SIM CARD NEW RULES 2023: आपका सिम बंद हो जायेगा ?

SIM CARD NEW RULES: भारत सरकार ने सिम कार्ड से जुड़ी कुछ नए नियम ( New Sim Card Rules in India )को अनाउंस किया है जो 1 दिसंबर को लागू कर दिए जाएंगे तो अगर आप कोई भी सिम कार्ड चलते हैं या फिर भविष्य में सिम कार्ड खरीदना वाले हैं और हां जो भी Sim Card Seller है उनके लिए बहुत ही बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है|

SIM CARD NEW RULES

SIM CARD NEW RULES 2023

सिम कार्ड के यह कुछ नए नियम 1 दिसंबर से लागू किए जाएंगे और हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नियम 2 महीने पहले यानी की 1 अक्टूबर को भारत सरकार लागू करने वाली थी।

हमारे टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव जी ने कहा है कि इन नियमों से Sim Card Fraud को रोका जा सकेगा और भविष्य में लोगों के साथ फ्रॉड नहीं होगा।

SIM CARD NEW RULES 1: Sim Seller को License लेना पड़ेगा |

अब सिम कार्ड बेचने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है बिना लाइसेंस के कोई भी सिम सेलर सिम नहीं भेज सकता और अगर बेचते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 10 लाख का जुर्माना लग सकता है|

और यह भी बताया जा रहा है कि सभी सिम सेलर को 30 नवंबर से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी वह सिम कार्ड भेजने के योग होंगे।

और हां लाइसेंस मिलने के बाद अगर कोई फर्जी सिम भेजते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 3 साल जेल और कुछ जुर्माना भी देना पढ़ सकता है और इसी के साथ उनका सिम कार्ड लाइसेंस रद्द कर दी जाएगी वैसे भारत में वर्तमान में 10 लाख सिम कार्ड सेलर है।

SIM CARD NEW RULES 2: Bulk में सिम कार्ड नही मिलेगा ।

फिलहाल के समय में आप भारत में एक आईडी पर पूरे 9 सिम कार्ड खरीद सकते हैं लेकिन अब बुक में सिम कार्ड आप नहीं खरीद सकते अगर आपको ज्यादा सिम कार्ड के साथ खरीदना है तो आपको बिजनेस कनेक्शन लेना पड़ेगा ।

SIM CARD NEW RULES 3: Sim बंद हो जायेगा 90 दिनों के बाद ।

अगर आपका रिचार्ज प्लान खत्म हो जाता है तो 7 दिनों तक आपके इनकमिंग कॉल्स की सुविधा चालू रहती हैं और उसके बाद इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों बंद कर दिया जाता है लेकिन काफी लोग अपने नंबर में रिचार्ज नहीं करते हैं काफी लंबे समय तक तो आप सावधान हो जाए नहीं तो आपका सिम बंद हो जाएगा ।

देखिए बताया यह जा रहा है ना कि अगर आपका सिम बंद हो गया है या फिर आपने सिम बंद कर दिया है तो 90 दिनों के बाद सिम कंपनी आपके इस नंबर को किसी और को Issue कर देंगे इसके बाद आपको वह नंबर नहीं मिलेगा ।

इसे भी पढ़े :-

WhatsApp Image 2025 01 02 at 5.27.06 PM

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

Leave a Reply