Sim Kharab Kaise Kare | How to Destroy Sim Card 2023

स्वागत है आपका आज के हमारे नए पोस्ट में आज हम आपको बताने वाले हैं कि Sim Kharab Kaise Kare के बारे मे । जब भी हमारा फोन चोरी हो जाए तब हमारा सबसे पहले काम यही होना चाहिए की सिम जल्दी से जल्दी बंद कर दिया जाए या उस सिम को खराब कर दिया जाए |

सिम लेते समय आपसे कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं ताकि हमारा मोबाइल नंबर हमारे नाम पर ही रजिस्टर हो अगर सिम चोरी हो जाए तो हो सकता है कोई आपके नंबर से किसी को ब्लैकमेल करें ऐसे में अगर जिसने आपका सिम चुराया है अगर वह उस सिम से कोई भी गलत काम करता है तो पुलिस आकर आपको पकड़ेगी|

आज इस पोस्ट में हम इसी बारे में बात करने वाले हैं कि आप सिम को किस प्रकार खराब कर सकते हैं या सिम को किस प्रकार बंद कर सकते हैं हम नीचे आपको कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे उन तरीकों का इस्तेमाल करके आप सिम को खराब या बंद कर सकते हैं|

मैं आपकी जानकारी के लिए यह बताना चाहता हूं कि यह पोस्ट (How to Destroy Sim Card) सभी टेलीकॉम कंपनी के लिए है  (Jio, Airtel, Aircel, Vodafone, Idea, Tata Docomo, Videocon, Reliance, MTNL, MTS, BSNL) इस पोस्ट की मदद से आप किसी भी कंपनी का सिम सिर्फ 5 मिनट के अंदर Sim Kharab Kaise Kare तो चलिए शुरू करते हैं|

अगर आप अपना नंबर बंद करवाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको अपना डॉक्यूमेंट , फोटो आईडी संभाल कर रखना चाहिए क्योंकि उन्ही डॉक्यूमेंट की मदद से आप सिम को खराब या बंद करवा सकते हैं|

Sim Kharab Kaise Kare

Sim Kharab Kaise Kare पूरी जानकारी

सिम बंद करने के मैं आपको दो तरीका बताऊंगा आपको दोनों में से जो भी तरीका पसंद आए आप उसे तरीके का इस्तेमाल करके आप सिम को खराब या बंद कर सकते हैं पहले तरीके में हम यह जानेंगे कि हम कस्टमर केयर की मदद से कैसे सिम को बंद या खराब कर सकते हैं यह तरीका सबसे आसान तरीका माना जाता है ।

लेकिन अगर किसी कारणवश आपकी कस्टमर केयर से बात नहीं हो पाती है और आप अपने सिम को बंद या खराब नहीं करवा पाते हैं तो आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल करके अपने सिम को बंद या खराब कर सकते हैं ।

Sim Kharab Kaise Kare

१# कस्टमर केयर की मदद से

सबसे पहले आपके पास उसी कंपनी का सिम होना चाहिए जिस कंपनी के सिम को आप खराब या बंद करवाना चाहते हैं ।

जिस सिम को आप बंद करवाना चाहते हैं उस सिम से अपने कस्टमर केयर को कॉल लगाये आप कस्टमर केयर के लिए 198 पर कॉल लगा सकते हैं ।

कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए फोन पर बताए गए निर्देशों का पालन करें उसमें फोन पर आपको कुछ निर्देश दिए जाएंगे अगर आपको निर्देशों का पालन करते हैं तो आप कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर पाएंगे ।

जब आपकी बात कस्टमर केयर अधिकारी से हो जाए तब उन्हें बताएं कि आप अपना सिम बंद करवाना चाहते हैं इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपसे कुछ कारण पूछेंगे कि आप क्यों सिम बंद करवाना चाहते हैं तो आप अपना उन्हें उचित कारण बताएं ।

इसे भी पढ़े :-

अगर आप अपने दोस्त के नंबर से या किसी दूसरे नंबर से कस्टमर केयर अधिकारी के पास कॉल करते हैं तो आपको कस्टमर केयर अधिकारी को अपना नंबर बताना पड़ेगा ।

जब कस्टमर केयर अधिकारी इस बात की पुष्टि कर लेंगे कि उस सिम के मालिक आप ही हैं या वह सिम आप ही का है तो कस्टमर केयर अधिकारी आपसे कुछ जरूरी सवाल पूछेंगे जैसे आपका नाम ,पता इत्यादि । ध्यान देने वाली बात यह है कि आपके द्वारा दी गई जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए ।

अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सिम के जानकारी से मेल खा जाती है तो कुछ ही घंटे में आपका सिम बंद या खराब कर दिया जाएगा ।

२# सर्विस सेंटर

अगर आपको हमारा पहला तरीका पसंद नहीं आया तो कोई बात नहीं हम आपके लिए दूसरा तरीका भी लाए हैं इस तरीके में आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के नजदीकी सर्विस सेंटर जाना है और उन्हें बताना है कि आप अपना सिम बंद करना चाहते हैं|

सर्विस सेंटर का अधिकारी आपसे सिम डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी मांगेगा आप उन्हें जरूरी डॉक्यूमेंट देने के बाद आपका सिम कुछ घंटे में बंद हो जाएगा ।

अब हम आपको तीसरे तरीके में यह बताएंगे कि आप अपना सिम पूरी तरीके से खराब कैसे करें तो अगर आप अपना सिम पूरी तरीके से खराब करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने सिम कार्ड को अपने मोबाइल फोन से बाहर निकाल लीजिए तथा उसकी दो टुकड़ों में तोड़ दीजिए इससे आपका सिम कार्ड खराब हो जाएगा|

पुराना नंबर वापस कैसे पाए ?

बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपना पुराना नंबर खोना नहीं चाहते क्योंकि हमारे बहुत से क्लाइंट और रिश्तेदारों के पास वही नंबर होता है चाहे आपने वह सिम ब्लॉक क्यों ना करवा दिया हो फिर भी आप उसे नंबर को दोबारा वापस पा सकते हैं ।

इसके लिए बस आपको इतना करना है कि आपको अपने सिम ऑपरेटर के नजदीकी सर्विस सेंटर जाना है तथा साथ में आपको वही डॉक्यूमेंट , फोटो आईडी लेकर जाना है जिस पर सिम रजिस्टर है ।

जब पूरी तरीके से यह प्रमाणित हो जाएगा कि वह नंबर आपका ही है तब आपको इस नंबर पर नया सिम दे दिया जाता है ।

FAQs – Sim Kharab Kaise Kare

क्या सिम खराब हो सकता है?

सिम कार्ड पानी मे गिरने , गर्मी , जंग , बिजली जैसे विभिन्न कारकों के कारण खराब हो जाते हैं । क्षतिग्रस्त सिम कार्ड के परिणाम स्वरूप Call की खराब ध्वनि , संदेशों में देरी , सही से कॉल पर बात ना हो पाना इत्यादि समस्याएं देखने को मिलती हैं |

सिम कार्ड खो जाने पर क्या करें ?

आपको अपने आधार कार्ड के साथ नजदीकी वोडाफोन आइडिया सेंटर के पास जाना होगा या फिर किसी सिम कार्ड की दुकान में जाएं और वहां आप इस नंबर का सिम वापस पा सकते हैं |

सिम कितने दिन में बंद हो जाता है

सबसे पहले तो जब आप 60 दिन तक फोन में रिचार्ज नहीं करते हैं तो आपकी सिम इन एक्टिव हो जाती है इसके बाद आपके करीब 6 से 9 महीना का वक्त दिया जाता है जिसमें आप नंबर पर रिचार्ज करके या फिर से उसे इस्तेमाल करके एक्टिव कर सकते हैं |

Conclusion – Sim Kharab Kaise Kare

दोस्तों आज आपको हमारे इस पोस्ट में या पता चल गया होगा की Sim Kharab Kaise Kare ऐसा करना बहुत ही आसान है लेकिन बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है तो मैंने सोचा आप सभी को इस बारे में बताया जाए |

मैंने इस पोस्ट में यह भी बताया है कि पुराने नंबर से नया सिम कैसे लें यह आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होगा मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ साझा करना ना भूले ।

आशा है कि आपको Sim Kharab Kaise Kare के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये।

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply