगा।

1- DOT किसी से भी मोबाइल टावर लगवाने के लिए NOC (No objection certificate) नहीं मांगता है।

2- यह पॉइंट काफी महत्वपूर्ण है जिसमें भारत सरकार द्वारा कहा गया है कि मोबाइल टावर लगवाने के लिए Telecom service provider (TSP) or infrastructure provider (IP) के द्वारा ही लगाया जा सकता है जिसको हम www.dot.gov.in पर हम TSP और IP का लिस्ट देख सकते हैं और कांटेक्ट कर सकते हैं अगर हमको Jio मोबाइल टावर लगवाना है।

3- कोई भी कंपनी, एजेंसी अगर हमसे advance या पहले पैसा मांगती है तो हमें सतर्क रहना चाहिए क्योंकि इसमें फ्रॉड या धोखाधड़ी होने के ज्यादे  chance होते हैं।

4- अगर हम धोखाधड़ के शिकार हो चुके हैं या कोई अन्य व्यक्ति इसका शिकार हो चुका है तो हम लोकल टेलीकॉम डिपार्टमेंट या अपने नजदीकी टेलीकॉम डिपार्टमेंट पर हम complaint दायर कर सकते हैं जिसकी जानकारी हमें www.dot.gov.in पर हमें मिल जाएगी।

अगर हम अपनी खाली जमीन का प्रयोग करना चाहते हैं तो हम जिओ टावर लगवा सकते हैं जिसमें हमारे जमीन का कोई नुकसान भी नहीं होगा और हमें फायदा भी मिलेगा पैसे के रूप में क्योंकि कंपनी के द्वारा अच्छा पैसा दिया जा रहा है।

उम्मीद है आज का यह लेख Jio Tower कैसे लगवाए आपको पसंद आया होगा आप इसे सभी सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलिएगा ताकि सभी को इसके बारे मे जानकारी मिल पाए |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

This Post Has One Comment

  1. Vishal Vishwanath Yadav

    Apply to jio tower conection

Leave a Reply