स्वागत है आपका आज के हमारे नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट हम आपको बताने वाले हैं कि Wifi Password Kaise Pata kare के बारे में ।
क्या आप भी किसी के भी वाई-फाई का पासवर्ड पता करना चाहते हैं यदि हां, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं इस पोस्ट में हम आपको ऐसी सीक्रेट ट्रिक बताएंगे जिसकी सहायता से आप सेव्ड वाई-फाई का पासवर्ड भी आसानी से पता कर सकते हैं ।
इस्मे सबसे पहले हम ये जानेगे कि किसी भी एंड्रॉयड फोन से वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करें? तो चलिये सुरु करते है|
Wifi Password Kaise Pata kare
किसी भी एंड्रॉयड फोन से वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करें? अगर आपके पास भी एंड्रॉयड फोन है और आप एंड्रॉयड फोन से वाई-फाई का पासवर्ड पता करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए स्टेप्स को पढ़ना होगा –
- दोस्तों यदि किसी भी एंड्रॉयड फोन से वाई-फाई का पासवर्ड पता करना है तो सबसे पहले आपको अपने फोन सेटिंग को ओपन कर लेना होगा ।
- फोन सेटिंग को ओपन करने के बाद आपके सामने नेटवर्क एंड इंटरनेट का ऑप्शन दिखाई देगा,उसे ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- नेटवर्क एंड इंटरनेट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकोWi-Fi पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपको Saved Network का ऑप्शन दिखाई देगा , उस नेटवर्क पर क्लिक करें ।
- Saved Network नेटवर्क को क्लिक करने के बाद भी उसे नेटवर्क के अंदर सभी प्रकार के वाई-फाई दिखाई देंगे अब आप जिस भी वाई-फाई का पासवर्ड पता करना चाहते हैं के ऊपर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने ही राइट साइड में शेयर बटन दिखाई देगा, उस शेयर बटन पर क्लिक कर दें ।
शेयर बटन पर क्लिक करने के बाद उस वाई-फाई का क्यूआर कोड के साथ-साथ उसका पासवर्ड भी दिखाई देगा ।
आईफोन से Wifi Password Kaise Pata kare ?
अब यदि आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं और आईफोन से आप भी वाई-फाई का पासवर्ड पता करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को लास्ट तक अवश्य पढ़े –
- आईफोन से वाई-फाई का पासवर्ड पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आईफोन की सेटिंग को ओपन कर लेना है ।
- आईफोन की सेटिंग ओपन करने के बाद वाई-फाई ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- वाई-फाई ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत कनेक्ट हुए नेटवर्क दिखाई देंगे अब आप जिस भी वाई-फाई का पासवर्ड को पता करना चाहते हैं उसके आगे Eye Icon पर क्लिक करें ।
- अब जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद आपको अपना स्क्रीन लॉक डालना होगा, आप फेस आईडी का भी प्रयोग कर सकते हैं ।
अब आपके सामने पासवर्ड वाले बॉक्स में उस सेव्ड वाई-फाई का पासवर्ड दिखाई देने लगेगा ।
कंप्यूटर लैपटॉप से Wifi Password Kaise Pata Kare ?
अब हम जानेंगे कि कंप्यूटर लैपटॉप से वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करें दोस्तों यदि आपको भी कंप्यूटर लैपटॉप से वाई-फाई का पासवर्ड पता करना है तो हमारे नीचे दिए गए स्टेप्स को लास्ट तक अवश्य पड़े ।
- सबसे पहले तो आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर Window+R बटन को प्रेस करना होगा, एक साथ प्रेस करने के बाद इंटर को दबा देना होगा ।
- आपके सामने एक पॉप अप आएगा जिसमें सर्च बॉक्स में आपको सीएमडी लिखकर इंटर कर देना हैं ।
- अब आपके सामने कंप्यूटर लैपटॉप में ऐसा करने से Command Prompt ओपन हो जाएगा ।
- अब आपको कमांड प्रॉन्प्ट में netsh wlan show profilel लिखना होगा इतना लिखने के बाद इंटर प्रेस कर देना होगा ।
- अब आप जैसे ही आप इंटर बटन दबाएंगे आपके कंप्यूटर लैपटॉप के सभी सेव्ड नेटवर्क दिखाई देने लगेंगे ।
- उसके बाद आपको फिर से NETSH WLAN SHOW PROFILE ABC KEY=CLEAR कमांड लिखना होगा, आप यहा से कॉपी भी कर सकते हैं ।
- परंतु आपको एक बात ध्यान में रखना होगा जैसे की ABC KEY में ABC की जगह पर आपको उस सेव्ड वाई-फाई का नाम डालना होगा जिसका पासवर्ड आप पता करना चाहते हैं उसके बाद इंटर कर देना होगा ।
जैसे ही आप इंटर प्रेस करते हैं उसके बाद ही आपके सामने इस कनेक्ट वाई-फाई का पासवर्ड आ जाएगा।
Also Read
- Best wifi Router With Sim Card Slot In India
- Best Wifi Router Stand ॥ WiFi Router Holder Wooden Wall Shelves
- Best Mini UPS For Wifi Router
मैकबुक से Wifi Password Kaise Pata Kare ?
दोस्तों यदि आपको भी मैकबुक से वाई-फाई का पासवर्ड पता करना है और अभी मैकबुक से वाई-फाई का पासवर्ड पता करना चाहते हैं तो आप दिए गए स्टेप्स को लास्ट तक अवश्य पढ़े ।
- सबसे पहले तो आपको अपने मैकबुक के अंदर वाई-फाई में जाकर वाई-फाई की सेटिंग में जाना होगा ।
- उसके बाद आपको यहां पर वह सभी नेटवर्क दिखाई देने लगेंगे जो कि आपका मैकबुक पर सेव्ड है, इनमें से आप जिस भी वाई-फाई के पासवर्ड के बारे में पता करना चाहते हैं उसके आगे दिए गए Three Dots पर क्लिक कर दें ।
- उसके बाद आपके सामने काफी सारे ऑप्शन खुल जाएंगे अब आपको “Copy Password” पर क्लिक करना है ।
- वाई-फाई का पासवर्ड कॉपी हो चुका है, आप इस पासवर्ड वाले बॉक्स में पेस्ट करे तथा उस वाई-फाई के साथ कनेक्ट हो जाएंगे ।
Some FAQ About Wifi Password Kaise Pata Kare ?
क्या कोई ऐसा App है जो Wi-Fi दिखा सकता है?
WiFi Password Viewer एक ऐसा App है जो आपको उन Wi-Fi नेटवर्क के पासवर्ड देखने देता है जिनसे आप पहले जुड़े हुए हैं, साथ ही उस Network के पासवर्ड भी देख सकते हैं जिससे आप वर्तमान में जुड़े हुए हैं।
Wi-Fi का मालिक कौन है?
सीधे शब्दों में कहें तो Wi-Fi का मालिक वह व्यक्ति होता है जो internet Bill का भुगतान करता है और यहि मालिक भी होता है ।
Conclusion – Wifi Password Kaise Pata Kare
आज इस पोस्ट में हमने आपको बताने की कोशिश की है कि आप Wi-fi पासवर्ड कैसे पता करें? अगर आप भी Wi-fi का पासवर्ड पता करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें तथा अगर यह पोस्ट आपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर अवश्य करें ।
आशा है कि आपको Wifi Password Kaise Pata Kare के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!