33 Amazing Facts about Apple company in Hindi

  • Post author:
  • Post published:25/02/2023
  • Post category:News
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:03/03/2023

33 Amazing Facts about Apple company in Hindi अपनी बेहतरीन टेक्नोलॉजी के लिए पूरी दुनिया में जानी-मानी कंपनी है.एप्पल समय-समय पर नई नई टेक्नोलॉजी लाती रहती है जैसे कि iPad और iPhone जैसी चीजें बनाने के लिए पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध है|

शुरुआती दिनों में एप्पल कंपनी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था उसके बाद Apple Company ने कड़ी मेहनत के साथ अपनी लोकप्रियता हासिल की और हर आदमी तक अपने product की पहचान छाप दी जैसे कि iPhone और iPad आज के इस लेख में हम आपको Apple Company के जुड़े दिलचस्प और interesting facts बताएंगे|

33 Amazing Facts about Apple company in Hindi

1. एप्पल कंपनी की शुरुआत करने के लिए Steve Jobs ने अपनी Volkswagen Bus बेच दी और अपने दोस्त Steve Wozniak के साथ इस कंपनी की शुरुआत की.

2. एप्पल कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल यानी मूर्ख दिवस के दिन 1976 में गई थी.

3. वही अगर एप्पल के सबसे पहले computer की बात की जाए तो इसमें moniter, keyboard या केस शामिल नहीं था यह इकट्ठे सर्किट बोर्ड की तरह था।

33 Amazing Facts about Apple company in Hindi
33 Amazing Facts about Apple company in Hindi

4. एप्पल कंपनी की जब स्थापना की गई थी तो उस समय उसके logo में न्यूटन की तस्वीर थी. इतना ही नहीं एप्पल ने अपने प्रोडक्ट में Newton का नाम भी लिखा हुआ था. iPhone आने से पहले तक कंपनी इसी प्रोडक्ट के गुण गाए करती थी लेकिन जैसे ही एप्पल में iphone आया है एप्पल और न्यूटन का रिश्ता वही खत्म हो गया.

5. आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि Apple Company में नौकरी करने वालों हर तीसरा आदमी अपने भारत देश का है.

6. आपको यह विश्वास नहीं होगा कि Steve Jobs जो कंपनी के फाउंडर भी है लेकिन उन्हें 1985 में कंपनी से बेदखल कर दिया गया था जिसके बाद 1996 में एप्पल कंपनी में दुबारा वापसी हुई.

7. स्टीव जॉब्स ने 1985 में NeXT कंपनी की स्थापना की और जिसे बाद में NeXT एप्पल कंपनी के अंदर काम करने लगा.

8. Steve Jobs एप्पल कंपनी में अपने आखिरी 15 साल तक सैलरी की रूप में 1 डॉलर ही लिया था इसके बावजूद Jobs की कुल पूजी 7 बिलियन डॉलर से ज्यादा थी. Steve कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर थे.

9. एप्पल ने सबसे पहले एक Digital Camera बनाया था.

33 Amazing Facts about Apple company in Hindi
33 Amazing Facts about Apple company in Hindi

10. पूरी दुनिया में लगभग एप्पल के 100000 कर्मचारी है एप्पल हार्डवेयर की कर्मचारी हर साले 125,000 dollar तक कमाते है. एप्पल कंपनी 1 मिनट में 300,000 dollar कमाती है.

11. एप्पल के App को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाता है. Apple Store से लगभग 25 billion से ज्यादा अब तक App डाउनलोड हो चुके है.

12. Apple App Store में 60% से ज्यादा ऐसे भी ऐप है जो आज तक डाउनलोड नहीं किए गए हैं.

13. स्टीव जॉब्स बौद्ध धर्म को मानते थे.

14. एप्पल कंपनी CEO Tim Cook के बारे में के बात बहुत ही प्रसिद्ध है अगर आप एप्पल के कर्मचारी है तो CooK की तरफ से E-Mail के लिए सुबह 4:30 बजे तैयार रहिए. CooK अपने कर्मचारियों को 4:30 बजे ही e-Mail करते हैं जो Tim Cook की एक रोचक बात है.

15. अकेले एप्पल कंपनी के दम पर ही steve jobs 25 साल की age में करोड़पति बन गए थे.

16. अगर आप iphone मोबाइल को दिन में एक बार पूरा charge कर लेते हैं तो यह एक साल में सिर्फ 0.25 dollar तक की बिजली खपत करता है.

17. एप्पल कर्मचारियों को स्टीव जॉब्स ने मुफ्त में iphone दिया था.

18. अगर आप एप्पल कंप्यूटर के नजदीक धूम्रपान करते हैं तो ऐसा करने से इसकी warranty खत्म हो जाती है|

19. एप्पल दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है जो 3 trillion dollar की कंपनी बन गई है.

20. यदि आप iTunes का इस्तेमाल करते हैं तो आप पहले से ही परमाणु हथियार बनाने के लिए एप्पल के उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करने के लिए Agree या सहमत हैं.

21. iPod के निर्माता ने सबसे पहले अपना सुझाव Philips और RealNetNetworks को दिया था लेकिन यह कंपनियां iPod की capability नहीं समझ पाई जिसकी बाद एप्पल ने iPod को तैयार किया.

22. आप सभी को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि Apple IPAD’S का retina display वास्तव में Samsung द्वारा बनाया गया है.

23. भले ही फल एक अमेरिकी कंपनी है लेकिन 61% कंपनी का profit बाहरी देशों होता है या एक तिहाई profit एप्पल का बाहरी देशों से होता है.

24. एप्पल 2012 नीति कैसा का नाम करके दिखाया की जिसे जानकर आप सभी हैरान हो जाएंगे की इन्होने 2012 में 40 मिलियन से ज्यादा iphone बेचा गया था जिसका औसत करीब 110000 iPhone प्रति दिन बेच आ गया था b। यानी आईफोन प्रति घंटे के औसत के हिसाब। से 4,583 iPhone बचे गए थे , 76 आईफोन per minute और 1.26 आईफोन per second. एप्पल के iPhone दुनिया भर के 90 देशों में बेचे जाते हैं।

25. 2014 में एप्पल ने एक नया मुकाम हासिल किया इन्होंने पहले तिहाई में इतनी सारे रुपए कमा लिए थे जो Google, Facebook & Amazon की कमाई कोई लेकर भी पूरा नहीं हो पा रहा था.

26. एप्पल कंपनी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात लगाया जा सकता है कि iPhone 6 लेने के लिए जापान में एक आदमी 7 महीने तक लाइनें लगा रहा.

27. जब Steve Jobs को Apple iPod का पहला दिखाए गया तो इन्होंने इसे एक्वेरियम यानी पानी में डाल दिया और Air Bubbles की मदद से यह दिखाने की कोशिश की इसमें और भी खाली जगह जिससे Apple iPod को और भी छोटा बनाया जा सकता है.

28. आप बंदूक की गोली से भी बच सकते हैं Apple Macbook की मदद से क्योंकि यह Bullet Proof होती हैं.

29. 1997 में Apple Company का काफी नुकसान हो गया था तो उस समय Bill Gates ने 150 मिलियन डॉलर एप्पल कंपनी में invest किए थे.

30. एप्पल के फोन ना केवल देखने में शानदार होते हैं साथ में वह अपने customer की प्राइवेसी काफी ध्यान रखते हैं यही कारण है कि एप्पल फ़ोन काफ़ी ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं. क्योंकि इन्होंने काफी सख्त नियम कस्टमर की प्राइवेसी को लेकर बनाया है. एक बार की बात है जब भी FBI ने एक आतंकवादी iPhone की जानकारी एप्पल कंपनी से मांगी तो उन्होंने जानकारी देने से साफ मना कर दिया था

31. आज के समय में Apple दुनिया की सबसे ज्यादा मूल्यवान ( Valuable ) कंपनी बन गई है. जिसकी market में कीमत ( value ) 612 billion dollars यानि की 41 लाख करोड़ रूपए के करीब.

32. स्टीव जॉब्स को जब apple कंपनी से 1985 में निकाल दिया गया था तो उन्होंने हार नहीं मानी और टेक्नोलॉजी के sector में काम करते रहे और 9 साल बाद फिर से कंपनी में वापसी की.

33. जब आप एप्पल iphone के विज्ञापन को देखेंगे तो उसमें हमेशा 9:41 AM का ही समय दिखाई देता है ऐसा इसलिए है क्योंकि इसी समय पर पहला iphone लॉन्चर किया गया था|

Also Read

Conclusion – 33 Amazing Facts about Apple company in Hindi

आशा करता हूं आप सभी को Apple company एप्पल कंपनी से जुड़ी रोचक बातें और 33 Amazing Facts about Apple company in Hindi अच्छा लगा होगा. इसे अपने दोस्त रिश्तेदारों जान पहचान के लोगों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी जानकारी मिल सके कि एप्पल कंपनी के बारे में आर्टिकल पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply