Sim ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare 2024

दोस्तों चलिए आज के इस पोस्ट में हम यह जानेंगे कि Sim ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इस पोस्ट के माध्यम से आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी जैसे की एयरटेल,वोडाफोन,जिओ, आइडिया, बीएसएनएल सिम के मालिक के बारे में पता कर सकते हैं |

जब हमें सिम कार्ड की जरूरत पड़ती है तो अक्सर हम घर के किसी भी सदस्य के नाम से सिम कार्ड ले लेते हैं उसके बाद हम अपना रिचार्ज करवाते रहते हैं और हमारा सिम कार्ड चलता रहता है |

और आपको तो पता हि होगा की आज के समय मे एक अपना खुद का मोबाईल नंबर होना अति अवश्यक हैं और यह बहोत जरुरी भी हैं और कई कई बार तो हमें यह भी नहीं पता होता है कि हम जो सिम चलाते जाते हैं वो सिम कार्ड किसके नाम से है |

sim ke malik ka naam kaise pata kare

Sim ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

सिम कार्ड किसके नाम पर है यह जानने से पहले हम आपको यह बता दें कि इस पोस्ट के माध्यम से आप केवल अपना खुद का सिम या वह नंबर जो आपके पास है उसी के बारे में डिटेल पता कर सकते हैं यदि आप यह चाहते हैं कि आप किसी दूसरे के मोबाइल नंबर के बारे में भी डीटेल्स पता कर ले तो इस पोस्ट के माध्यम से वह नहीं हो सकता है ।

किसी दूसरे नंबर का डिटेल निकालने के लिए या सीम के मालिक के बारे में पता करने के लिए तो बस एक ही तरीका हो सकता है उसके लिए आपको यह करना होगा जैसे की आपका सिम जिस कंपनी का है|

उस कंपनी की मोबाइल एप डाउनलोड करनी होगी और उसके बाद ओटीपी के माध्यम से उस ऐप को लॉगिन करना होगा, लोगिन करने के बाद आप सिम का पूरा डिटेल्स निकाल सकते हैं ।

जिओ SIM किसके नाम पर है?

अब हम जानेगे कि जिओ सिम किसके नाम पर है कैसे पता करें तो दोस्तों आपको बता दे की जिओ सिम किसके नाम पर है यह पता लगाना बेहद आसान है परंतु इसे पता करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन अवश्य होना चाहिए|

इसके अलावा यदि आपके पास जिओ के अलावा किसी दूसरी कंपनी की सिम है तो भी आप इस तरीके से उसके मालिक के बारे मे आसानी से पता कर सकते हैं|

जिओ सिम किसके नाम पर है यह जानने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद माइजियो ऐप डाउनलोड करें ।

माइजियो ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपना ईमेल लोगिन करना होगा, बहुत सारे फोंस में अपने आप ही login हो जाता है परंतु यदि आपके फोन में ऐसा नहीं हो रहा है|

तो आप अपना मोबाइल नंबर भी डाल सकते हैं मोबाइल नंबर डालने के बाद, डाले गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, उसे ओटीपी को एंटर करें, और अपने my Jio ऐप में सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे|

माय जिओ ऐप में लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको ऊपर साइड में दिए गए तीन लाइन पर क्लिक करना होगा,वहां क्लिक करते ही मेनू खुल जाएगा |

मेनू ओपन होते ही ऊपर ही सिम किसके नाम है यह बताया गया होगा,आपके सामने लिखकर आ जाएगा ।

Sim ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

Airtel SIM किसके नाम है कैसे पता करें?

अब हम जानेगे कि एयरटेल सिम किसके नाम पर है कैसे पता करें तो दोस्तों आपको बता दे की एयरटेल सिम किसके नाम पर है यह पता लगाना बेहद आसान है परंतु इसे पता करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन अवश्य होना चाहिए|

इसके अलावा यदि आपके पास Airtel SIM के अलावा किसी दूसरी कंपनी की सिम है तो भी आप इस तरीके से उसके मालिक के बारे मे आसानी से पता कर सकते हैं |

एयरटेल सिम किसके नाम पर है पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और यदि आप एप्पल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप एप स्टोर से भी एयरटेल थैंक्स एप अपने फोन से डाउनलोड कर सकते हैं ।

इसको ओपन करने के बाद आपके सामने  Let’s Start का ऑप्शन आ जाएगा  Let’s Start ऑप्शन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपको अपना एयरटेल नंबर डालना है और इंटर करना है ।

इंटर करते ही डाले गए हुए नंबर पर ओटीपी चला जाएगा उस ओटीपी को यहां एंटर करें और आगे बढ़े ।

आगे बढ़ते ही आपके सामने एयरटेल थैंक्स एप का होम पेज खुल कर आ जाएगा, होम पेज पर आने के बाद वहां पर आपको मोर बटन का ऑप्शन दिखेगा, मोर बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़े, आगे बढ़ाने के बाद एयरटेल सिम किसके नाम पर है यह बता दिया जाएगा ।

Vodafone Idea सिम किसके नाम है कैसे पता करें ?”

अन्य टेलिकॉम कंपनीयो की तरह वोडाफ़ोन आइडीया यानि की VI भी अपने ग्राहकों को Mobile App के जरिए कई तरह की सेवाये देती है । दोस्तों आपको तो पता हैं की VI भी अपने ग्राहकों को Mobile App के जरिए कई तरह की सेवाये देती रहती है|

और पहले Vodafone और Idea दोनों अलग अलग कंपनी हुआ करती थी परंतु अब यह दोनों एक ही है। VI भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है तो चलिए लिए जानते हैं कि वोडाफोन आइडिया सिम किसके नाम पर है कैसे पता करें ।

वोडाफोन आइडिया सिम किसके नाम पर है यह पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाना होगा, प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको vi ऐप डाउनलोड करना होगा ।

Vi ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको उस ऐप को अपने vi नंबर से लॉगिन करना होगा, vi नंबर लोगिन करने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, मोबाइल नंबर डालने के बाद, आपकी डाली हुई मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उसे ओटीपी को यहां इंटर करना होगा और login पर क्लिक करना होगा |

login पर क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा यहां आपको कइ ऑप्शन मिलेंगे, परंतु आपको more ऑप्शन पर क्लिक करना होगा मोर ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने सिम का डिटेल खोल कर आ जाएगा |

BSNL SIM किसके नाम है कैसे पता करें?

अब हम जानेंगे कि बीएसएनएल सिम किसके नाम पर है कैसे पता करें तो सबसे पहले तो आपको बता दें कि बीएसएनएल सिम किसके नाम पर है यह आप ऑनलाइन app के माध्यम से नहीं पता कर सकते हैं, इसलिए क्योंकि बीएसएनएल कंपनी की तरफ से ऐसा कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करवाया गया है ।

परंतु आप कस्टमर केयर से बात करके सिम के मालिक का नाम आसानी से पता कर सकते हैं हां परंतु एक चीज आपको ध्यान रखना होगा जैसे की आपको उस नंबर से कस्टमर केयर को फोन करना होगा जिस नंबर के मालिक का नाम पता करना है ।

यदि आप दूसरी सिम से फोन करते हैं तो आपको 1800-345-1503 नंबर पर कॉल करना होगा ।

यदि आप अपने सिम से कॉल करते हैं तो आपको 1503 पर कॉल करना होगा ।

Sim ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

Some FAQ About Sim ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

जिओ SIM किसके नाम पर है कैसे पता करे ?

जिओ सिम किसके नाम पर है यह जानने के लिए आपको My Jio App को Download करना होगा ।

Airtel SIM किसके नाम पर है कैसे पता करे ?

Airtel SIM किसके नाम पर है यह जानने के लिए आपकोAirtel Thanks App को Download करना होगा ।

Conclusion – Sim ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

आज के इस पोस्ट में हमने बताने की कोशिश की है कि Sim ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share जरूर करें |

आशा है कि आपको Sim ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply