Sim me Network Kaise Laye 2024

दोस्तो स्वागत है आपका आज हमारे नये Post मे हम आपको आज बताने वाले है कि Sim me Network Kaise Laye के बारे मे क्या आपके भी मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है क्या आप भी स्लो नेटवर्क से परेशान है यदि हां तो चलिए आज हम आपके मोबाइल के Sim me Network Kaise Laye इसके बारे बताएंगे इसी के साथ ही साथ हम आपको कुछ ऐसे तरीके भी बताएंगे जिसकी मदद से आप काफी हद तक नेटवर्क की समस्या का समाधानी निकाल सकते हैं |

दोस्तों आपको तो पता ही है कि एंड्राइड दुनिया का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम बन चुका है और इसका मुख्य वजह है यह है कि इसमें जो नए-नए फीचर्स उपलब्ध होते हैं और आपको काफी कम पैसे में ही अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन भी मिल जाते हैं और आपको तो पता ही है कि एंड्रॉयड फोन के बहुत सारे फायदे हैं परंतु वही इसमें कुछ परेशानियां भी आती रहती हैं जैसे की मोबाइल का गर्म हो जाना, मोबाइल देर से चार्ज होना, और किसी स्थान पर नेटवर्क ना मिलना आदि ।

Sim me Network Kaise Laye

Sim me Network Kaise Laye (मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है अपना यह तरीक)

अगर आपके भी सिम मे नेटवर्क नहीं आ रहा है तथा अगर आपके भी सिम में नेटवर्क की समस्या है तो आज हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके सिम नेटवर्क की समस्या से समाधान पा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं|

मोबाइल कवर को हटाए

यदि आप भी अपने स्मार्टफोन में कवर का प्रयोग करते हैं तो आपको भी स्लो नेटवर्क की समस्या आ सकती है स्लो नेटवर्क का सामना करना पढ़ सकता है बहुत सारे यूजर्स अपने फोन को सेफ रखने के लिए मोटे कवर का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में मोटा कवर आपके फोन को तो Safe करता है परंतु वही मोटा कवर आपके नेटवर्क को कमजोर भी कर देता है यदि आप भी स्लो नेटवर्क से परेशान है तो एक बार अपने कवर को हटाकर अवश्य देखें शायद आपका स्लो नेटवर्क फास्ट नेटवर्क हो जाए|

बैटरी को चार्ज करके रखें

दोस्तों इस समय की ज्यादातर मोबाइल्स को कुछ इस तरह बनाया गया है कि जब भी आपकी फोन की बैटरी low रहेगी तो फोन का बैटरी सेवर अपने आप ऑन हो जाता है और जब फोन का बैटरी सेवर ऑन हो जाता है तो कम बैटरी पावर में मोबाइल को नेटवर्क सर्च करने में परेशानी हो जाती है इसीलिए आपको अपना फोन हमेशा 50% से ऊपर चार्ज करके रखना चाहिए और यदि आप फोन चार्ज करने में भी असमर्थ है तो फोन के बैकग्राउंड में चल रहे वाई-फाई और App , ब्लूटूथ आदि को ऑफ करके रखें|

बैटरी और सिम कार्ड रिमूव करें

यदि यह सभी काम करने के बाद भी आपका नेटवर्क नहीं आ रहा है तो सबसे पहले आप अपने फोन को स्विच ऑफ करें फोन को स्विच ऑफ करने के बाद फोन के बैटरी और सिम को निकाल दे बैटरी और सिम को निकालने के बाद 5 मिनट तक इंतजार करें और 5 मिनट के बाद बैटरी और सिम आप दोबारा अपने मोबाइल फोन में डाल दे और फोन को ऑन करें यह करने से काफी हद तक आपके स्लो नेटवर्क की समस्या दूर हो सकती है|

इसे भी पढ़े :-

नेटवर्क सेटिंग चेंज करें

दोस्तों बहुत सारी जगह पर 4G टावर्स न मिलने की समस्या होती रहती हैं ऐसे में आपके नेटवर्क सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग को बदल के 2G या 3G पर स्विच करना चाहिए | यह करने से कुछ हद तक आपके स्लो नेटवर्क की समस्या दूर हो सकती है |

मोबाइल फोन को अपडेट करें

दोस्तों यदि आपका स्लो नेटवर्क है तो अपने फोन की सेटिंग में जाकर अपनी मोबाइल फोन को अपडेट करें यदि आप अपने फोन को अपडेट कर लेते हैं तो आपका फोन पहले की तुलना में अपडेट करने के बाद काफी अच्छा काम करने लगता है इसलिये आपके फोन में जब भी कोई नई अपडेट आए तो मोबाइल को तुरंत अपडेट कर ले तुरंत अपडेट करने से नेटवर्क की समस्या काफी हद तक सही रहती है ।

फोन को रीसेट करें

दोस्तों बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है कि कई बार फोन को चलाते समय उसमें बहुत सारी सेटिंग्स हो जाती हैं जिनका हमें पता तक नहीं चलता है जिनकी वजह से हमारे फोन का नेटवर्क स्लो हो जाता है और हमारा फोन हैंग भी करने लगता है ऐसी स्थिति में हमको अपना फोन रिसेट कर देना चाहिए फोन को रिसेट करने से फोन की सारी सेटिंग डिफॉल्ट में सेट हो जाती है और इसके साथ ही साथ हमारा फोन नये फोन जैसा काम करने लगता है ।

फोन को Aero plane Mode मे करे ?

अगर आपके भी सिम में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो आपको अपने फोन को एक बार Aero plane Mode में अवश्य डालना चाहिए इससे क्या होता है अगर आप अपने फोन को Aero plane Mode में डालते हैं तो आपके फोन से तुरंत सारा नेटवर्क गायब हो जाता है और नेटवर्क दोबारा से स्थापित होता है तो अगर आप अपने फोन को Aero plane Mode में डालते हैं तो आशा है कि आपका फोन में नेटवर्क फिर से वापस आ जाए । इस तरिके का प्रयोग कर्क भी आप Sim मे Network वापस ला सक्ते है ।

Sim me Network Kaise Laye

Conclusion – Sim me Network Kaise Laye

अब आप जान ही गए होंगे कि मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो क्या करें यहां हमने आपको कुछ टिप्स और ट्रिक बताएं हैं जिनकी मदद से आप सिग्नल न मिलने की समस्या को सॉल्व कर सकते हैं उम्मीद है आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा अगर आपके एरिया में मोबाइल को कम टावर मिलते हैं तो आपको इन तरीकों को जरूर आजमा कर देखना चाहिए इन तरीकों को आजमाने से आपकि समस्या दूर हो सक्ति है ।

Sim me Network Kaise Laye

Sim me Network Kaise Laye के बारे मे आप सभी को जरूर समझ में आया होगा आशा करता हूं इससे जुड़ी सारी जानकारी आप सभी को मिल गई होगी आप सभी Readers से एक Request है कि इसे अपने दोस्त, रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों में शेयर करें अगर आपको इस लेख हमें कोई भी गलती या कमी दिखाई दे तो हमें कमेंट में जरूर बताएं और इससे जुड़े सारे doubts हमें comment करके जरूर पूछें धन्यवाद|

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply