Port Message करने के लिए सबसे सस्ता Recharge कौन सा है ?

  • Post author:
  • Post published:05/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:30/10/2023

Port Message करने के लिए सबसे सस्ता Recharge कौन सा है आजकल Mnp Offer काफी जोरों शोरों से चल रहा है लोग अपने नंबर को किसी दूसरे Operator में Port करवा रहे हैं और उसमें उन्हें 1 महीने का रिचार्ज बिल्कुल फ्री में मिल रहा है |

इसी वजह से लोग अपने नंबर को हर 3 महीने के बाद पोर्ट करवा रहे हैं जिसकी वजह से सभी के मन में सवाल उत्पन्न हो रहा है की PORT Message करने के लिए सबसे सस्ता Recharge कौन सा है इस लेख में हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे चाहे आप कोई भी सिम कार्ड Use करते हो Jio Airtel Vi और BSNL सभी के सबसे सस्ते Outgoing Sms Plan के बारे में मैं आपको इस लेख में बताऊंगा |

यहां पर हमने जो भी प्लान आपको बताया है वह आपको तभी रिचार्ज करना है जब आपके नंबर में यहां पर Service Validity या फिर Unlimited Plan समाप्त हो चुका है और आपको पोर्ट के लिए मैसेज भेजना है तभी इन प्लान को आपको रिचार्ज करना पड़ेगा अगर आपके नंबर में पहले से अनलिमिटेड प्लान मौजूद है तो आपको इन रिचार्ज को करने की जरूरत नहीं है |

जैसा कि दोस्तों आपको पता होगा यहां पर पोर्ट मैसेज भेजने के लिए आपके नंबर में कम से कम 1₹ या फिर 1 SMS होना चाहिए तब जाकर आप पोर्ट वाला मैसेज भेज सकते हैं |

Port Message Recharge कितने का है ?

जब भी हम अपने नंबर से पोर्ट message भेजते है तो मैसेज भेजने के लिए हमारे नंबर मे service वलिडिटी होना चाहिए अगर आपके नंबर मे वलिडिटी पैक नहीं है तो आपको नीचे दिए गए plans को अपने नंबर मे रिचार्ज करना पड़ेगा |

  • BSNL Port Message Recharge

यहां पर हम सबसे पहले बात करते हैं BSNL की अगर आपको अपने बीएसएनल नंबर को पोर्ट करके किसी दूसरे ऑपरेटर को Join करना होगा तो आपको कम से कम 147 + 10 का रिचार्ज करना पड़ेगा यहां पर 147 वाले प्लान में आपको मिलेगा Unlimited Calling 10GB Data और पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ यह प्लान आपको मिलेगा |

दोस्तों bsnl की Case में अगर आपके नंबर में Sms Pack है तो आप यहां पर Port s.m.s. नहीं कर सकते हैं उसके लिए आपको Talktime Recharge करना पड़ेगा तो इसीलिए आपको यहां पर ₹147 + ₹10 ( 7.47 Talktime ) का रिचार्ज करना होगा पोर्ट मैसेज भेजने के लिए |

  • Vi Port message Recharge

दोस्तों अभी हाल ही में Vodafone Idea Vi और Airtel के तरफ से एक बहुत ही बड़ा Announcement हुआ है जिसमें इन्होंने ₹79 ₹99 और जितने भी छोटे Plan आते थे उन सभी से Outgoing Sms को हटा दिया गया है इसी वजह से अब आप ₹49 ₹79 या फिर ₹155 से कम के प्लान से आप कोई भी s.m.s. नहीं भेज सकेंगे तो इसलिए Vi में Port Message भेजने के लिए आपको कम से कम ₹155 से रिचार्ज करना होगा |

अगर हम Vi 155 Plan Details के बारे में बात करें तो इसमें आपको मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB का डाटा, 300 s.m.s. और पूरे 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ यह प्लान आपको मिलेगा जिससे आप port मैसेज भी भेज सकते हैं अगर आपने 155₹ से ऊपर का कोई अनलिमिटेड प्लान रिचार्ज करवाया है तब आप उससे भी पोर्ट मैसेज आराम से भेज सकते हैं |

  • Airtel Port Message Recharge Plan

Airtel ने 99 से कम के प्लान से Outgoing SMS हटा दिया है तो इस वजह से अगर आपको अपने एयरटेल नंबर को पोर्ट करके दूसरे ऑपरेटर में जाना होगा तो आपको कम से कम ₹155 का रिचार्ज करना पड़ेगा जिसमें यहां पर आपको Unlimited Calling, मिलेगा 1GB Data 300 SMS और पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही वाला प्लान आपको मिलेगा |

  • Jio Port Message Recharge Plan

अब बात आती है Jio की तो यहां पर Reliance Jio में अगर आपको अपने नंबर को पोर्ट करके एयरटेल वोडाफोन आइडिया वी या फिर bsnl में अपने नंबर को पोर्ट करना होगा तो यहां पर आपके लिए एक छोटा सा Trick है यहां पर आपको पता होगा Jio Phone User के लिए ₹91 का plan आता है जिसमें 3GB डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग 50 s.m.s. और पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 91₹ वाला यह प्लान आता है तो अगर आप JioPhone User हैं और अपने नंबर को पोर्ट करना चाहते हैं तो आप यह 91 वाला रिचार्ज प्लान रिचार्ज कर सकते हैं |

अगर’ आप Smartphoneलेकिन अगर आप एक Smartphone User हैं Jio का सिम कार्ड आप Smartphone में Use करते हैं तब भी आप ₹91 का रिचार्ज करके यहां पर अपने नंबर को पोर्ट कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको जिओ फोन का जुगाड़ करना पड़ेगा जी हां आपने सही सुना अगर आप अपने स्मार्टफोन का सिम कार्ड निकाल कर जियो फोन में लगा देते हैं और फिर वहां पर ₹91 से रिचार्ज करते हैं तो आप जिओ फोन से Port वाला मैसेज भेज कर Upc Code निकाल सकते हैं |

लेकिन अगर आपके पास जिओ फोन नहीं है या फिर कहीं से जियो फोन नहीं मिल सकता है तब आप अपने जिओ के स्मार्टफोन सिम में कम से कम ₹149 से रिचार्ज कर सकते हैं जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी 100 SMS हर दिन 1.5GB हर दिन और पूरे 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ यह प्लान आता है तो आप इस वाले प्लान से पोर्ट मैसेज भेज सकते हैं |

ALSO READ:-

Sim Port Kaise Kare

Port Message भेजने का SMS Format है ” PORT <MOBILE NUMBER> और इस मैसेज को 1900 पर भेजना पड़ता है “ इस मैसेज को भेजने के बाद आपके नंबर पर एक SMS आएगा जिसमें आपको आपके नंबर का UPC Code मिलेगा और इसी UPC Code की मदद से आप दूसरे Operator में अपने नंबर को पोर्ट करने के लिए Request डाल सकेंगे फिर 3 से 4 दिनों में आपका नंबर पोर्ट हो जाएगा |

दोस्तों हमने अपने यूट्यूब चैनल पर सिम पोर्ट से जुड़ी Videos बना रखे हैं जो कि आपको नीचे देखने के लिए मिल रहे होंगे तो आप इसे देखकर दिए गए जानकारी को और भी अच्छी तरह से समझ सकते हैं |

और मैं आपको बताना चाहूंगा की अगर आप अपने नंबर को हर 3 महीने पर पोर्ट नहीं करवाते हैं और पहली बार पोर्ट करवाना जा रहे हैं मतलब आप काफी लंबे समय से अपने सिम कार्ड को यूज कर रहे हैं और आप चाहते हैं अपने नंबर को पोर्ट करना तो यहां पर आपके नंबर में जो भी अनलिमिटेड प्लान मौजूद है उसका वैलिडिटी समाप्त होने से पहले ही आप पोर्ट मैसेज भेज लीजिए जिससे आपको इन Plans को अलग से रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

Conclusion – Port Message Recharge कितने का है ?

इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया PORT Message करने के लिए सबसे सस्ता Recharge कौन सा है के बारे में हमने बताया उम्मीद है आपको पसंद आया होगा अगर आप को दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा और हमारे blog को फ्री में सब्सक्राइब कर लीजिए जिससे आपको इस तरह की जानकारी हमेशा मिलती रहे और टेलीकॉम के बारे में कोई भी जानकारी सबसे पहले जानने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर लीजिएगा |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply